बैंक, सेना, पुलिस और प्रशासन समेत देशभर में अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने साल 2021 के भाग- I और भाग- II के लिए सामान्य सहायक लेखा अधिकारी (सिविल) परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। महानिदेशक कार्यालय, असम राइफल्स ने मेधावी स्पोर्ट्स पर्सन भर्ती योजना के तहत राइफलमैन/राइफलवुमन जनरल ड्यूटी के पद पर भर्ती के लिए 26 जून से आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 26 जुलाई 2021 तक असम राइफल्स के आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
UPSC NDA Exam 2021: यूपीएससी ने जारी किया नोटिस, अब इस तारीख को होगी परीक्षा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
इंडिया गवर्नमेंट मिंट (IGM) कोलकाता ने सुपरवाइजर और एनग्रेवर के 07 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इंडिया गवर्नमेंट मिंट (IGM) कोलकाता के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने एडिटर, असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर बिजनेस एक्जीक्यूटिव और मार्केटिंग सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 7 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 है।
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और टाइपिंग और शॉर्टहैंड का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह भर्ती अभियान पुलिस विभाग में एसआई और एएसआई के 1339 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले, पंजीकरण प्रक्रिया 1 मई, 2021 से शुरू होने वाली थी, जो किसी कारण से विलंबित हो गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 327 पद रिक्त हैं, सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लेखा) के 644 पद और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) के 358 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने UP Police Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 है। उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट और आईपीओ के माध्यम से जमा करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
लेखपाल और पटवारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पटवारी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, लेखपाल पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन के इस अभियान के द्वारा कुल 513 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पटवारी के 366 पद और लेखपाल के 147 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने पटवारी और लेखपाल पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदारों को केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाना होगा। वहां दिए गये आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरना चाहिए। एक हालिया पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ आवेदन पर मजबूती से चिपका होना चाहिए और उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए। पद के लिए पात्रता साबित करने के लिए, आवेदन के साथ दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करें और निर्धारित पते पर भेज दें।
इन पदों पर उम्मीदवार शॉर्ट-लिस्टिंग (यदि आयोजित की जाती है) आवेदन में घोषित अपनी योग्यता / पद की योग्यता केअनुभव को प्रमाणित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों आदि पर आधारित होगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन इंटरव्यू में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
केनरा बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेश के अनुसार चीफ डिजिटल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E./ B.Tech और MBA और सर्टिफिकेशन इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (PMP) होना चाहिए। बीएफएसआई क्षेत्र में 10 साल और वर्तमान में स्केल IV डिवीजनल / चीफ मैनेजर और ऊपर या समकक्ष पद पर काम कर रहे हैं। शैक्षिक योग्यता और अनुभव की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - canarabank.com पर अनुबंध के आधार पर चीफ डिजिटल ऑफिसर के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Canara Bank Officer Recruitment पर 30 जून 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPSC MO 2021 Recruitment के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 04 जून से 05 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 68900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9300-34,800 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हैं।
असिस्टेंट केमिस्ट - 1 पद, सॉयल केमिस्ट - 1 पद, एंटोमोलॉजिस्ट - 2 पद, हॉर्टिकल्चरिस्ट - 2 पद, असिस्टेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट - 2 पद, फ्रूट ब्रीडर - 1 पद, फ्लावर ब्रीडर - 1 पद, साइटोजेनेटिकिस्ट - 1 पद, पैथोलॉजिस्ट - 1 पद, साइंटिस्ट - 2 पद, डिप्टी डायरेक्टर - 1 पद, रिसर्च असिस्टेंट - 1 पद, लेक्चरर - 4 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर - 102 पद, असिस्टेंट प्लानर - 3 पद और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर - 1 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक प्रोफेसर, लेक्चरर, बागवानी विशेषज्ञ, सहायक बागवानी विशेषज्ञ, फ्रूट ब्रीडर, फ्लावर ब्रीडर, साइटोजेनेटिकिस्ट वैज्ञानिक आदि के पद पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी की है। इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 05 जुलाई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2021 है।
शैक्षिक योग्यता: योग्यता और शिक्षण अनुभव गुजरात भर्ती नियमों के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग सरकार के अनुसार होना चाहिए. (ट्यूटर पद के लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस है) आयु सीमा: 65 वर्ष.
ट्यूटर: 131 पद
प्रोफेसर: 71 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 258 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 113 पद
GMERS मेडिकल कॉलेज ने ट्यूटर, प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 21 जून से 25 जून 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इस आर्टिकल में हमने नोटिफिकेशन से सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकरियां दी हुयी है. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है।
पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) ने आशा वर्कर के 106 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी, अमरावती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2021 है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, अमरावती ने आंगनवाड़ी वर्कर और सहायिका के 24 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी, अमरावती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2021 है।
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 29 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. योग्य उम्मीदवार निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, धुले में वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर 49 पद
MBBS, MD/MS. आयु सीमा: 49 वर्ष
मेडिकल ऑफिसर/ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर 10 पद
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, धुले ने असिस्टेंट प्रोफेसर / मेडिकल ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 29 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे निर्धारित प्रारूप में विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को डिमांड ड्राफ्ट के साथ, आधिकारिक विज्ञापन में सुझाए गए सभी आवश्यक स्व-सत्यापित दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट / कूरियर / जनरल डाक द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 21 दिनों के भीतर प्राचार्य, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज (महिलाओं के लिए), पंजाबी बाग (पश्चिम), नई दिल्ली-110026 के पते पर भेजें।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने नॉन टीचिंग के 19 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2021 है।
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 जून 2021 तक या उससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर के पते पर आवेदन भेजसकते हैं.
सीएमपी स्पेशलिस्ट (चेस्ट फिजिशियन / फिजिशियन / पीडियाट्रीशियन) - 2 पद
उत्तर पश्चिम रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषय में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2021 चयन मानदंड:
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्पेशलिस्ट / जीडीएमओ के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 25 जून 2021 को या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. जो इंटरव्यू राउंड में अर्हता प्राप्त करेंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. मौजूदा हालात को देखते हुए ऑनलाइन इंटरव्यू 28 जून 2021 को आयोजित होने वाला है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 15 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 जून 2021
आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 29 जून 2021
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL)ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है।
डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) और डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त टेक्निकल बोर्ड/संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 70 फीसदी नंबरों के साथ 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो जनरल/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 27 साल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की 30 साल और एससी /एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों कि 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के 30 पद और डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल) के 5 पद पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 27,500 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( PGCIL) ने डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) और डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल) के 35 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जून 2021 है।
सैलरी की बात करें तो रिसर्च एसोसिएट (RA) को 54000 रुपए महीना और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) को 31000 रुपए महीना सैलरी मिलेगी। डीआरडीओ डीएरएल भर्ती 2021 के माध्यम से कुल 07 पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू ऑफलाइन या ऑनलाइन भी हो सकता है, जिसकी तारीख और समय की जानकारी आवेदकों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
रिसर्च एसोसिएट (RA) के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जूलॉजी, एन्टोमोलॉजी, हॉर्टिकल्चर, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरनमेंटल साइंस या लाइफ साइंसेज में से किसी एक विषय में पीएचडी (PhD) की होनी चाहिए। वहीं जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में M. Tech या एम.ई या बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी के साथ नेट योग्यता या एम. फार्म किया होना चाहिए। इसके अलावा जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए बॉटनी/माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/एनवायरनमेंटल साइंस/लाइफ साइंस में एमएससी के साथ नेट योग्यता होनी जरूरी है।
डिफेंस रिसर्च लेबोरेटरी, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, तेजपुर, असम में जूनियर रिसर्च ऑफिसर फेलो और रिसर्च एसोसिएट्स के पद पर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना सीवी (CV), कॉन्टेक्ट डिटेल्स और शैक्षिक, व्यावसायिक योग्यता, अनुभव, आदि से संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ सभी सर्टिफिकेट सेल्फ अटेस्टिड करके पीडीएफ कॉपी बनानी होगी। इस पीडीएफ को drlteztc@gmail.com ईमेल आईडी पर 31 जुलाई 2021 तक भेजना होगा। ध्यान रहे, 31 जुलाई के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।