सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सुप्रिटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक इन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, सीनियर रेजिडेंट, वार्ड बॉय, रेडियोग्राफिक टेक्निशियन और अयाह की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 20 अप्रैल 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने फील्ड इंटरव्यूवर, ड्राइवर-कम फील्ड अटेंडेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। PGIMER नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 22 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक ऑफिस ऑफ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर क्लर्क, जूनियर टेक्नीशियन और फायरमैन समेत 379 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 10 अप्रैल 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण और जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में निकली हैं। जिनके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rdpr.karnataka.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों की संख्या 154 है। अगर आपने फार्मेसी में डिग्री हासिल की है और नौकरी की तलाश में हैं तो आप SBI में आवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लेरिकल कैडर के तहत फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली हैं। कुल 67 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 03 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की ओर से चिकित्सकों और सहायक चिकित्सा प्राध्यापकों समेत कई रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले देश भर के विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े कई शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती शुरू की गई है।
भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी में स्टेनो, सुपरीटेंडेट, कुक, हाउस कीपिंग स्टाफ, मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती भर्ती निकली हैं। ग्रुप सी सिविलियन के कुल 1, 524 पद खाली हैं। आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की 2 मई 2021 है।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने हेडमास्टर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 83 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।
बिहार लोक सेवा आयोग वित्त विभाग में अंकेक्षण निदेशालय में सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पद पर भर्ती निकली हैं। ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल 2021 से आरंभ हो जाएगा, कुल 138 पदों पर 15 मई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में निकलीं 196 भर्ती में कई पदों पर भर्ती है। इसमें जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 69 पद, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 78 पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंशन के लिए 39 पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में निकलीं 196 भर्ती में कई पदों पर भर्ती है। इसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंशन और कंप्यूटर साइंस ट्रेड में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 196 पदों पर भर्ती निकली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 05 मई है। अभ्यर्थी निगम की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राइफल फैक्ट्री, ईशापुर ने ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस की भर्तियां निकाली हैं। कुल 53 वैकेंसी हैं। यह भर्ती नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम के तहत हो रही है। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट, डिप्लोमा धारक या आईटीआई पास युवा आवेदन कर सकते हैं। नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग के पोर्टल portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।
आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का शानदार मौका है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस पर भर्तियां निकली हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 480 वैकेंसी हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट ncr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
भारतीय सेना में भर्ती के लिए 22 मई तक कैंडिडेट्स joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है। यह भर्ती रैली उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजिमेंट में सात जून से 30 जून तक होगी। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर 23 मई से भेजे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का शानदार मौका है। भारतीय सेना में भर्ती के लिए रैली आयोजित की जा रही हैं यूपी के कई जिलों में रैली आयोजित हो रही है। इस भर्ती रैली के जरिए सेना में सिपाही जीडी, सिपाही टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट पोस्ट पर ज्वाइनिंग होगी।
FSSAI में आवेदन के लिए कैंडिड्ट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.fssai.gov.in पर विजिट कर फॉर्म भर दें। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। फॉर्म में गलती होने पर यह रिजेक्ट किया जा सकता है।
FSSAI में आवेदन के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता दी गई है। प्रिंसिपल मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशन या मार्केटिंग में डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
FSSAI में पदों के विवरण की बात करें, प्रिंसिपल मैनेजर के 1 पद, ज्वाइंट डायरेक्टर के 12 पद, सीनियर मैनेजर के 2 पद, डिप्टी डायरेक्टर के 17 पद और मैनेजर के 6 पदों के लिए यह भर्ती निकाली की गई है। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.fssai.gov.in पर प्राप्त करें।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। एफएसएसएआई ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन 16 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं। अंतिम तारीख 15 मई 2021 है।
भारतीय वायु सेना ग्रुप सी में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में आयोजित करवाई जाती है। लिखि परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में सफल चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग विभिन्न वायु सेना स्टेशनों / इकाइयों में की जाएगी।
भारतीय वायु सेना ग्रुप सी भर्ती में आवेदन करने के लिए विभिन्न पदों पर अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। कैंडिडेड्टस को यहां योग्यतानुसार पात्रता मानदंड चेक कर सकते हैं। सीनियर कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए गणित या सांख्यिकी में ग्रेजुएट के साथ इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग में एक वर्ष का अनुभव मांगा गया है। सुपरीडेंटेंड पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी में स्टेनो, सुपरीटेंडेट, कुक, हाउस कीपिंग स्टाफ, मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती भर्ती निकली हैं। ग्रुप सी सिविलियन के कुल 1, 524 पद खाली हैं। आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की 2 मई 2021 है।
डीवाई. जनरल मैनेजर -E3 - 45 वर्ष
जूनियर इंजीनियर (सिग्नल एंड टेलीकॉम) - 32 साल
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - एस 1 (पुणे मेट्रो रेल परियोजना के लिए): 32 साल
अकाउंट असिस्टेंट (एफआईएन) - एनएस 4: 32 साल
महाराष्ट्र मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ने जनरल मैनेजर, जूनियर इंजीनियर और अकाउंट असिस्टेंट पोस्ट के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 03 मई 2021 है।
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थान से एलएलबी, चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) / कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) / कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) / बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) / मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर डिग्री या बीई / बीटेक या समकक्ष होना चाहिए।
उप सचिव (पर्यावरण नीति) - 1 पद
उप सचिव (खाद्य प्रसंस्करण), खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय- 1 पद
उप सचिव (विनिर्माण क्षेत्र), भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय- 1 पद
उप सचिव (शहरी जल प्रबंधन) - 1 पद
उप सचिव (खनन विधान और नीति) - 1 पद
उप सचिव (सागरमाला और पीपीपी), बंदरगाह मंत्रालय, जहाजरानी और जलमार्ग - 1 पद
उप सचिव (विद्युत वितरण), विद्युत मंत्रालय - 1 पद
उप सचिव (ग्रामीण आजीविका) - 1 पद
उप सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी) - 1 पद
उप सचिव (लौह / इस्पात उद्योग) - 1 पद आदि
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अनुबंध आधार पर विभिन्न मंत्रालयों / विभागों में उप सचिव स्तर के अधिकारियों के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 3 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
PSSSB क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के सरकारी नियम के अनुसार शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।
लीगल क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।
क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा। रिक्तियों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे मांगी गई पात्रताओं को पूरा करते हों। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
सामान्य प्रशासन विभाग - 100
स्थानीय सरकारी विभाग - 56
नगर और ग्राम नियोजन विभाग - 4
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ( PSSSB), PSSSB Clerk Recruitment 2021 recruitment की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप सी या लीगल क्लर्क पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों की कुल संख्या 160 है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 12 अप्रैल से 10 मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। PSSSB Clerk Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 मई, 2021 है।
इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2021 को या उससे पहले rajcrb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
क्लर्क / जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के जनरल/ क्रीमी लेयर बीसी / एमबीसी और एससी / एसटी / बीसी / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप मे 1200 रुपए का भुगतान करन होगा। वहीं सहरिया / एससी / एसटी / गैर क्रीमी लेयर बीसी / ईडब्ल्यूएस और एमबीसी / टीएसपी क्षेत्र / राजस्थान के विकलांग उम्मीदवारों को 600 आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन के माध्यम से ले सकते हैं।
क्लर्क / जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित है। वहीं राजस्थान के SC/ST और BC/MBC मेल कैंडिडेट्स को 5 साल की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। वहीं SC/ST और BC/MBC फीमेल कैंडिडेट्स को 10 साल की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
राजस्थान सहकारी कॉर्पोरेट बोर्ड RSCB ने क्लर्क / जूनियर असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2021 है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 385 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, जिसमें साहकारी अपभोक्ता होलसेल भंडार (SUWB) और कृतिका विक्रम सहकारिता समितियों (KVSS) के विभिन्न पदों पर आवेदन किया जा सकता है।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कुल अंक होना चाहिए या उसके पास संबंधित विषय में रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन एनसीईआरटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट एम.एससी कोर्स होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC) जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल रिक्त पदों की कुल संख्या 139 है। विषयवार रिक्त पदों की जानकारी निम्नलिखित है-
फिजिक्स - 22 पद
केमिस्ट्री - 23 पद
जूलॉजी - 14 पोस्ट
बॉटनी - 11 पद
मैथ - 21 पद
ओडिया - 27 पोस्ट
अंग्रेजी - 21 पोस्ट
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जा सकते हैं। पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2021 तक है।
इंडिया पोस्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास रीजनल लैंग्वेज का ज्ञान होना आवश्यक है और उम्मीदवार ने 10वीं तक रीजनल लैंग्वेज पढ़ी हों। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इंडिया पोस्ट (India Post) ने केरल पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार Kerala GDS Recruitment 2021 के लिए 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2021 तक इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट appost.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के रिक्त पदों की कुल संख्या 1421 है। इन पदों पर आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल, 2021 थी जिसे बढ़ा कर 21 अप्रैल, 2021 कर दिया गया है।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में डिप्टी मैनेजर के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BECIL की ऑफिशियल वेबसाइट becil.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 है।