देशभर में लगभग सभी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है। जाहिर है अब इनमें कुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी होंगे जोकि सरकारी नौकरी की तलाश में होंगे। तो हम आपको यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। यह नौकरियां 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोाम वालों तक के लिए निकली हुई हैं। मणिपुर सचिवालय ने मणिपुर सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय (AR0), नागपुर ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (सफाईवाला) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (मैसेंजर) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 10 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में सेना एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

IDBI बैंक लिमिटेड ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और चीफ इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर, जैसे कि चीफ डेटा ऑफिसर, हेड-प्रोग्राम मैनेजमेंट और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंप्लायंस, डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने जॉइंट डायरेक्टर, सीनियर मैनेजर, सीनियर मैनेजर (आईटी) और अन्य 37 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 15 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

12:30 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PGIMER भर्ती 2021 में भरे जाने हैं ये पद

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 19 अप्रैल 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 मई 2021

पीजीआईएम वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: 01 जून 2021

75 अंकों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) की तिथि दिनांक: 14 जून 2021

सीबीटी परिणाम जारी होने की तिथि: 19 जून 2021

अंतिम परिणाम जारी होने की तिथि: 28 जून 2021

11:49 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PGIMER भर्ती 2021

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने सीनियर रेजिडेंट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 73 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2021 है।

11:18 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दक्षिणी रेलवे पैरा मेडिकल स्टाफ वेतन

स्टाफस्टाफ- रुपये 44, 900 / - लेवल 7 (प्लस डीए और अन्य भत्ते स्वीकार्य)
असिस्टेंटऔरहाउस कीपिंग असिस्टेंट - रुपये 18,000 / - लेवल -1 में (प्लस डीए और अन्य भत्ते स्वीकार्य)
3.फिजीयोथेरेपिस्ट - रु. 35,400 / - लेवल -6 में (प्लस डीए और अन्य भत्ते स्वीकार्य)
4.ईसीजी टेक्निशियन - रु. 25,500 / - स्तर -4 में (प्लस डीए और अन्य भत्ते स्वीकार्य)
हीमोडायलिसिसटेक्निशियन-रु. 35,400 / - स्तर -6 में (प्लस डीए और अन्य भत्ते स्वीकार्य)

10:57 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दक्षिणी रेलवे पैरा मेडिकल स्टाफ और आयु सीमा

1.नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट: 20 से 40 वर्ष
2.हेमोडायलिसिस टेक्निशियन: 20 से 33 वर्ष
3.असिस्टेंट/ हाउसकीपिंग असिस्टेंट: 18 से 30 वर्ष
4.राडियोग्राफर: 19 से 33 साल
अन्य सभी पद: 18 से 33 वर्ष

10:20 (IST)23 Apr 2021
दक्षिणी रेलवे पैरा मेडिकल स्टाफ पदों के लिए पात्रता मानदंड

1.नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट - नर्स और मिडवाइफ के रूप सर्टिफाइड, जो जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में स्कूल ऑफ नर्सिंग या भारतीय नर्सिंग परिषद  द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों से 03 वर्ष का बी.एससी (नर्सिंग) कोर्स.
2.फिजियोथेरेपिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएट की डिग्री और सरकारी / निजी अस्पताल में दो  वर्षों का प्रासंगिक अनुभव.
3.हॉस्पिटल अटेंडेंट - 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और आईसीयू / डायलिसिस यूनिट में अनुभव को प्राथमिकता दिया जाएगा.

09:48 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दक्षिणी रेलवे रिक्ति विवरण

पैरामेडिकल - 191 पद
1.नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट - 83
2.फिजीयोथेरेपिस्ट - 01
3.ईसीजी टेक्निशियन - 04
4.हेमोडायलिसिसटेक्निशियन- 03
5.हॉर्स असिस्टेंट - 48
हाउस कीपिंग असिस्टेंट- 40
लैब असिस्‍टेंट- 09
8.राडियोोग्राफर - 03

09:13 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दक्षिणी रेलवे भर्ती 2021 अधिसूचना

दक्षिणी रेलवे (एसआर) ने अपने मुख्यालय रेलवे हॉस्पिटल, पेरम्बूर, चेन्नई में 30 सितंबर 2021 तक की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले sr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

08:48 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BARC भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक अभ्यर्थी इंटरव्यू में स्व-सत्यापित जेरोक्स प्रतियों, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, पंजीकरण और अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज सेल्फ फोटोग्राफ के मूल प्रमाण पत्र के साथ   28 अप्रैल 2021 को ग्राउंड फ्लोर कॉन्फ्रेंस रूम नंबर 1, BARC अस्पताल, अनूसुक्तिनगर, मुम्बई -400094  के पते पर  उपस्थित हो सकते हैं.

08:11 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BARC भर्ती 2021 वेतन

पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर - 86000 / - रूपये.

जूनियर / सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर - 72000 /74000 / - रूपये

रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर - 72000 / - रूपये

जीडीएमओ - 38029 / - रूपये

मेडिकल ऑफिसर - 45098 / - रूपये

BARC भर्ती 2021 आयु सीमा - 40

07:52 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BARC भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषता में एमएस / एमडी / डीएनबी डिग्री या डिप्लोमा. डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विशेषता में न्यूनतम 02 वर्ष का पोस्ट डिप्लोमा अनुभव होना चाहिए.

जूनियर / सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक वर्ष की इंटर्नशिप के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस.

रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्ष की इंटर्नशिप के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस.

07:40 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ये हैं जरूरी तारीखें और पद

वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि: 28 अप्रैल 2021

BARC भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर - 11 पद

जूनियर / सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर - 15 पद

रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर- 3 पद

जीडीएमओ - 4 पद

मेडिकल ऑफिसर - 1 पद

07:13 (IST)23 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BARC भर्ती 2021

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर, जूनियर / सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर, GDMO और मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवश्यक योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

21:56 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सेना भर्ती कार्यालय एमटीएस भर्ती 2021के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में सेना भर्ती कार्यालय भर्ती के लिए निदेशक भर्ती के लिए राजपत्रित अधिकारी, सेना भर्ती कार्यालय, रेलवे रेलवे स्टेशन, नागपुर (महाराष्ट्र) - 440001के पते पर अपने आवेदन पत्र भेजकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई 2021 है.

19:06 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सेना भर्ती कार्यालय एमटीएस पदों के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:
मैट्रिक या समकक्ष.
आयु सीमा:
18 से 25 वर्ष

सेना भर्ती कार्यालय एमटीएस पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
1. स्क्रीनिंग
2. लिखित परीक्षा
3. मेडिकल
4.इंटरव्यू

14:44 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सेना भर्ती कार्यालय रिक्ति विवरण

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) (सफाईवाला) - 1 पद (सामान्य)
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) (मेसेंजर) - 1 पद (सामान्य)

सेना भर्ती कार्यालय एमटीएस वेतन:
7वीं सीपीसी, पे मैट्रिक्स लेवल -01, पे स्केल- रूपये 18000-56900 / -

14:06 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सेना भर्ती 2021

सेना भर्ती कार्यालय (AR0), नागपुर ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (सफाईवाला) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (मैसेंजर) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में सेना एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:42 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हरियाणा विधानसभा वेतन

रिपोर्टर - रु. 44,900
जूनियर इंजीनियर - रु. 35,400 
जूनियर स्केलोग्राफर - रु. 25,500
रिकॉर्ड रिस्टोरर - रु. 19,900
चौकीदार और फ्रैश - रु. 16,900 

13:21 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हरियाणा विधानसभा में भर्ती के लिए पात्रता

1.रिपोर्टर (अंग्रेजी) - ग्रेजुएट डिग्री के साथ अंग्रेजी शॉर्टहैंड  @ 160 wpm और ट्रांसक्रिप्शन @ 40 wpm. मैट्रिक या उच्चतर शिक्षा तक हिंदी / संस्कृत का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान 
2.रिपोर्टर  (हिंदी)- स्नातक डिग्री के साथ हिंदी स्टेनोग्राफी  @140 wpm और ट्रांसक्रिप्शन @ 40 wpm. मैट्रिक या उच्चतर शिक्षा तक हिंदी / संस्कृत का ज्ञान और कंप्यूटर का  ज्ञान.
3. जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में डिप्लोमा. मैट्रिक या उच्च शिक्षा तक हिंदी / संस्कृत का ज्ञान और ऑपरेटिंग साउंड इक्यूपमेंट और रिपेयरिंग का ज्ञान.
4. रिकर्ड रेस्टर - 10वीं उत्तीर्ण और मैट्रिक या उच्च शिक्षा तक हिंदी / संस्कृत का ज्ञान.
5.चोकीदार - 8वीं उत्तीर्ण एवं हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान.
6.Frash - 8वीं उत्तीर्ण एवं हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान.

12:43 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हरियाणा विधानसभा रिक्ति का विवरण

रिपोर्टर - 03 पद
जूनियर इंजीनियर - 01 पद
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर - 01 पद
रिकॉर्ड रिस्टोरर - 01 पद
चौकीदार - 04 पद
फ्रैश - 01 पद

12:21 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हरियाणा विधानसभा भर्ती 2021 अधिसूचना

हरियाणा विधानसभा या हरियाणा विधानसभा, चंडीगढ़ ने रिपोर्टर (अंग्रेजी), रिपोर्टर (हिंदी), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, रिकॉर्ड स्कोरर, चौकीदार और फ्रैश के पदों पर भर्ती के लिए वेबसाइट यानी haryanaassembly.gov.in पर अधिसूचना प्रकाशित किया है। उम्मीदवार विज्ञापन की प्रकाशन तारीख से 15 दिनों के भीतर हरियाणा विधानसभा भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

11:56 (IST)22 Apr 2021
UP TGT PGT Recruitment 2021-आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट - pariksha.up.nic.in पर यूपीएसईएसबी भर्ती 2021 के लिए अब 01 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 03 मई 2021 है और 05 मई 2021 तक पूर्ण आवेदन पत्र जमा करना  है।

11:18 (IST)22 Apr 2021
UP TGT PGT Recruitment 2021 में इतनी मिलेगी सैलरी

टीजीटी - रु. 44900-142400, पे लेवल 8, ग्रेड पे - 4600

पीजीटी - रु. 47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे -4800

यूपी टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए चयन प्रक्रिया:

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

10:35 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: यूपी टीजीटी पीजीटी शैक्षिक योग्यता

टीजीटी - प्रासंगिक विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड या समकक्ष योग्यता.

पीजीटी - पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बी.एड.

यूपी टीजीटी पीजीटी आयु सीमा:

21 वर्ष से कम नहीं.

10:11 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPSESSB TGT PGT

1. रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख  - 16 मार्च 2021
2. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 01 मई 2021
3. शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख- 03 मई 2021
4. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख - 05 मई 2021
5.UP शिक्षक परीक्षा की तारीख - घोषित की जाए 

09:51 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPSESSB TGT PGT भर्ती से भरे जाने हैं ये पद

UPSESSB TGT PGT भर्ती के अंतर्गत कुल 15198 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 12603 UP TGT के लिए और शेष 2595 रिक्तियां UP PGT पदों के लिए उपलब्ध हैं.इससे पहले, यूपी शिक्षक अधिसूचना 29 नवंबर 2020 को प्रकाशित हुई थी और कुछ कारणों से रद्द कर दी गई थी.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 500 अंकों की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. 

09:26 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UP टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 अधिसूचना

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा बोर्ड (UPSESSB), इलाहाबाद, ने फिर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट - pariksha.up.nic.in पर यूपीएसईएसबी भर्ती 2021 के लिए अब 01 मई 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 03 मई 2021 है और 05 मई 2021 तक पूर्ण आवेदन पत्र जमा करना  है।

09:04 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मणिपुर सचिवालय भर्ती 2021 आवेदन शुल्क

यूआर / ओबीसी - रु. 500 / -

एससी / एसटी - रु. 300 / - रु।

पीडब्ल्यूडी - कोई शुल्क नहीं 

08:37 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मणिपुर सचिवालय भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट manipur.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और 10 मई से 21 मई 2021 के बीच 10 बजे से 4 बजे के बीच आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

08:17 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मणिपुर सचिवालय भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को कंप्यूटर के बेसिस ज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए.मणिपुर सचिवालय भर्ती 2021  आयु सीमा - 38 वर्ष और उससे नीचे, ओबीसी के लिए 41 वर्ष तक की छूट, एससी / एसटी के लिए 43 वर्ष. प्रत्येक श्रेणी में पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 10 वर्ष की छूट.

08:02 (IST)22 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मणिपुर सचिवालय भर्ती 2021

मणिपुर सचिवालय ने मणिपुर सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

22:15 (IST)21 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।

21:38 (IST)21 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NBCC में आवेदन के लिए पात्रता

एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस): ICAI / ICWAI या पूर्णकालिक एमबीए (वित्त) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से समकक्ष योग्यता. आयु सीमा: 30 अप्रैल 2021 को 48 साल

21:13 (IST)21 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NBCC में इन पदों पर होनी है भर्ती

एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस): 01 पद

डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल इंजीनियरिंग): 02 पद

प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल): 01 पद

डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल): 01 पद

सीनियर प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल): 02 पद

असिस्टेंट मैनेजर (HRM): 01 पद

सीनियर स्टेनोग्राफर: 01 पद

ऑफिस असिस्टेंट (स्टेनोग्राफर): 03 पद

17:47 (IST)21 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC) भर्ती 2021

राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC) ने जनरल मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्टेनो और अन्य  पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र व्यक्ति राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तियों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 है।

17:24 (IST)21 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

आवेदक ऑफिस ऑफ़ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

14:30 (IST)21 Apr 2021
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में आवेदन के लिए पात्रता

आयु सीमा: अनारक्षित (यूआर) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा:

मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 4 ग्रेड) जनरल / यूआर के लिए 42 वर्ष.

मेडिकल ऑफिसर (डेंटल सहित) / मेडिकल स्पेशलिस्ट-ई 3 ग्रेड में) सामान्य / यूआर के लिए 35 वर्ष.

14:03 (IST)21 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SECL में इन पदों पर होनी है भर्ती

सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4) के 52 पद

मेडिकल स्पेशलिस्ट (E3)

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (E3)

32 पद

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) E3 के 02 पद

13:46 (IST)21 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) भर्ती 2021

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक ऑफिस ऑफ़ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित  प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

13:26 (IST)21 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करे

इच्छुक और पात्र आवेदक 08 मई 2021  को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से सैनिक स्कूल अमेठी नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:57 (IST)21 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सैनिक स्कूल अमेठी भर्ती 2021

सैनिक स्कूल अमेठी ने एलडीसी, मैट्रन, जनरल एम्प्लोयी और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 08 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से सैनिक स्कूल अमेठी नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।