सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। गुजरात उच्च न्यायालय (जीएचसी) ने अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड 1 के लिए एक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया है। उम्मीदवार 20 अप्रैल 2021 से गुजरात उच्च न्यायालय स्टेनो भर्ती के लिए hc-ojas.gujarat.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जीएचसी भर्ती आवेदन की आखिरी तारीख 04 मई 2021 है। अनुसंधान विभाग (DME), पंजाब ने सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला / अमृतसर में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 7 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। सैनिक स्कूल अमेठी ने एलडीसी, मैट्रन, जनरल एम्प्लोयी और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 08 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से सैनिक स्कूल अमेठी नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 10 और 17 मई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 88 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने ग्रुप-बी और सी पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार कलाक्षेत्र फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई 2021 है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    14:06 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: FSSAI भर्ती 2021

    भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने जॉइंट डायरेक्टर, सीनियर मैनेजर, सीनियर मैनेजर (आईटी) और अन्य 37 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है।

    13:42 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    सीएमपी जीडीएमओ - एमबीबीएस (एमसीआई मान्यता प्राप्त); उम्मीदवारों को एमसीआई / एमएमसी के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.

    हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउस कीपिंग असिस्टेंट - COVID हॉस्पिटल सेटअप में काम करने के अनुभव के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.

    13:21 (IST)22 Apr 2021
    वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

    जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 5 पद

    सीएमपी जीडीएमओ - 4 पद

    नर्सिंग सुपडेट (स्टाफ नर्स) - 4 पद

    लैब सुपडेट। - 1 पद

    हॉस्पिटल अटेंडेंट - 4 पद

    हाउस कीपिंग असिस्टेंट - 4 पद

    12:43 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021

    वेस्टर्न रेलवे ने जीडीएमओ, सीएमपी जीडीएमओ, नर्सिंग सुपडेट, हॉस्पिटल अटेंडेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल और 8 मई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    12:21 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पूर्वी रेलवे भर्ती 2021

    पूर्वी रेलवे ने नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 3 मई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    11:56 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 3 मई 2021 को सुबह 11 बजे CMS / मंडल रेलवे अस्पताल, पूर्वी रेलवे, आसनसोल- 713301 में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

    11:18 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 से भरे जाने हैं ये पद

    नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट - 5 पद

    लैब असिस्‍टेंट - 2 - 2 पद

    फार्मासिस्ट - 2 पद

    10:35 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पूर्वी रेलवे भर्ती 2021

    पूर्वी रेलवे ने नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 3 मई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    10:11 (IST)22 Apr 2021
    गुजरात उच्च न्यायालय स्टेनो भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 20 अप्रैल से 04 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    09:51 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गुजरात उच्च न्यायालय स्टेनो आयु सीमा

    आवेदन करने वाला अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    गुजरात उच्च न्यायालय स्टेनो पदों के लिए चयन प्रक्रिया:

    चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:

    विज्ञान/ कौशलपरीक्षण - 70 अंक
    लिखितपरीक्षा(ऑब्जेक्टिव टाइप MCQs) - 30 अंक
    स्टेनोग्राफी / स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त एग्रीगेट मार्क्स के आधार पर चयन सूची और प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी.

    09:26 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गुजरात उच्च न्यायालय स्टेनो पात्रता मानदंड

    मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट।
    अंग्रेजीशॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति / गुजराती शॉर्ट हैंड में 90 शब्द प्रति मिनट की गति।
    कंप्यूटरकाज्ञान, उम्मीदवार के पास कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

    09:04 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गुजरात उच्च न्यायालय स्टेनो वेतन

    अंग्रेजी स्टेनोग्राफी - रु .9,900 1,26,600 / प्लस सामान्य भत्ते.

    गुजराती स्टेनोग्राफर- रु .44,900 1,42,400 / - का मैट्रिक्स, साथ ही सामान्य भत्ते

    08:37 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गुजरात उच्च न्यायालय में इन पदों पर होनी हैं भर्ती

    गुजराती स्टेनोग्राफी ग्रेड 1

    अंग्रेजी स्टेनोग्राफी ग्रेड 2 - 9 पद

    1. सामान्य- 3 पद
    2.ST - 3 पद
    3.SEBC - 3 पद

    08:16 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गुजरात उच्च न्यायालय में आवेदन के लिए जरूरी तारीखें

    आवेदन शुरूहोने की तिथि - 20 अप्रैल 2021
    आवेदनकीअंतिम तिथि - 04 मई 2021
    इंग्लिशस्टेनोग्राफीटेस्ट / स्किल टेस्ट - 27 जून 2021 (प्रथम सत्र)
    इंग्लिश स्टेनो लिखित परीक्षा (ऑब्रजेक्टिव टाइप - MCQs) - 21 जून 2021 (द्वितीय सत्र)
    गुजराती स्टेनोग्राफी टेस्ट / स्किल टेस्ट - 11 जुलाई 2021

    08:02 (IST)22 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गुजरात उच्च न्यायालय भर्ती 2021 अधिसूचना

    गुजरात उच्च न्यायालय (जीएचसी) ने अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड 1 के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है.पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2021 से गुजरात उच्च न्यायालय स्टेनो भर्ती के लिए  hc-ojas.gujarat.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जीएचसी भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 04 मई 2021 है।

    22:15 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ईस्टर्न कोल लिमिटेड में इन पदों पर करें आवेदन

    मेडिकल एग्जीक्यूटिव के कुल 75 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को पद पर आवेदन करने से पहले इस भर्ती अधिसूचना के माध्यम से जाने की सलाह दी जाती है।

    21:38 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ईस्टर्न कोल लिमिटेड भर्ती 2021

    ईस्टर्न कोल लिमिटेड (ECL) ने मेडिकल एक्जीक्यूटिव्स के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. संबंधित विषय में आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन ऑफलाइन मोड  से आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 है।

    21:12 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2021 है।

    17:47 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स जोधपुर में आवेदन के लिए पात्रता

    1. भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 के अनुसूची I या II या भाग IIकी तीसरी अनुसूची  में शामिल मेडिकल योग्यता (तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल योग्यता रखने वाले व्यक्ति भी धारा 13 में निर्दिष्ट शर्त को पूरा करें) 
    2. संबंधित अनुशासन / विषय में एमडी / एमएस या किसी मान्यता प्राप्त योग्यता समकक्ष योग्यता.

    17:24 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स जोधपुर में इन पदों पर होनी है भर्ती

    प्रोफेसर 32 पद
    एडिशनल प्रोफेसर 10 पद
    एसोसिएट प्रोफेसर 30 पद
    असिस्टेंट प्रोफेसर 14 पद

    14:30 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS जोधपुर भर्ती 2021

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जोधपुर ने ग्रुप ए के 86 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अउम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2021 है.

    14:03 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कलाक्षेत्र फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है.

    13:46 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कलाक्षेत्र फाउंडेशन भर्ती 2021

    कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने ग्रुप-बी और सी पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कलाक्षेत्र फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है।

    13:27 (IST)21 Apr 2021
    PSSSB फिशरी ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पर केवल 19 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021 (शाम 5:00 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    PSSSB फिशरी ऑफिसर भर्ती 2021 आवेदन शुल्क:

    सामान्य- रु. 1000 / -

    एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: रु. 250 / -

    भूतपूर्व सैनिक और आश्रित: रु. 200 / -

    पीडब्ल्यूडी: रु. 500 / -

    12:58 (IST)21 Apr 2021
    PSSSB फिशरी ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए पात्रता

    आयु सीमा - 18 से 37 वर्ष (आरक्षित मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    PSSSB फिशरी ऑफिसर भर्ती 2021 चयन मानदंड:

    चयन  लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

    PSSSB फिशरी ऑफिसर भर्ती 2021 वेतन - रु. 35,400 / -

    12:28 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB फिशरी ऑफिसर भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से फिशरी साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से साइंस से जूलॉजी के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए,किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंतर्देशीय मत्स्य पालन में डिप्लोमा होना चाहिए.

    11:57 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB फिशरी ऑफिसर भर्ती 2021

    पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने 27 फिशरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 19 अप्रैल से 10 मई 2021, शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रता, चयन, शैक्षिक योग्यता और अन्य विवरणों को जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    11:20 (IST)21 Apr 2021
    DME पंजाब भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र अनुसंधान एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, पंजाब, चिकित्सा शिक्षा, भवन, सेक्टर 69, मोहाली के पते पर  7 मई 2021 तक नवीनतम जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र punjabmedicaleducation.org पर उपलब्ध हैं.

    10:54 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DME पंजाब भर्ती 2021 के लिए पद

    जीएमसी अमृतसर 93

    जीएमसी पटियाला 91

    DME पंजाब भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:

    शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पंजाब के दिशानिर्देशों के अनुसार नियमित सेवा में 2 साल पूरे होने चाहिए.

    DME पंजाब भर्ती 2021 आयु सीमा - 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    10:36 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DME पंजाब भर्ती 2021

    अनुसंधान विभाग (DME), पंजाब ने सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला / अमृतसर में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 7 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

    10:15 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    उम्मीदवार भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई 2021 है।

    09:58 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: FSSAI में सैलरी

    प्रधान प्रबंधक, संयुक्त निदेशक, वरिष्ठ प्रबंधक वेतनमान- रूपये 78800 -रूपये- 209200

    डिप्टी डायरेक्टर, मैनेजर, वेतनमान- रु .7700 -Rs 208700

    09:33 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: जॉइंट डायरेक्टर (टेक्निकल)

    किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री या बायोकेमिस्ट्री या फ़ूड टेक्नोलॉजी या फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी या फूड एंड न्यूट्रीशन या एडिबल आयल टेक्नोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी या डेयरी टेक्नोलॉजी या एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर साइंस या इंडस्ट्रियल या हॉर्टिकल्चर साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए।

    09:06 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: FSSAI में इन पदों पर होनी है भर्ती

    जॉइंट डायरेक्टर

    टेक्निकल  08 पद

    एडमिन एंड फाइनेंस 04 पद


    सीनियर मैनेजर

    जर्नलिज्म या मास कम्युनिकेशन या पब्लिक रिलेशन 01 पद

    सीनियर मैनेजर (IT) इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 01 पद

    Deputy Director

    टेक्निकल 11 पद

    एडमिन एंड फाइनेंस 06 पद

    Manager

    जर्नलिज्म या मास कम्युनिकेशन या पब्लिक हेल्थ रिलेशन. 03 पद

    मार्केटिंग 02 पद

    सोशल वर्क या सायकोलॉजी या लेबर एंड सोशल वेलफेयर  01 पद

    08:43 (IST)21 Apr 2021
    FSSAI भर्ती 2021 में आवेदन के लिए जरूरी तारीखें

    अधिसूचना की तिथि: 16 अप्रैल 2021

    आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 16 अप्रैल 2021

    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 मई 2021

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: 15 जून 2021 (टेंटेटिव)

    लिखित परीक्षा की तिथि: 20 जून 2021 (टेंटेटिव)

    FSSAI परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि: 15 अगस्त 2021

    08:26 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: FSSAI भर्ती 2021

    भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने जॉइंट डायरेक्टर, सीनियर मैनेजर, सीनियर मैनेजर (आईटी) और अन्य 37 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है.

    08:12 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वेस्टर्न रेलवे में आवेदन के लिए योग्यता

    सीएमपी जीडीएमओ - एमबीबीएस (एमसीआई मान्यता प्राप्त); उम्मीदवारों को एमसीआई / एमएमसी के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.

    हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउस कीपिंग असिस्टेंट - COVID हॉस्पिटल सेटअप में काम करने के अनुभव के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.

    08:00 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021

    जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 5 पद

    सीएमपी जीडीएमओ - 4 पद

    नर्सिंग सुपडेट (स्टाफ नर्स) - 4 पद

    लैब सुपडेट। - 1 पद

    हॉस्पिटल अटेंडेंट - 4 पद

    हाउस कीपिंग असिस्टेंट - 4 पद

    07:51 (IST)21 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021

    वेस्टर्न रेलवे ने जीडीएमओ, सीएमपी जीडीएमओ, नर्सिंग सुपडेट, हॉस्पिटल अटेंडेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल और 8 मई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    22:33 (IST)20 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSEB में आवेदन करने की अंतिम तिथि

    इच्छुक उम्मीदवार 18 मई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य मोड के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।