राज्य सरकारों के साथ ही केंद्र सरकार भी समय समय पर अपने विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगता रहता है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार निर्धारित की जाती है। इसके साथ ही कई संस्थान जैसे UPSC,SSC, India Post जैसे संस्थान भी उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले। उसके बाद ही आवेदन करें। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने मध्य प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 6 महीने के एक सर्टिफिकेट कोर्स के लिए की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NHM MP CHO भर्ती 2021 के  31 मई 2021 तक SAMS की वेबसाइट – sams.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। NHM MP CHO 2021 से जुड़ी सभी जानकारी आपको यहां प्राप्त होगी। समग्र शिक्षा अभियान (SSA) गुजरात ने अपनी वेबसाइट ssagujarat.org/ पर स्कूल शिक्षक के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएसए गुजरात Teacher Recruitment 2021 के लिए 20 मई से 31 मई 2021 तक एसएसए गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट – ssarms.gipl.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

14:02 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य व्यक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है।

13:46 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: यूजीसी में आवेदन के लिए पात्रता

कंसल्टेंट (इंटरनेशनल कोऑपरेशन)

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में विशेषज्ञता के साथ राजनीति विज्ञान में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार को कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना चाहिए.

कंसल्टेंट (NEP)

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से शिक्षा में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री और शिक्षा में नेट, कंप्यूटर एप्लीकेशन में दक्षता होनी चाहिए.

13:03 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) भर्ती 2021

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और एनईपी में कंसल्टेंट के 02 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है।

12:18 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य आवेदक डीआरडीओ- रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) नौकरी अधिसूचना 2021 को निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 14 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

11:33 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DRDO

जूनियर रिसर्च फेलो (मेकेनिकल इंजीनियरिंग)

वैलिड गेट स्कोर के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech या प्रथम श्रेणी के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में M.E/M.Tech.

जूनियर रिसर्च फेलो (एयरोनॉटिकल/एयरोस्पेस)

वैलिड गेट स्कोर के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech या प्रथम श्रेणी के साथ एयरोनॉटिकल/एयरोस्पेस में M.E/M.Tech.

10:23 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DRDO में इन पदों पर होनी है भर्ती

जूनियर रिसर्च फेलो  (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) 07 पद

जूनियर रिसर्च फेलो (एयरोनॉटिकल /एयरोस्पेस) 03 पद

09:50 (IST)25 May 2021
DRDO- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी (DRDL) भर्ती 2021

DRDO- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी (DRDL) ने 10 जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक डीआरडीओ- रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 14 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

08:57 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PGCIL पावरग्रिड डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार 24 मई से 15 जून 2021 तक https://www.powergridindia.com पर लॉग इन करके पावरग्रिड वेबसाइट के करियर सेक्शन के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

08:31 (IST)25 May 2021
PGCIL पावरग्रिड डिप्लोमा ट्रेनी पदों के लिए चयन मानदंड

चयन केवल लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा दिल्ली, जयपुर (राजस्थान) और देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित की जाएगी.

07:40 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PGCIL पावरग्रिड डिप्लोमा ट्रेनी आयु सीमा

सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए 1.27 वर्ष

ओबीसी (एनसीएल) के लिए 2.30 वर्ष

एससी / एसटी  के लिए 3.32 वर्ष

07:12 (IST)25 May 2021
PGCIL पावरग्रिड डिप्लोमा ट्रेनी पदों के लिए पात्रता मानदंड

डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल) -किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल (पॉवर /इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/पॉवर सिस्टम इंजीनियरिंग/पॉवर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में फुल टाइम रेगुलर 3 वर्षीय डिप्लोमा.

06:52 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PGCIL पावरग्रिड रिक्ति विवरण

1.डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) - 30

2.डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल) - 5

PGCIL पावरग्रिड डिप्लोमा ट्रेनी वेतन:

1.प्रशिक्षण अवधि के दौरान स्टाईपेंड - रु. 27500//- माह.

06:30 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PGCIL पावरग्रिड आवेदन के लिए जरूरी तारीखें

1.आवेदन जमा करने और आवेदन शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की प्रारंभिक तिथि -  24 मई 2021 (सुबह 10:00 बजे)
2.ऑनलाइनआवेदनजमा करने और आवेदन शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि - 15 जून 2021 (23:59 बजे)
3. लिखित परीक्षा की तिथि (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) - वेबसाइट पर अलग से अधिसूचित की जाएगी.

06:13 (IST)25 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PGCIL पावरग्रिड भर्ती 2021 अधिसूचना

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), बिजली मंत्रालय के तहत एक महारत्न पीएसयू, ने उत्तरी क्षेत्र ट्रांसमिशन सिस्टम- I के लिए डिप्लोमा ट्रेनी की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है.पात्र और इच्छुक उम्मीदवार पावरग्रिड नॉर्दर्न भर्ती 2021 के लिए 24 मई से 15 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट powergridindia.com पर आवेदन कर सकते हैं।

22:44 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारतीय सेना में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने केलिए उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री में न्यूनतम 55% कुल अंक (स्नातक के बाद तीन साल का पेशेवर या 10 + 2 परीक्षा के पांच साल बाद)। उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट के साथ एक वकील के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होना चाहिए। 

21:42 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारतीय सेना में रिक्त पदों का विवरण

JAG 2021 कोर्स के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। Indian Army द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों कि कुल संख्या 8 है। इनमें से 6 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

21:39 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारतीय सेना में रिक्त पदों का विवरण

JAG 2021 कोर्स के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। Indian Army द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों कि कुल संख्या 8 है। इनमें से 6 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

20:59 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारतीय सेना में नौकरी का मौका

भारतीय सेना (Indian Army) ने 22 मई से 28 मई 2021 के रोजगार समाचार पत्र में JAG Entry Scheme 27th Course (Oct 2021) (अक्टूबर 2021), लघु सेवा आयोग (NT) पाठ्यक्रम के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार Indian Army JAG 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 06 मई से 04 जून 2021 तक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

20:45 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में इंटरव्यू का समय

उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश में डीन अकादमिक / सहायक डीन (शिक्षाविद) के कार्यालय में 31 मई, 2021 (सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच) इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

20:14 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड - II) - मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग या सामान्य नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा के साथ न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो साल के अनुभव के साथ अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता।, 
टेक्निकल असिस्टेंट - मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी, 
फार्मासिस्ट - फार्मेसी में डिप्लोमा, 
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) - कंप्यूटर ज्ञान के साथ 12 वीं कक्षा पास, 
हॉस्पिटल अटेंडेंट- मैट्रिक (10वीं पास)
हाउसकीपिंग स्टाफ - 8वीं पास, 
जूनियर रेजिडेंट - एमबीबीएस/ एमएससी बायोकेमिस्ट्री/ एमएससी, 
सीनियर रेजिडेंट- पोस्ट ग्रेजुएट (एमबीबीएस के बाद)/पीएचडी माइक्रोबायोलॉजी/पीएचडी बायोकेमिस्ट्री, 
शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

19:49 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS के रिक्त पद

नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड- II) - 300 पद, 
तकनीकी सहायक - 40, 
फार्मासिस्ट - 15, 
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) - 20, 
हॉस्पिटल अटेंडेंट मैट्रिक (10वीं पास) - 100, 
हाउसकीपिंग स्टाफ - 100, 
जूनियर रेजिडेंट - 100 पद, 
तकनीकी सहायक - 40 पद, 
असिस्टेंट प्रोफेसर/सीनियर रेजिडेंट/ स्पेशलिस्ट- 100 पद

19:15 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में कई पदों पर मौका

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), ऋषिकेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर एक नया नोटिस अपलोड किया है। नोटिस के मुताबिक, एम्स नर्सिंग ऑफिसर, हाउसकीपिंग स्टाफ, हॉस्पिटल अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), फार्मासिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर/सीनियर रेजिडेंट/स्पेशलिस्ट और जूनियर रेजिडेंट सहित विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित कर रहा है।

18:42 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SSSB Punjab में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है।  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पदों के लिए  31 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

18:13 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SSSB Punjab में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

वार्डेन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास पंजाबी के साथ 10 वीं तक अनिवार्य या ऐच्छिक विषयों में से एक या पंजाबी भाषा में किसी भी अन्य समकक्ष परीक्षा के रूप में उत्तीर्ण किया गया था।  मैट्रन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12 वीं पास पंजाबी के साथ 10 वीं तक अनिवार्य या ऐच्छिक विषयों में से एक या पंजाबी भाषा में किसी अन्य समकक्ष परीक्षा के रूप में उत्तीर्ण किया गया हो। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानाकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

18:13 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SSSB Punjab में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

वार्डेन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास पंजाबी के साथ 10 वीं तक अनिवार्य या ऐच्छिक विषयों में से एक या पंजाबी भाषा में किसी भी अन्य समकक्ष परीक्षा के रूप में उत्तीर्ण किया गया था।  मैट्रन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12 वीं पास पंजाबी के साथ 10 वीं तक अनिवार्य या ऐच्छिक विषयों में से एक या पंजाबी भाषा में किसी अन्य समकक्ष परीक्षा के रूप में उत्तीर्ण किया गया हो। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानाकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

17:50 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मैट्रन के रिक्त पद

मैट्रन के रिक्त पदों की कुल संख्या 32 है।
सामान्य - 13 पद, 
आर्थिक कमजोर वर्ग - 3 पोस्ट, 
अनुसूचित जाति (M & B) - 3 पद, 
अनुसूचित जाति (आर एंड ओ) - 3 पद, 
पिछड़ा वर्ग - 4 पद, 
भूतपूर्व सैनिक (सामान्य) - 3 पद

17:15 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SSSB Punjab में रिक्त पदों का विवरण

वार्डन (केवल पुरुष के लिए) के रिक्त पदों की संख्या 815 हैं। 
सामान्य - 352 पद, 
आर्थिक कमजोर वर्ग। - 82 पोस्ट, 
अनुसूचित जाति (M & B) - 82 पद, 
अनुसूचित जाति (आर एंड ओ) - 81 पद, 
पिछड़ा वर्ग - 80 पद, 
भूतपूर्व सैनिक (सामान्य) - 57 पद, 
भूतपूर्व सैनिक (SC-M & B) - 16 पद, 
भूतपूर्व सैनिक (SC-R & O) - 16 पद, 
भूतपूर्व सैनिक (बीसी) - 17 पद, 
स्पोर्ट्स(सामान्य) - 16 पद, 
स्पोर्ट्स (SC-MTB) - 4 पद, 
स्पोर्ट्स (SC-R & O) - 4 पद, 
स्वतंत्रता सेनानी - 8 पद

16:51 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (SSSB Punjab) में हो रहीं है भर्तियां

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (SSSB Punjab) ने पंजाब पुलिस जेल विभाग के लिए वार्डन और मैट्रन के पद के लिए भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PSSSB Punjab Recruitment 2021 के लिए 10 मई से 31 मई 2021 तक PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। PSSSB आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 02 जून, 2021 है। कुल 847 रिक्तियां अधिसूचित हैं जिनमें से 815 वार्डन (केवल पुरुष के लिए) और 32 मैट्रन के पद के लिए हैं (केवल महिला के लिए) हैं।

16:18 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA) में आवेदन करने कीं अंतिम तिथि

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 07 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट accountgoa.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

15:52 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA) में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

15:19 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DOA में आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

अकाउंट्स क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मन्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास या एआईसीटीई अप्रूव  डिप्लोमा टेक्निकल एजुकेशन । कंप्यूटर मैनेजमैंट / एप्लिकेशन में 6 महीने का डिप्लोमा और कोंकणी का ज्ञान होना चाहिए। लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों पर आवेजन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास या AICTE अप्रूव  डिप्लोमा टेक्निकल एजुकेशन । 30 wpm की टाइपिंग स्पीड के साथ कंप्यूटर एप्लिकेशन / ऑपरेशंस का ज्ञान। कोंकणी का ज्ञान होना चाहिए। मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास। कोंकणी का ज्ञान होना आवश्यक है।

14:59 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA) में रिक्त पदों का विवरण

डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA) में अकाउंट क्लर्क के रिक्त पदों की संख्या 43 है। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 01, एसटी - 05, ओबीसी - 11 EWS - 04, स्पोर्ट्सपर्सन - 02 अनारक्षित (यूआर) - 20 पद रिक्त हैं। लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के कुल 40 पद खाली है। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 01, ST - 04, SC - 02, ओबीसी - 10, EWS - 04, स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) - 02 के बच्चे, स्पोर्ट्सपर्सन - 03, भूतपूर्व सैनिक (पूर्व एसएम) - 03  और अनारक्षित (यूआर) - 11 पद रिक्त हैं।  मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 29 पद रिक्त हैं। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 02, ओबीसी - 12, EWS - 02, स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) - 02 के बच्चे, स्पोर्ट्सपर्सन - 02 और अनारक्षित (UR) - 09 पद रिक्त हैं।

14:34 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग में कई पद हैं खाली

डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA), गोवा सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिंक 07 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट accountgoa.gov.in पर उपलब्ध रहेगा।

14:06 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

मेडिकल उम्मीदवारों के लिए (सीनियर रेजिडेंट्स): पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री रखने वाले उम्मीदवार. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान / या समकक्ष योग्यता से संबंधित विषय में एमडी / एमएस / एमडीएस / डीएनबी.

गेरिएट्रिक मेडिसिन के पद के लिए: पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री रखने वाले उम्मीदवार. जेरियाट्रिक मेडिसिन में एमडी/डीएनबी ऐसा न करने पर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मेडिसिन में एमडी/डीएनबी/अथवा उसके समकक्ष योग्यता.

इमरजेंसी मेडिसिन और कैजुअल्टी के पद के लिए: स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री रखने वाले उम्मीदवार। एमडी / मेडिसिन) या एमडी (इमरजेंसी मेडिसिन) या एमडी (जराचिकित्सा मेडिसिन) या एमडी (एनेस्थीसिया) या एमडी (पल्मोनरी मेडिसिन) या समकक्ष योग्यता.

13:41 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स में भर्ती के लिए जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 11 मई 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 मई 2021

परीक्षा तिथि: बाद में सूचित किया जाएगा.

परीक्षा शहर: भारत में 4 मेट्रो शहर (दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई)

एम्स भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:

सीनियर रेजिडेंट / सीनियर डेमोंसट्रेटर - 416 पद

13:14 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS भर्ती 2021

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने  सीनियर रेजिडेंट्स /सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के पद पर भर्ती के लिए जुलाई 2021 सत्र के लिए एक अधिसूचना जारी किया है.इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 मई 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड  से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:02 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: नएमडीसी अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन ईमेल- bld5hrd@nmdc.co.in पर 15 जून 2021 तक या उससे पहले भेज सकते हैं।

11:32 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एनएमडीसी अप्रेंटिस भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

ग्रेजुएट अप्रेंटिस - सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और माइनिंग इंजीनियरिंग में चार साल की डिग्री.

टेक्नीशियन अप्रेंटिस - मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और टेली कम्यूटेशन, माइनिंग,

मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन में तीन साल का डिप्लोमा.

प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (PASAA) - नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग इन कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट.

11:00 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एनएमडीसी अप्रेंटिस भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

ग्रेजुएट अप्रेंटिस   - 16 पद

टेक्नीशियन अप्रेंटिस - 13 पद

प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम्स एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (पासा) - 30 पद

10:36 (IST)24 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NMDC अप्रेंटिस भर्ती 2021

NMDC लिमिटेड ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।