SSC, UPSC जैसी सरकारी संस्थान समय समय पर अपने यहां रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते रहते हैं। इसके साथ ही केंद्र और राज्य भी अपने संस्थानों के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगते हैं।उत्तर रेलवे ने CMP और सीनियर रेजिडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 28 अप्रैल से 7 मई 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। कर्नाटक राज्य पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल (सिविल) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 31 मई 2021 तक पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल (सिविल) के लगभग 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

साउथ सेंट्रल रेलवे ने अनुबंध के आधार पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर, कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर, नर्सिंग सिस्टर और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई – रिलेशनशिप मैनेजर, टेरिटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट हेड – इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च, हेड – ऑपरेशंस एंड टेक्नोलॉजी, डिजिटल सेल्स मैनेजर और आईटी फंक्शनल के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BOB Recruitment 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bankofofroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2021 है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट – uppbpb.gov.in पर जारी कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police Recruitment 2021 के लिए 01 अप्रैल 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।

Live Blog

13:21 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इफको ट्रेनी पदों के लिए चयन प्रक्रिया

1. बीएससी (फायर एंड सेफ्टी) के लिए  - फिजिकल फिटनेस, ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू.
2. आईटीआई (फायर) या समकक्ष पाठ्यक्रम के लिए  - शारीरिक दक्षता, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू.

13:01 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इफको ट्रेनी शारीरिक मानक

1. न्यूनतम ऊंचाई - 165 सेमी
2. वजन - 50 किलोग्राम
3. चेस्ट - 81 सेमी (सामान्य) और 86 सेमी (विस्तारित)
4. पहाड़ी क्षेत्रों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई में 2.5 सीएम की छूट.
5.विजन: 6/6 चश्मा पहने या किसी सहायता बिना. रतौंधी / रंग अंधापन अयोग्यता होगी.

12:33 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इफको ट्रेनी नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

1.किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल मिलाकर 60% अंकों एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों को 55% अंकों के साथ  3 वर्षीय फुल टाइम रेगुलर बीएससी डिग्री (फायर एंड सेफ्टी) 2018 या उसके बाद उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य हैं.
2.आईटीआई (फायर) या राज्य/केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल मिलाकर 60% अंकों एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों को 55% अंकों के साथ एक वर्षीय समकक्ष कोर्स  2018 या उसके बाद उत्तीर्ण आवेदन करने के पात्र हैं.
3.इफको ट्रेनी आयु सीमा:
18 से 28 वर्ष

12:07 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IFFCO भर्ती 2021 अधिसूचना

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने अपनी वेबसाइट - iffco.in पर ट्रेनी (फायरमैन) के पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार IIFCO ट्रेनी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन या 10 मई 2021 से पहले aavedan.iffco.coop/iffcorecruitment पर आवेदन कर सकते हैं।

11:43 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: उत्तर रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

अभ्यर्थी आवेदन पत्र एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ सभागार, प्रथम तल, शैक्षणिक ब्लॉक, उत्तरी रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली में इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

11:13 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: उत्तर रेलवे भर्ती 2021 आयु सीमा

सीएमपी - 48 साल से अधिक नहीं.

सीनियर रेजिडेंट - 37 वर्ष

(सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

10:44 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे में आवेदन के लिए पद और पात्रता

सीएमपी जीडीएमओ - 2 पद

सीनियर रेजिडेंट - 31 पद

उत्तर रेलवे भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषता में एमबीबीएस / स्नातकोत्तर डिग्री / स्नातकोत्तर डिप्लोमा / डीएम / डीएनबी होना चाहिए.

10:11 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: उत्तर रेलवे भर्ती 2021

उत्तर रेलवे  ने CMP और सीनियर रेजिडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल से 7 मई 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

09:46 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 06 मई 2021 है।

09:17 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM छत्तीसगढ़ में आवेदन के लिए पात्रता

इन्सेक्ट कलेक्टर: कक्षा 12वीं साइंस से.

कोल्ड चेन और वैक्सीन लॉजिस्टिक असिस्टेंट: कक्षा 12वीं पास.

डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर: पीजी डिग्री / पीजी डिप्लोमा, बीडीएस, बीएएमएस / बीएचएमएस / बीयूएमएस के साथ एमबीबीएस.

कंसल्टेंट-एनटीसीपी: पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री / एमबीए.

कंसल्टेंट-एनटीसीपी: पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री/ एमबीए.

कंसल्टेंट - पीसी और पीएनडीटी: पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री/ एमबीए.

09:01 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM छत्तीसगढ़ में आवेदन के लिए पात्रता

स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट: एमडी, पीएसएम, एमबीबीएस, पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री.

स्टेट कंसल्टेंट-एनएलईपी: पब्लिक हेल्थ / एमबीए में मास्टर डिग्री.

स्टेट कंसल्टेंट-नर्सिंग: M.Sc कम्युनिटी नर्सिंग, B.Sc नर्सिंग / MPH / MBA.

स्टेट कंसल्टेंट-गुणवत्ता आश्वासन: पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री / एमबीए.

एपिडेमियोलॉजिस्ट-एनटीईपी: एमबीबीएस, पब्लिक हेल्थ एपिडेमियोलॉजी में मास्टर डिग्री / एमबीए.

जोनल एंटोमोलॉजिस्ट: जूलॉजी / लाइफ साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.

प्रोग्राम एसोसिएट: पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री / एमबीए.

सेक्रेटरीएट असिस्टेंट: बीसीए या स्नातक.

08:54 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM छत्तीसगढ़ में इन पदों पर भी होनी है भर्ती

5596240
Toinka@1109कार्यक्रम सहायक: 01 पद

लैब सुपरवाइजर: 03 पद

सेक्रेटरीएट असिस्टेंट: 08 पद

इन्सेक्ट कलेक्टर: 03 पद

कोल्ड चेन और वैक्सीन लॉजिस्टिक असिस्टेंट: 04 पद

डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर: 01 पद

कंसल्टेंट-एनटीसीपी: 10 पद

कंसल्टेंट-एनटीसीपी: 02 पद

कंसल्टेंट - पीसी और पीएनडीटी: 02 पद

08:30 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM छत्तीसगढ़ में इन पदों पर होनी है भर्ती

स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट: 01 पद

स्टेट कंसल्टेंट-एनएलईपी: 01 पद

स्टेट कंसल्टेंट-नर्सिंग: 01 पद

स्टेट कंसल्टेंट-गुणवत्ता आश्वासन: 01 पद

एपिडेमियोलॉजिस्ट-एनटीईपी: 01 पद

जोनल एंटोमोलॉजिस्ट: 02 पद

प्रोग्राम एसोसिएट: 01 पद

07:51 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ भर्ती 2021

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ ने स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट, एपिडेमियोलॉजिस्ट, एंटोमोलॉजिस्ट, कंसल्टेंट और अन्य 42 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 06 मई 2021 है।

07:37 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 27 अप्रैल 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

07:21 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri Live Updates: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ के लिए पात्रता

कंसल्टेंट/ माइक्रोबायोलॉजी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान या समकक्ष से एम.एससी के साथ एमडी (बैक्टीरियोलॉजी) / एमडी (माइक्रोबायोलॉजी) / एमबीबीएस। (मेडिकल बैक्टीरिया) .

मेडिकल ऑफिसर (मेडिसिन): एमबीबीएस और जनरल मेडिसिन में डीएनबी / डिप्लोमा / एमडी.

मेडिकल ऑफिसर / सीनियर रेजिडेंट (एनेस्थीसिया): एमबीबीएस और एनेस्थीसिया में डीएनबी / डिप्लोमा / एमडी से ऊपर.

07:10 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ के लिए पात्रता

कंसल्टेंट / जनरल मेडिसिन: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से M.D (मेडिसिन) /M.D (जनरल मेडिसिन) या समकक्ष.

कंसल्टेंट/ पल्मोनरी मेडिसिन: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान  से M.D (ट्यूबरक्लोसिस) / M.D. टीबी और श्वसन रोग / एमडी मेडिसिन के साथ T.D.D.D.T.D. या समकक्ष.

कंसल्टेंट/ एनेस्थेसिया: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमडी / डीएनबी / डीए (एनेस्थिसियोलॉजी) या समकक्ष.

06:54 (IST)26 Apr 2021
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ में इन पदों पर होनी है भर्ती

कंसल्टेंट/ जनरल मेडिसिन: 02 पद

कंसल्टेंट/ पल्मोनरी मेडिसिन: 01 पद

कंसल्टेंट/ एनेस्थीसिया: 01 पद

कंसल्टेंट/ माइक्रोबायोलॉजी: 02 पद

मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा): 08 पद

मेडिकल ऑफिसर / सीनियर रेजिडेंट (एनेस्थीसिया): 08 पद

मेडिकल ऑफिसर / पल्मोनरी मेडिसिन: 03 पद

सीनियर रेजिडेंट (पल्मोनरी मेडिसिन): 02 पद

सीनियर रेजिडेंट (माइक्रोबायोलॉजी): 02 पद

06:46 (IST)26 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ ने कंसल्टेंट, मेडिकल ऑफिसर और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 27 अप्रैल 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

17:26 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में आवेदन की अंंतिम तिथि

इन पदों इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

17:06 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) द्वारा जारी नोटिफिकेश के अनुसार सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। 

16:43 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में रिक्त पदों का विवरण

सब इंस्पेक्टर (एसआई) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला) - 9027
सामान्य - 3613
ईडब्ल्यूएस - 902
ओबीसी - 2437
एससी - 1895
एसटी - 180
प्लाटून कमांडर पीएसी / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) - 484
सामान्य - 194
ईडब्ल्यूएस - 48
ओबीसी - 131
एससी - 101
एसटी - 10
फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) - 23
सामान्य - 10
ईडब्ल्यूएस - 2
ओबीसी - 6
एससी - 5

16:17 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में रिक्त पदों का विवरण

कुल 9534 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 9027 एसआई पोस्ट के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर पदों के लिए के लिए हैं।

15:55 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर सहित कई पदों पर मौका

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट - uppbpb.gov.in पर जारी कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police Recruitment 2021 के लिए 01 अप्रैल 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।

15:16 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे में ऐसे होगा चयन

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेलिफोनिक या ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर नजर बनाए रखें।

14:51 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

स्पेशलिस्ट डॉक्टर, कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - 53 वर्ष तक
नर्सिंग सिस्टर्स - 20 वर्ष से 33 वर्ष
फार्मासिस्ट- 20 साल से 33 साल
हॉस्पिटल असिस्टेंट - 18 वर्ष से 30 वर्ष

14:21 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे में रिक्त पदों का विवरण

स्पेशलिस्ट डॉक्टर - 1 पद
कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - 13 पद
नर्सिंग सिस्टर्स - 21 पद
फार्मासिस्ट- 2 पद
हॉस्पिटल असिस्टेंट - 23 पद

13:50 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे में आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

SCR की आधिकारिक वेबसाइट में प्रकाशन की तिथि: 22 अप्रैल 2021
रोजगार समाचार में प्रकाशन की तिथि: 23 अप्रैल 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 अप्रैल 2021

13:25 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे में नौकरी का मौका

साउथ सेंट्रल रेलवे ने अनुबंध के आधार पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर, कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर, नर्सिंग सिस्टर और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

13:01 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ITBP में ऐसे करना होगा आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 10 और 17 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

12:27 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ITBP में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) और स्पेशलिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अलग अलग वेतनमान दिया जाएगा। स्पेशलिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 85 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। वहीं जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 75 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 70 वर्ष निर्धारित है। 

12:02 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ITBP में रिक्त पदों की संख्या

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) और स्पेशलिस्ट  के रिक्त पदों की संख्या 88 है। रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेश देखें।

11:37 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ITBP में कई पद खाली

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) और स्पेशलिस्ट के पद के लिए इंटरव्यू के आयोजन के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 10 और 17 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 88 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

11:03 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

PSSSB क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के सरकारी नियम के अनुसार शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

10:48 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता

लीगल क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।

10:23 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB में रिक्त के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

09:50 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB में रिक्त पदों का विवरण

सामान्य प्रशासन विभाग -  100
स्थानीय सरकारी विभाग -  56
नगर और ग्राम नियोजन विभाग - 4

09:24 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB में ऐसे होगा चयन

क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा।  रिक्तियों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे मांगी गई पात्रताओं को पूरा करते हों। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

09:08 (IST)25 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड में कई पदों पर मौका

पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ( PSSSB), PSSSB Clerk Recruitment 2021 recruitment की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप सी या लीगल क्लर्क पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों की कुल संख्या 160 है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 10 मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। PSSSB Clerk Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 मई, 2021 है।

17:09 (IST)24 Apr 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KRCL में आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा

सीनियर सेक्शन इंजीनियर / (इलेक्ट्रिकल) / आरई या जूनियर इंजीनियर / (इलेक्ट्रिकल) / आरई - 63 वर्ष
टेक्नीशिय (इलेक्ट्रिकल) / आरई - 63 वर्ष
डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 64 वर्ष
आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।