सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका दिया गया है। कैंडिडेट्स एक से सात जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। अंतिम रूप से फॉर्म 8 जुलाई तक जमा कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने पहले गलती की है उन्हें एक से 8 जुलाई तक संशोधन का मौका दिया गया है।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने रोजगार समाचार पत्र में विभिन्न विभागों में ग्रेड सी (अपर डिवीजन क्लर्क) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। APSSB UDC भर्ती संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 (CGL 2021) के माध्यम से इन पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार APSSB भर्ती 2021 के लिए 25 जून 2021 तक apssb.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। DRDO ने अप्रेंटिसशिप के 07 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 03 जुलाई 2021 है।

Indian Army Recruitment Rally: इस सेना भर्ती रैली के लिए 27 जून से पहले करें आवेदन, इस आधार पर होगा चयन

राष्ट्रीय सैन्य स्कूल ने अपनी वेबसाइट rashriyamilitaryschoolajmer.in पर 19 जून से 25 जून 2021 के रोजगार समाचार पत्र में हॉस्टल सुप्रिनटेन्डेंट, माली (एमटीएस), सफाईवाला (एमटीएस), वॉशरमैन, मसालची और टेबल वेटर जैसे विभिन्न ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है। उम्मीदवार रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 45 दिनों के भीतर (2 अगस्त 2021 तक) आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने अपने वेबसाइट ieupnrhm.gov.in पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 2800 पदों के लिए 2021-22 सत्र में कम्युनिटी हेल्थ में नर्सों (सीसीएचएन) के प्रशिक्षण के 06 महीने के प्रमाण पत्र के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    13:53 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दिल्ली उच्च न्यायालय एएओ भर्ती 2021

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 2021 के भाग- I और भाग- II  के लिए सामान्य सहायक लेखा अधिकारी (सिविल) परीक्षा 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से  30 जुलाई 2021 तक या इससे पहले।इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    13:45 (IST)24 Jun 2021
    IDBI भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक पात्र डॉक्टर अपना बायोडाटा साधारण डाक से 7 जुलाई 2021 तक अपर महाप्रबंधक, IDBI बैंक, 21वीं मंजिल, IDBI टॉवर, कफ परेड, कोलाबा, मुंबई 400005 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं.

    13:19 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IDBI बैंक भर्ती 2021 पात्रता

    शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से एलोपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन डिग्री में एमडी / एमबीबीएस उत्तीर्ण होना चाहिए.

    IDBI बैंक भर्ती 2021 आयु सीमा - 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    IDBI बैंक भर्ती 2021 वेतनमान: 1000 रुपये प्रति घंटा; वाहन भत्ता: रु.2000/- प्रति माह; कंपाउंडिंग शुल्क: रु.1000/- प्रति माह.

    12:46 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IDBI बैंक में करें आवेदन

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2021

    IDBI बैंक भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:

    पार्ट-टाइम बैंक मेडिकल ऑफिसर  - 4 पद

    12:23 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IDBI बैंक भर्ती 2021

    IDBI बैंक लिमिटेड ने पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ में IDBI बैंक लिमिटेड के विभिन्न औषधालयों के लिए पार्ट-टाइम बैंक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.  इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    12:21 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हिंदुस्तान शिपयार्ड पात्रता मानदंड

    डीजीएम - 15 साल के अनुभव के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग ग्रेजुएट / ग्रेजुएट
    सीनियर मैनेजर - एआईसीटीई के साथ पंजीकृत किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / नेवल आर्किटेक्चर विषयों में 50% से कम अंकों के साथ पूर्णकालिक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट. सार्वजनिक क्षेत्र में योग्यता के बाद का 12 वर्षों का अनुभव.

    11:55 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: परमानेंट एब्जोर्प्शन बेसिस पर

    1. जनरल मैनेजर - रु.1,00,000 - 2,60,000
    2.एडिशनल जनरल मैनेजर - रु.90,000 - 2,40,000
    3.डीजीएम -  रु. 80,000 - 2,20,000
    4.सीनियर मैनेजर  - 70,000 रुपये – 2,00,000
    5. मैनेजर - रु.60,000 – 1,80,000
    6. डिप्टी मैनेजर - रु. 50,000 - 1,60,000
    फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेस एफटीसी
    1.डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर - रु. 80,000
    2.प्रोजेक्ट मैनेजर - 60,000 रुपये
    3. प्रोजेक्ट ऑफिसर - रु. 50,000
    निश्चित अवधि अनुबंध आधार
    1. सीनियर कंसल्टेंट - रु.1,10,000
    2. कंसल्टेंट - रु. 80,000

    11:19 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हिंदुस्तान शिपयार्ड रिक्ति विवरण

    स्थायी अवशोषण आधार
    1. जनरल मैनेजर - 01
    2.एडिशनल जनरल मैनेजर - 01
    3.डीजीएम - 03
    4.सीनियर मैनेजर  - 04
    5. मैनेजर - 08
    6. डिप्टी मैनेजर - 01
    फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेस एफटीसी
    1.डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर - 02
    2.प्रोजेक्ट मैनेजर - 01
    3. प्रोजेक्ट ऑफिसर -  28
    निश्चित अवधि अनुबंध आधार
    1. सीनियर कंसल्टेंट - 03
    2. कंसल्टेंट - 01

    10:59 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हिंदुस्तान शिपयार्ड भर्ती 2021 के लिए जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत - 23 जून 2021
    स्थायी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 20 जुलाई 2021 1700 बजे तक
    फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस एफटीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 10 अगस्त 2021 1700 बजे तक
    निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार पर कंसल्टेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2021 1700 बजे तक

    10:27 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हिंदुस्तान शिपयार्ड भर्ती 2021

    हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) ने जनरल मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर, DGM, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, डिप्टीमैनेजर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है.  मुख्य प्रोजेक्ट ऑफिसर, परियोजना मैनेजर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, वरिष्ठ कंसल्टेंट और कंसल्टेंट। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एचएसएल भर्ती 2021 के लिए 23 जून 2021 से hslvizag.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    09:38 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: GMERS में आवेदन कैसे करें

    पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 21 जून से 24 जून 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। 

    08:53 (IST)24 Jun 2021
    ट्यूटर, प्रोफेसर और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता: योग्यता और शिक्षण अनुभव गुजरात भर्ती नियमों के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग सरकार के अनुसार होना चाहिए. (ट्यूटर पद के लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस है) आयु सीमा: 65 वर्ष.

    08:37 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: GMERS में इन पदों पर होनी है भर्ती

    ट्यूटर: 131 पद

    प्रोफेसर: 71 पद

    असिस्टेंट प्रोफेसर: 258 पद

    एसोसिएट प्रोफेसर: 113 पद

    07:53 (IST)24 Jun 2021
    GMERS मेडिकल कॉलेज नौकरी अधिसूचना 2021

    GMERS मेडिकल कॉलेज ने ट्यूटर, प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 21 जून से 25 जून 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    07:37 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी, अमरावती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2021 है।

    06:57 (IST)24 Jun 2021
    आंगनवाड़ी वर्कर और सहायिका नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

    सातवीं कक्षा, एसएससी. उम्मीदवारों योग्यता के सम्बन्ध में अधिक विवरण आधिकारिक वेबसाइट https://amravati.gov.in/ पर देखें.

    06:38 (IST)24 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: बाल विकास परियोजना अधिकारी, अमरावती भर्ती 2021

    बाल विकास परियोजना अधिकारी, अमरावती ने आंगनवाड़ी वर्कर और सहायिका के 24 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी, अमरावती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2021 है.

    22:33 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हेड मास्टर के पद पर ऐसे करें आवेदन

    स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

    स्टेप 2: फिर वेबसाइट पर दिए गए Instructions for Applicants को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें।

    स्टेप 3: आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध Apply Online के लिंक पर क्लिक करें‌ या फिर SSO Portal https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करके Citizens Apps (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।

    स्टेप 4: रिक्रूटमेंट पोर्टल पर आधार आधारित वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    स्टेप 5:आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को फीस जमा करके एप्लीकेशन आईडी जनरेट करना होगा।

    स्टेप 6: यदि आपका एप्लीकेशन आईडी नहीं जनरेट होता है तो इसका मतलब है कि आपका आवेदन नहीं जमा हुआ है।

    22:03 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हेड मास्टर के पद पर आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

    नोटिफिकेशन के अनुसार, शास्त्री/बैचलर्स डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) में सेकंड क्लास और कम से कम 48% नंबर  और एजुकेशन में शिक्षा शास्त्री / डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी स्कूल में कम से कम 5 साल का टीचिंग का अनुभव होना चाहिेए। साथ ही हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी नोटिफिकेशन चेक करें।

    21:35 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हेड मास्टर के पदों पर मौका

    राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हेड मास्टर के 83 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आरपीएससी भर्ती 2021 के लिए 14 जून से 13 जुलाई तक राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    21:14 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UCO Bank में ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    आंतरिक लोकपाल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन जमा करना होगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना आवेदन ई-मेल: hphrd.calcutta@uc9-bank.-co. in पर भेजना होगा। इसके अलावा आवेदन की हार्ड कॉपी भी जनरल मैनेजर, यूसीओ बैंक, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, हेड ऑफिस, 10 बीटीएम सरानी, कोलकाता 700001 पर भेजना अनिवार्य है। केवल मेल के माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    20:52 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UCO Bank में मिलेगा इतना वेतनमान

    इस पद के लिए आवेदन 12 जून से शुरू हो चुका है और आखिरी तारीख 30 जून 2021 है। बता दें कि पद पर नियुक्ति 3 से 5 साल तक के लिए होगी। चयन प्रक्रिया की बात करें तो शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू के लिए आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी के लिए 15000 रुपए महीने मिलेंगे। साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

    20:20 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UCO Bank में आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

    इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी दूसरे बैंक में डिप्टी रैंक से रिटायर्ड या सर्विंग ऑफिसर होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास बैंकिंग रेगुलेशन, सुपर विजन, पेमेंट और सेटलमेंट/ कंज्यूमर प्रोटक्शन के क्षेत्र में 7 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। यूसीओ बैंक में आंतरिक लोकपाल के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

    20:00 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: यूको (UCO) बैंक में लोकपाल के पद खाली

    यूको (UCO) बैंक ने आंतरिक लोकपाल के 1 पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है।

    19:32 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Centre Ministry of Defence में ऐसे करें आवेदन

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित फॉर्मेट में प्रीसाइडिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) -2 एटीसी, अग्राम पोस्ट, बैंगलोर 560007 पर विज्ञापन जारी होने के 3 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

    19:12 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Centre Ministry of Defence में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

    सिविल मोटर ड्राइवर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही एलएमवी और एचएमवी का लाइसेंस और 2 साल का अनुभव होना चाहिए। क्लीनर और कुक पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और अपने काम में कुशलता होनी चाहिए। जबकि, सिविलयन केटरिंग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए साथ ही कैटरिंग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

    18:47 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Centre Ministry of Defence में रिक्त पदों का विवरण

    इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सिविल मोटर ड्राइवर के 42 पद, क्लीनर के 40 पद, कुक के 15 पद और सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर के 3 पद शामिल हैं। सिविल मोटर ड्राइवर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। कुक और सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर पद के लिए भी 19,900 रुपए का वेतन मिलेगा। वहीं, क्लीनर पद के लिए 18,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

    18:10 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Centre Ministry of Defence में कई पद खाली

    एएससी सेंटर साउथ (बैंगलोर)-2 एटीसी, रक्षा मंत्रालय ने सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक और सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।‌ इच्छुक उम्मीदवार एएससी सेंटर भर्ती 2021 के लिए विज्ञापन प्रकाशन होने के 30 दिन तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    17:46 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

    कांस्टेबल के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    17:09 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से लेकर 69100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    16:43 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC में रिक्त पदों की संख्या

    कमांडो विंग में पुरुष कांस्टेबल - 520

    जनरल =187
    अनुसूचित जाति = 93
    बीसीए = 72
    बीसीबी = 42
    ईडब्ल्यूएस = 52
    ईएसएम जनरल = 37
    ईएसएम एससी = 11
    ईएसएम बीसीए = 11
    ईएसएम बीसीबी = 15

    16:20 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC में 500 पदों पर हो रही हैं भर्तियां

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट - hssc.gov.in पर पुलिस विभाग कांस्टेबल पदों के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के पद के लिए एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। आधिकारिक वेबसाइट  hssc.gov.in के माध्यम से 14 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। HSSC Constable online application की अंतिम तिथि 29 जून 2021 है। पुरुष कांस्टेबल पद के लिए 500 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं।

    16:01 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Bank of India में ऐसे करें आवेदन

    इन पदों  के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन को निर्धारित फॉर्मेट में भरकर और अन्य ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नोटिस में दिए गए पते पर 30 जून 2021 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    15:34 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Bank of India में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

    ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बेसिक अकाउंटिंग की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही, एमएस ऑफिस, टैली और लोकल भाषा में टाइपिंग आनी चाहिए। अटेंडेंट और वॉचमैन कम गार्डनर पद के लिए उम्मीदवार को जिले का ही निवासी होना चाहिए। इसके अलावा ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, वॉचमैन कम गार्डनर और अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    15:09 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Bank of India में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    इस प्रक्रिया के माध्यम से सिंधुदुर्ग में ऑफिस असिस्टेंट के 2 पद, अटेंडर के 1 पद और वॉचमैन कम गार्डनर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि, रत्नागिरी में ऑफिस असिस्टेंट के 1 पद और वॉचमैन कम गार्डनर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। ऑफिस असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवार को 15,000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। जबकि, अटेंडर को 8,000 रुपए और वॉचमैन कम गार्डनर को 5,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

    14:45 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Bank of India में कई पद रिक्त

    बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर और वॉचमैन कम गार्डनर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। Bank of India Recruitment 2021 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

    14:20 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukari-Result 2021 Live Updates: MUC बैंक भर्ती 2021

    मेहसाणा शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड ने क्लेरिकल ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मेहसाणा शहरी सहकारी बैंक भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mucbank.com के माध्यम से 10 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

    13:59 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आयु सीमा

    1. जनरल मैनेजर (जीएम) - 50 वर्ष
    2. डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) - 50 वर्ष
    3. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) - 40 वर्ष

    13:31 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SJSB बैंक एजीएम, डीजीएम और जीएम पदों के लिए पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता:
    1. जनरल मैनेजर (जीएम) - ग्रेजुएट  (कोई भी फैकल्टी) / सीए / सीएस / आईसीडब्ल्यूए या सीएआईआईबी के साथ एमबीए को प्राथमिकता दी जाएगी. एक वाणिज्यिक बैंक / प्राइवेट बैंक / अनुसूचित सहकारी बैंक में मध्य / शीर्ष प्रबंधन स्तर पर 15 वर्ष का अनुभव.
    2. डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) -  ग्रेजुएट (कोई भी फैकल्टी)/ सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए या सीएआईआईबी के साथ एमबीए जैसी अतिरिक्त योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी. अनुसूचित सहकारी बैंक / वाणिज्यिक बैंक में मध्य / शीर्ष प्रबंधन स्तर पर 15 वर्ष का अनुभव.
    3. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) - ग्रेजुएट (कोई भी फैकल्टी).अतिरिक्त योग्यता जैसे JAlIB/CAlIB/ADUCB/LL.B/CA को प्राथमिकता दी जाएगी. अनुसूचित सहकारी बैंक / वाणिज्यिक बैंक में मध्य प्रबंधन स्तर पर 12 वर्ष का अनुभव.

    13:13 (IST)23 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: बैंक में भर्ती के लिए जरूरी तारीख और पद

    1.अधिसूचना तिथि - 19 जून 2021
    2.आवेदन की अंतिम तिथि -  इस विज्ञापन की तिथि से 10 दिनों के भीतर,

    SJSB बैंक रिक्ति विवरण:
    जनरल मैनेजर (जीएम) - 2 पद
    डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) - 2 पद
    असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) - 2 पद