सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 10वीं 12वीं के रिजल्ट आने के बाद से इनकी संख्या में और इजाफा हो जाएगा। हम यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। बैंक नोट प्रेस, देवास (बीएनपी) ने वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन, सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए 08 मई से 15 मई 2021 तक के रोजगार समाचार पत्र में नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 मई से 11 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट यानी bnpdewas.spmcil.com पर आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA), दिल्ली ने जूनियर इंजीनियर, हिंदी ट्रांसलेटर जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, अपर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और LDC के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार NWDA दिल्ली भर्ती 2021 के लिए 10 मई 2021 से आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जून 2021 है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 13 मई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

UPSC ने Civil Services Prelims परीक्षा की स्थगित, आयोग ने जारी की नई तारीख

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    14:43 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: लेखा निदेशालय गोवा भर्ती 2021

    लेखा निदेशालय (डीओए), गोवा सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. डीओए ऑनलाइन आवेदन लिंक 17 मई 2021 से 07 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट accountgoa.gov.in पर उपलब्ध होगा।

    14:01 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    आवेदक सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू (जीएमसी) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए  निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 मई 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    13:12 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: GMC के लिए ऐसे होगा सलेक्शन

    सभी उम्मीदवारोंको लिखित परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उपस्थित होने में असफल होंगे, वे काउंसलिंग सत्र के लिए पात्र नहीं होंगे.
    साक्षात्कारकेलिए लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.

    12:35 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: GMC के लिए जरूरी तारीख और पद

    आवेदन शुरू होने की तिथि: 15 मई 2021

    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2021

    गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू (जीएमसी) फुलटाइम सीनियर / जूनियर हाउस ऑफिसर रिक्ति विवरण:
    फुलटाइम सीनियर / जूनियर हाउस ऑफिसर (फिजिशियन / सर्जन): 105 पद

    11:50 (IST)13 May 2021
    गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) जम्मू भर्ती 2021

    गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू (GMC) ने सीनियर / जूनियर हाउस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू (जीएमसी) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 मई 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    11:19 (IST)13 May 2021
    APSSB CHSL भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 18 मई से 17 जून 2021 तक ऑनलाइन मोड से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    10:50 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: APSSB CHSL भर्ती 2021 के लिए सैलरी

    रिकॉर्ड कीपर / रिकॉर्ड क्लर्क / कंप्यूटर ऑपरेटर - स्तर 4, रु। 25,500 से रु। 81,00 / -

    लेबोरेटरी असिस्टेंट - स्तर 3 रु। 21,700 - रुपये। 69,200 / - रु।

    एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर) - स्तर 4, रु. 25,500 से रु। 81,00 / -

    जूनियर सचिवालय सहायक - स्तर 4, रु. 25,500 से रु. 81,00 / -

    डाटा एंट्री ऑपरेटर - स्तर 4, रु. 25,500 से रु. 81,00 / -

    एलडीसी (जिला स्थापना), एलडीसी - स्तर 4, रु. 25,500 से रु. 81,00 / -

    10:21 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: APSSB CHSL भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    रिकॉर्ड कीपर / रिकॉर्ड क्लर्क / कंप्यूटर ऑपरेटर - कक्षा 12 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण।

    लेबोरेटरी असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लेबोरेटरी असिस्टेंट में एक सर्टिफिकेट कोर्स.

    एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर) - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण.

    जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट, एलडीसी (जिला स्थापना), एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास प्रमाण पत्र; कंप्यूटर पर प्रति मिनट 35 शब्दों की टाइपिंग स्पीड टेस्ट.

    APSSB CHSL भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 32 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    09:49 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: APSSB CHSL भर्ती 2021 में इन पदों पर होनी है भर्ती

    रिकॉर्ड कीपर / रिकॉर्ड क्लर्क / कंप्यूटर ऑपरेटर - 9 पद

    लेबोरेटरी असिस्टेंट - 1 पद

    एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर) - 11 पद

    जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट - 8 पद

    डाटा एंट्री ऑपरेटर - 17 पद

    एलडीसी (जिला स्थापना) - 54 पद

    एलडीसी - 79 पद

    09:29 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: APSSB CHSL भर्ती 2021

    अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने विभिन्न विभागों में ग्रेडसी के पद पर भर्ती के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) स्तर की परीक्षा 2021के लिए अधिसूचना जारी किया है.आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार apssb.nic.in पर 18 मई से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

    08:50 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डब्ल्यूसीएल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन महाप्रबंधक (कार्मिक), कार्यकारी स्थापना विभाग, डब्ल्यूसीएल, द्वितीय तल, कोल एस्टेट, डब्ल्यूसीएल हेडक्वाटर, सिविल लाइन्स, नागपुर, महराशरा, पिन कोड, 440001 के पते पर या ईमेल आईडी hrrecruitment.wcl@coalindia.in पर जमा किए जा सकते हैं. आवेदन  15 मई 2021 तक या इससे पहले भेजना आवश्यक है।

    08:22 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डब्ल्यूसीएल में सैलरी और आयु सीमा

    डब्ल्यूसीएल भर्ती 2021 वेतन:

    जीडीएमओ - रु. 90,000 / -

    स्पेशलिस्ट - रु. 1,25,000 / -

    डब्ल्यूसीएल भर्ती 2021 आयु सीमा:

    अधिकतम आयु सीमा: अधिसूचना की तिथि तक 65 वर्ष.

    न्यूनतम अनुभव आवश्यक: अधिसूचना की तिथि तक 05 वर्ष.

    07:55 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डब्ल्यूसीएल भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड

    GDMO - मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से एमबीबीएस.

    स्पेशलिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से एमबीबीएस / मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड (डीएनबी) / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ 03 वर्षों का पोस्ट योग्यता अनुभव.

    07:37 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डब्ल्यूसीएल भर्ती 2021 से भरे जाने हैं ये पद

    जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर - 9 पद

    स्पेशलिस्ट - 24 पद

    फिजिशियन - 4 पद

    जनरल सर्जन - 4 पद

    अवलोकन और Gyn - 3 पद

    अनेथेसिस्ट - 4 पद

    पेडियाट्रीशियन - 2 पद

    ओप्थाल्मोलॉजिस्ट - 1 पद

    रेडियोलॉजिस्ट - 3 पद

    ऑर्थोपेडिक सर्जन - 2 पद

    ईएनटी - 1 पद

    07:22 (IST)13 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डब्ल्यूसीएल भर्ती 2021

    वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने विज्ञापन संख्या डब्ल्यूसीएल / 2021 / ईई / 1418 के अंतर्गत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.

    22:18 (IST)12 May 2021
    MES ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर पदों के लिए पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता: ड्राफ्ट्समैन - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा

    MES भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इन पदों के लिए 17 मई 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

    21:24 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MES भर्ती 2021 के लिए जरूरी तारीखें और पद

    एमईएस आवेदन की अंतिम तिथि - 17 मई 2021
    एमईएस परीक्षा तिथि - 20 मई 2021 

    MES रिक्ति विवरण:

    कुल पद - 502

    सुपरवाइजर - 450 पद

    ड्राफ्ट्समैन - 52 पद

    17:45 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MES भर्ती 2021 नोटिफिकेशन

    मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस (MES) ने सुपरवाइजर (बी / एस) और ड्राफ्ट्समैन (डी 'मैन) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इन पदों के लिए 17 मई 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    17:07 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पंजाब पुलिस जेल वार्डर और मैट्रॉन के लिए चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों का चयन परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
    पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए 10 मई से 31 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    15:04 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पंजाब पुलिस में आवेदन के लिए पात्रता

    18 से 27 वर्ष
    पंजाब पुलिस शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी):
    पंजाब पुलिस वार्डन पी.एम.टी.
    न्यूनतम ऊंचाई:
    5 फीट 7 इंच
    डोगरा और गोरखा के मामले में 5 फीट 4-1 / 2 इंच।
    छाती:
    33 'बिना-विस्तारित
    5 'का विस्तार

    14:16 (IST)12 May 2021
    पंजाब पुलिस जेल वार्डर और मैट्रॉन के लिए पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता:
    1.वार्डन - 12वीं पास के साथ पंजाबी के साथ 10वीं तक पास होना जरूरी
    2.मैट्रन - 12वीं पास के साथ पंजाबी के साथ 10वीं तक पास होना जरूरी
    अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

    12:58 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पंजाब पुलिस में महिलाओं के लिए हें ये पद

    मैट्रॉन (केवल महिलाओं के लिए)
    1. जेनरल - 13 पद
    2. अर्थशास्त्र कमजोर सेक्शन - 3 पद
    3. अनुसूचित जाति (M & B) - 3 पद
    4. अनुसूचित जाति (आर एंड ओ) - 3 पद
    5. बैकवर्ड क्लास - 4 पद
    6.Ex सर्विसमैन (सामान्य) - 3 पद

    12:34 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पंजाब पुलिस में इन पदों पर होनी है भर्ती

    कुल पद - 847
    वार्डर (केवल पुरुषों के लिए) - 815 पद
    1. जेनरल - 352 पद
    2. अर्थशास्त्र कमजोर अनुभाग। - 82 पद
    3. अनुसूचित जाति (M & B) - 82 पद
    4. अनुसूचित जाति (R & O) - 81 पद
    5. बैकवर्ड क्लास - 80 पद
    6.Ex सर्विसमैन (सामान्य) - 57 पद
    7.Ex सर्विसमैन (SC-M & B) - 16 पद
    8.Ex -सर्विसमैन (SC-R & O) - 16 पद
    9. एक्स सर्विसमैन (बीसी) - 17 पद
    10.सपोर्ट (जनरल) - 16 पद

    12:06 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PSSSB पंजाब पुलिस भर्ती  2021

    अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (SSSB पंजाब) ने पंजाब पुलिस जेल विभाग में वार्डन और मैट्रन के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PSSSB पंजाब भर्ती 2021 के लिए 10 मई से 31 मई 2021 तक PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट यानी sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, PSSSB आवेदन शुल्क की जमा करने की अंतिम तिथि 02 जून 2021 है।

    11:38 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: लेखा निदेशालय गोवा भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 मई से 07 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट accountgoa.gov.in पर ऑनलाइन मोड  से आवेदन कर सकते हैं। 

    11:02 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गोवा लेखा विभाग में नौकरी के लिए पात्रता

    1.क्लर्क - 12वीं उत्तीर्ण या एआईसीटीई मान्यता प्राप्त टेक्निकल एजुकेशन में डिप्लोमा .
    2.कंप्यूटर मैनेजमेंट / एप्मेंलीकेशन 6 महीने का डिप्लोमा. कोंकणी का ज्ञान.
    3.लोअर डिवीज़न क्लर्क  (LDC) - 12वीं पास या AICTE से मान्यता प्राप्त टेक्निकल एजुकेशन में डिप्लोमा

    10:12 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गोवा लेखा विभाग में इतने पदों पर नौकरी

    स्पोर्ट्सपर्सन - 03
    Ex-सर्विसमैन (EX-SM) - 03
    अनारक्षित (यूआर) - 11
    मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)
    1.PwD - 02
    2.OBC - 12
    3.EWS - 02
    4. स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) के बच्चे - 02
    5.स्पर्सपर्सन - 02
    6. अनारक्षित (UR) - 09

    09:19 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गोवा लेखा विभाग में इन पदों पर होनी है भर्ती

    अकाउंट क्लर्क
    1.PwD - 01
    2.ST - 05
    3.OBC - 11
    4.EWS - 04
    5.स्पर्सपर्सन - 02
    6. अनारक्षित (यूआर) - 20
    लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)
    1.PwD - 01
    2.ST - 04
    3. एससी - 02
    4.OBC - 10
    5.ईडब्ल्यूएस - 04
    6.  स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) के बच्चे- 02

    08:46 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: लेखा निदेशालय गोवा भर्ती 2021

    लेखा निदेशालय (डीओए), गोवा सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. डीओए ऑनलाइन आवेदन लिंक 17 मई 2021 से 07 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट accountgoa.gov.in पर उपलब्ध होगा।

    07:57 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एमसीएल पैरामेडिकल आयु सीमा

    ऊपरी आयु सीमा 65 वर्ष है

    एमसीएल पैरामेडिकल वेतन

    1.नर्स - रु. 35,000 / - पीएम

    2.फार्मासिस्ट - रु. 35,000 / - पीएम

    3. लैब टेक्निशियन - रु. 32,500 / - पी.एम.

    07:26 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MCL भर्ती 2021 के लिए पात्रता

    नर्स - 10 + 2 प्लस  ए ’ग्रेड नर्सिंग डिप्लोमा या सरकार द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाणपत्र। (3-वर्षीय पाठ्यक्रम). NOTE: - नर्सिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र जिनके शैक्षणिक सत्र खत्म हो चुके हैं और जिनके शैक्षणिक सत्र पूरे होने बाकी हैं, वे भी CIL नीति / दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

    06:55 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MCL भर्ती 2021 में भरे जाने हैं ये पद

    आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख: 20 मई 2021

    इंटरव्यू की तारीख - 24 मई 2021

    MCL रिक्ति विवरण:

    कुल पद - 46

    1.नर्स - 38 पद

    2.फार्मासिस्ट  - 04 पद

    3.लैब तकनीशियन - 04 पद

    06:14 (IST)12 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MCL भर्ती 2021

    महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने अपनी वेबसाइट - mahanadico.in.in पर नर्स, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन जैसे पैरामेडिकल पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है.इच्छुक और योग्य आवेदक 20 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में एमसीएल पैरामेडिकल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    22:33 (IST)11 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में ऐसे करें आवेदन

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2021 है। 

    22:06 (IST)11 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स (AIIMS) के रिक्त पदों के लिए निर्धाीिरत आयु सीमा

    एम्स (AIIMS) द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेसर कम प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित है।  लेक्चरर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    21:45 (IST)11 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स (AIIMS) के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग , ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपए आवेदन शुल्क के रुप में देने होंगे। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    21:17 (IST)11 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    एम्स (AIIMS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 6 है। इन रिक्त पदों में से प्रोफेसर कम प्रिंसिपल के 1 पद रिक्त है। वहीं लेक्चरर के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रोफेसर कम प्रिंसिपल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 123100 से 215900 वेतनमान दिया जाएगा। वहीं लेक्चरर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67700 से 208700 तक वेतनमान दिया जाएगा। रिक्त पदों और वेतनमान की पूर्ण जानकारी  के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। 

    20:56 (IST)11 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS में नौकरी का मौका

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), छत्तीसगढ़ ने नर्सिंग में प्रिंसिपल और लेक्चरर के 06 पदों की भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2021 है।

    20:25 (IST)11 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KPSC में आवेदन की अंतिम तिथि

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 02 जून 2021 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

    19:57 (IST)11 May 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KPSC में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    क्लर्क - 19000-43600 रुपए, 
    जूनियर टाइपिस्ट क्लर्क - 5250-8390 रुपए, 
    जूनियर क्लर्क - 5120-14640 रुपए (PR), 
    LDC -  9190 - 15780 रुपए (PR), 
    जूनियर मैनेजर (अकाउंट) - 39500-83000 रुपए, 
    असिस्टेंट इंजीनियर - 39500 – 83000 रुपए, 
    स्टेट टेक्स ऑफिसर -  39,500 - 83,000 रुपए 
    वेतनमान की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।