केंद्र और राज्य सरकारों ने देशभर के अलग अलग हिस्सों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कि आपकी पढ़ाई और एक्सपीरिएंस के हिसाब से कौनसी नौकरी फिट है। सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, सीनियर रेजिडेंट, वार्ड बॉय, रेडियोग्राफिक टेक्निशियन और अयाह की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेंटर ऑफ डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 100+ पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2021 है।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) ने लीगल क्लर्क (ग्रुप सी) पदों पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PSSSB भर्ती 2021 के लिए 12 अप्रैल 2021 से PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट यानी sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। PSSSB लीगल क्लर्क रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 मई 2021 है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट becil.com में इन्वेस्टिगेटर, सुपरवाइजर, सीनियर डोमिन एक्पर्ट, UDC, MTS, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट और यंग प्रोफेशनल के रिक्त पद को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 22 अप्रैल 2021 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 463 है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब ने मास्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार पंजाब एजुकेशन मास्टर भर्ती 2021 के लिए 05 मई 2021 तक या उससे पहले educationrecruitmentboard.com पर आवेदन कर सकते हैं। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को 70 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।

Live Blog

13:38 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सूरत नगर निगम भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

सीनियर रेजिडेंट - एमसीआई के नियमों और विनियमों के अनुसार.

मेडिकल ऑफिसर - एमबीबीएस.

रेडियोग्राफिक टेक्निशियन - भौतिक विज्ञान के विषय के साथ बीएससी कंप्यूटर साइंस.

असिस्टेंट इंजीनियर - बी.ई. (बायोमेडिकल / बायोटेक्नोलॉजी / मेडिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन) के साथ अनुभव.

इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफ टेक्निशियन - ईसीजी मशीन हैंडलिंग के अनुभव के साथ ग्रेजुएट.

स्टाफ नर्स - GNM / B.Sc (नर्सिंग)

वार्ड बॉय / अयाह - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास.

13:09 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में इन पदों पर होनी है भर्ती

सीनियर रेजिडेंट - 13 पद

मेडिकल ऑफिसर - 221 पद

रेडियोग्राफिक टेक्निशियन - 4 पद

असिस्‍टेंट इंजीनियर - 18 पद

इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफ टेक्निशियन - 7 पद

स्टाफ नर्स - 430 पद

वार्ड बॉय - 315 पद

आयह - 368 पद

12:25 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन भर्ती 2021

सूरत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, सीनियर रेजिडेंट, वार्ड बॉय, रेडियोग्राफिक टेक्निशियन और अयाह की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

11:41 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS रायपुर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 12 से 26 अप्रैल 2021 तक शाम 5 बजे तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

11:11 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स रायपुर भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

सामान्य डिसिप्लिन के लिए: उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 की  I या II अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल एमेडिकल योग्यता होनी चाहिए (तीसरे अनुसूची के भाग II में शामिल योग्यता.

सुपरस्पेशलिटी विषयों के लिए: मेडिकल सुपर स्पेशिएलिटी के लिए संबंधित विषय में डी.एम. और एम.एच.

अनुभव: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में तीन साल का शिक्षण का अनुभव.

10:49 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में इन पदों पर होनी है भर्ती


कार्डियोलॉजी 02

न्यूरोलॉजी 03

न्यूरो सर्जरी 03

पेडियाट्रिक्स 01

मेडिकल ओंकोलॉजी/हेमाटो लॉजी 01

कुल 11

10:00 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS रायपुर भर्ती 2021

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर 11 महीने की अवधि के लिए या ऐसे वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने तक, जो भी पहले हो, भर्ती के लिए आवेदन  आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 26 अप्रैल 2021तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

09:35 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL भर्ती 2021 चयन मानदंड

चयन नौकरी के निर्धारित मानदंडों और आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा। टेस्ट / इंटरव्यू में भाग लेने या चयन  में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा। इंटरव्यू के मोड को अलग से सूचित किया जाएगा।

09:02 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: कॉमर्स में डिग्री के साथ कम से कम सीए / आईसीडब्ल्यूए के साथ 7 वर्षों का अनुभव. प्रबंधक लेखा के ग्रेड में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव.

BECIL भर्ती 2021 आयु सीमा - 40-50 वर्ष (उपयुक्त मामलों में छूट)

बेसिक रिक्रूटमेंट 2021 सैलरी - 7 वीं सीपीसी के अनुसार रु .7,700 + डीए का बेसिक

08:36 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL भर्ती 2021

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

08:11 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2021 है।

07:32 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: C-DAC के लिए पात्रता

प्रोजेक्ट मैनेजर-कंप्यूटर साइंस/आईटी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक/एमसीए.

टेक्नोलॉजी में मास्टर्स(M.Tech) या कंप्यूटर साइंस/आईटी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स में पीएचडी.

07:17 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: C-DAC भर्ती 2021

सेंटर ऑफ़ डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 100+ पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2021 है।

07:15 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BNCMC में इन पदों पर होनी है भर्ती

आवेदकों ने कक्षा 8वीं / कक्षा 10वीं / टेक्निशियन कोर्स / डी .फार्म / बी .फार्म / एएनएम / जीएनएम / बी.एससी (नर्सिंग) / एमबीबीएस / बीएएमएस / बीएचएमएस / बीयूएमएस पूरा किया हो.

07:06 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पदों का नाम-पदों की संख्या

मेडिकल ऑफिसर -32 पद

स्टाफ नर्स -50 पद

एएनएम -24 पद

फार्मासिस्ट -05 पद

वार्ड बॉय -38 पद

एक्स-रे टेक्निशियन -02 पद

ईसीजी टेक्निशियन -02 पद

कुल 153 पद

06:54 (IST)15 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BNCMC नौकरी अधिसूचना 2021

भिवंडी निजामपुर सिटी नगर निगम (BNCMC) ने स्टाफ नर्स, एमओ, एएनएम, वार्ड बॉय और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

21:47 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कोल इंडिया में आवेदन के लिए योग्यया मानदंड

कोल इंडिया लिमिटेड में आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को  सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए अधिकतम उम्र 45 साल और अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है।  

21:04 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कोल इंडिया में आवेदन के लिए योग्यया मानदंड

कोल इंडिया लिमिटेड में आवेदन के लिए अधिकतर पद मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं। इसलिए सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास जनरल सर्जरी/जनरल मेडिसिन या पलमोनरी मेडिसिन में एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले  एमबीबीएस की डिग्री और सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के लिए बीडीएस डिग्री और 1 साल अनुभव वाले आवेदन कर सकते हैं। 

18:08 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कोल इंडिया लिमिटेड में 86 ऑफिसर पदों पर भर्ती

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट, सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पर जारी नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अपने दस्तावेज भेज ऑफलाइन कर सकते हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2021 है।  पदों पर चयन इंटरव्यू से किया जाएगा।

15:22 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि इंटरव्यू के आधार पर सलेक्शन होगा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

15:00 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आयु सीमा

मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 35 वर्ष से 42 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है। वेबसाइट www.mahanadicoal.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें। 

14:27 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए योग्यता मानदंड

मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम से कम तीन वर्ष काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

13:41 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट http://www.mahanadicoal.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 70 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

13:01 (IST)14 Apr 2021
BECIL MTS, UDC, इन्वेस्टिगेटर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड

यूडीसी - किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और कंप्यूटर का वर्किंग ज्ञान. पीएफएमएस / टीए बिल / रिक्रूटमेंट इट / एस्टा बेरिशमेंट wo rk / sto re record आदि में काम करने की दक्षता होनी चाहिए.

एमटीएस - उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.
Ambedkar Jayanti 2021: "जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेमानी है"

12:49 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL में सैलरी

इन्वेस्टिगेटर - रूपये.24000

सुपरवाइजर - रूपये.30000

सिस्टम एनालिस्ट - 1 लाख

वरिष्ठ डोमेन स्पेशलिस्ट - रूपये 80000

जूनियर डोमेन स्पेशलिस्ट - रूपये 60000

यूडीसी - रूपये.22000

एमटीएस - रूपये 15000

विषय स्पेशलिस्ट - एसएमई -रूपये 80000

युवा पेशेवर - रूपये 70000

12:18 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इन पदों पर भी होनी है भर्ती

सीनियर डोमेन स्पेशलिस्ट - 29

जूनियर डोमेन स्पेशलिस्ट - 41

यूडीसी - 04

एमटीएस - 18

यंग प्रोफेशन - 10

11:50 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL में इन पदों पर करें आवेदन

कुल पद - 463

इन्वेस्टिगेटर - 300

सुपरवाइजर -50

सिस्टम एनालिस्ट - 04

11:15 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BECIL भर्ती 2021 अधिसूचना

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने इन्वेस्टिगेटर, सुपरवाइजर, सिस्टम एनालिस्ट, सीनियर डोमेन स्पेशलिस्ट, जूनियर डोमेन स्पेशलिस्ट, यूडीसी, एमटीएस, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट और यंग प्रोफेशनल के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र उम्मीदवार  becilmol.cbtexam.in पर 22 अप्रैल 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. नीचे BECIL एप्लीकेशन लिंक दिया गया है।

10:49 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPRVUNL में करें आवेदन

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीआरवीयूएनएल ने उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 05 मई 2021 तक का मौका दिया है। जबकि आवेदन फीस 07 मई 2021 तक जमा की जा सकती है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। कैंडिडेट्स uprvunl.org पर आवेदन कर सकते हैं। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर, डिप्टी रिसर्च ऑफिसर सहित अन्य के 45 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2021 है।

10:17 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र आवेदक 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

09:36 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: अनारक्षित (यूआर) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा

मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 4 ग्रेड) जनरल / यूआर के लिए 42 वर्ष है

मेडिकल ऑफिसर  (डेंटल सहित) / मेडिकल स्पेशलिस्ट- ई 3 ग्रेड में) सामान्य / अनारक्षित के लिए 35 वर्ष है.

वेतन:

मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4): 4 70,000- 00 2, 00,000

मेडिकल स्पेशलिस्ट (E3): 3 60,000- ₹ 1, 80,000

मेडिकल ऑफिसर (E3):) 60,000- 80 1, 80,000

मेडिकल ऑफिसर (दंत चिकित्सा) ई 3: (60,000- 80 1, 80,000

09:05 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4) के लिए पात्रता

जनरल सर्जरी के लिए: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जनरल मेडिसिन एवं पलमनरी मेडिसिन में न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डीएनबी के साथ 3 वर्षों का पोस्ट ग्रेजुएट अनुभव होना चाहिए.

अन्य स्पेशलिस्ट के लिए: उपर्युक्त योग्यता के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा को भी योग्यता में शामिल किया जाएगा.

08:42 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MCL में इन पदों पर होनी है भर्ती

सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4), 
मेडिकल स्पेशलिस्ट (E3) 
40 पद

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (E3)
28 पद

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) E3
02 पद

कुल
70 पद

08:14 (IST)14 Apr 2021
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) भर्ती 2021

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

07:49 (IST)14 Apr 2021
वीएमसी स्टाफ नर्स / नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य आवेदक केवल आधिकारिक वेबसाइट vmc.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2021 है।

07:16 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: VMC में आवेदन के लिए पात्रता

उम्मीदवार को ANM या B.Sc. नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष

06:59 (IST)14 Apr 2021
VMC स्टाफ नर्स / नर्सिंग असिस्टेंट रिक्ति विवरण

नर्स / नर्सिंग असिस्टेंट - 300 पद

VMC स्टाफ नर्स / नर्सिंग असिस्टेंट वेतन:

रु. 18000 / - पी.एम.

06:49 (IST)14 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वडोदरा नगर निगम (VMC) भर्ती 2021

वडोदरा नगर निगम (VMC) ने स्टाफ नर्स / नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर  भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और योग्य आवेदक VMC भर्ती 2021 के लिए 15 अप्रैल 2021 से पहले VMC की आधिकारिक वेबसाइट यानी vmc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

22:36 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPSC में रिक्त पदों का विवरण

उप सचिव (पर्यावरण नीति) - 1 पद
उप सचिव (खाद्य प्रसंस्करण), खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय- 1 पद
उप सचिव (विनिर्माण क्षेत्र), भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय- 1 पद
उप सचिव (शहरी जल प्रबंधन) - 1 पद
उप सचिव (खनन विधान और नीति) - 1 पद
उप सचिव (सागरमाला और पीपीपी), बंदरगाह मंत्रालय, जहाजरानी और जलमार्ग - 1 पद
उप सचिव (विद्युत वितरण), विद्युत मंत्रालय - 1 पद
उप सचिव (ग्रामीण आजीविका) - 1 पद
उप सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी) - 1 पद
उप सचिव (लौह / इस्पात उद्योग) - 1 पद आदि

21:47 (IST)13 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPSC में कई पदों पर मौका

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अनुबंध आधार पर विभिन्न मंत्रालयों / विभागों में उप सचिव स्तर के अधिकारियों के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 3 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।