सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई और अनुभव के मुताबिक इनमें स किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का नवरत्न उद्यम NMDC लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट -nmdc.co.in पर कोलियरी इंजीनियर, लाइजनिंग ऑफिसर, माइनिंग इंजीनियर, सर्वेयर, इलेक्ट्रिकल ओवरमैन, माइन ओवरमैन, मैकेनिकल ओवरमैन और माइन सरदार के पद पर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन 22 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 16 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
DSSSB Teacher Recruitment 2021: 5800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इनके लिए कोई आवेदन फीस नहीं
किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने संबंधित पद के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। भारतीय सेना ने 191 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष, महिला और रक्षा कर्मियों की विधवाओं से आवेदन मांगे हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नागपुर ने संस्थान में एनेस्थिसियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी सहित अन्य विभागों में सीनियर रेजिडेंट के लिए 20 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। AIIMS Nagpur Senior Resident Recruitment 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि चयन 10 जून 2021 को निर्धारित साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), असम ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार NHM असम स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए 10 जून 2021 तक या उससे पहले nhm.assam.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
Highlights
छह अलग-अलग जगहों पर रैलियां की जा रही हैं। प्रत्येक रैली स्थान के लिए एक अलग मेरिट सूची और आरक्षित सूची तैयार की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 06 जून 2021 से 20 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय सेना में सोल्जर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की लंबाई 152 cm होनी चाहिए। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता एवं मांगी गई योग्यताओं की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
भारतीय सेना अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेलगाम, पुणे और शिलांग में भर्ती रैलियों का आयोजन करेगी। रैली के लिए प्रवेश पत्र पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को उनके गृह जिलों के आधार पर स्थान आवंटित किया जाएगा। भर्ती रैली का अंतिम स्थान और तारीख एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।
भारतीय सेना ने सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक महिला उम्मीदवार Army Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 06 जून 2021 से 20 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकती हैं। भारतीय सेना महिला सोल्जर के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण और 01 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच जन्म होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड के अलावा एजुकेशन सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, रिलीजन सर्टिफिकेट, कैरक्टर सर्टिफिकेट, अनमैरिड सर्टिफिकेट, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट आदि ले जाना होगा। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल,सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर ट्रेड्समैन (10वीं पास), सोल्जर ट्रेड्समैन (8वीं पास) के पद को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 1/2 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
जिन्होंने पहले ही 2020-21 में रजिस्ट्रेशन कराया था उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा क्योंकि कोविड-19 के कारण पिछले नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया गया था।उम्मीद है कि यह सेना भर्ती रैली 24 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आर्मी हेलीपैड ग्राउंड, कारगिल में आयोजित की जाएगी। हालांकि, रैली के लगभग एक हफ्ते पहले उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा।
इंडियन आर्मी ने लद्दाख रीजन में सेना भर्ती रैली के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जून 2021 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो लेह और कारगिल में इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से चयन प्रक्रिया की तारीखों के बारे में सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन और रिज़्यूमे के साथ ज़रूरी सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, कॉन्टैक्ट डिटेल आदि प्रिंसिपल, एयर फोर्स स्कूल बमरौली, प्रयागराज -211012 पर 18 जून 2021 तक भेज सकते हैं। इसके अलावा स्कूल के ई-मेल आईडी principle.afschool@gmail.com पर भी एप्लीकेशन और रिज़्यूमे भेजा जा सकता है ।
टीजीटी ड्राइंग के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ड्राइंग और पेंटिंग / स्कल्पचर / ग्राफिक आर्ट में डिप्लोमा या फाइन आर्ट्स में 4 साल का डिप्लोमा या ड्राइंग और पेंटिंग में एमए और बी.एड. पीजीटी विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से टीजीटी ड्राइंग (रेगुलर), पीजीटी हिस्ट्री (कॉन्ट्रैक्ट), पीजीटी जियोग्राफी (कॉन्ट्रैक्ट), पीजीटी फिज़िकल एजुकेशन (कॉन्ट्रैक्ट) के पद पर भर्ती की जाएगी। सैलरी की बात करें तो टीजीटी पद के लिए 25000-700-32000E B-950-41500 के स्केल पर वेतन दिया जाएगा। जबकि, पीजीटी पद के लिए 25,500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
प्रयागराज के बमरौली एयर फोर्स स्कूल ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (PGT) के पद पर भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट -afsbamrauli.ac.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार एएफएस भर्ती 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप में 18 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा बंगाली, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत और पंजाबी जैसे विषयों के लिए कुल 5,807 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार 4 जून 2021 से लेकर 3 जुलाई 2021 तक डीएसएसएसबी की अधिकारी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ 45% अंक या फिर उम्मीदवारों के पास ट्रेनिंग एजुकेशन में डिग्री / डिप्लोमा के साथ सीटीईटी (CTET) एग्जाम पास होना चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 32 साल तक होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह लिखित परीक्षा और स्किल के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से टीजीटी बंगाली महिला का 1 पद, टीजीटी अंग्रेजी पुरुष के 1029 पद, टीजीटी अंग्रेजी महिला के 961 पद, टीजीटी उर्दू पुरुष के 346 पद, टीजीटी उर्दू महिला के 571 पद, टीजीटी संस्कृत पुरुष के 866 पद, टीजीटी संस्कृत महिला के 1159 पद, टीजीटी पंजाबी पुरुष के 382 पद और टीजीटी पंजाबी महिला के 492 पद भरे जाएंगे।
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 27 मई को 2021 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। डीएसएसएसबी ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन लिंक 4 जून 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UP MO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 मई से 28 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 105 रुपए , एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 65 रुपए, और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल SBI Mops या ई चालान मोड के माध्यम से करें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल की डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट यूपीपीएससी के नियमों के अनुसार होगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 से 208700 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता एवं वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत गायनेकोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिज़िशियन, ईएनटी स्पेशलिस्ट, साइकियाट्रिस्ट, माइक्रो बायोलॉजिस्ट जैसे 3,620 विभिन्न विशेषज्ञों के पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (MO) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपीपीएससी एमओ एप्लीकेशन आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर शुरू किया जा चुके हैं। यूपीपीएससी एमओ के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 जून 2021 है। हालांकि, शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 जून 2021 है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 68900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9300-34,800 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPSC MO 2021 Recruitment के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 04 जून से 05 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट केमिस्ट - 1 पद, सॉयल केमिस्ट - 1 पद, एंटोमोलॉजिस्ट - 2 पद, हॉर्टिकल्चरिस्ट - 2 पद, असिस्टेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट - 2 पद, फ्रूट ब्रीडर - 1 पद, फ्लावर ब्रीडर - 1 पद, साइटोजेनेटिकिस्ट - 1 पद, पैथोलॉजिस्ट - 1 पद, साइंटिस्ट - 2 पद, डिप्टी डायरेक्टर - 1 पद, रिसर्च असिस्टेंट - 1 पद, लेक्चरर - 4 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर - 102 पद, असिस्टेंट प्लानर - 3 पद और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर - 1 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 04 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 05 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 01 जुलाई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक प्रोफेसर, लेक्चरर, बागवानी विशेषज्ञ, सहायक बागवानी विशेषज्ञ, फ्रूट ब्रीडर, फ्लावर ब्रीडर, साइटोजेनेटिकिस्ट वैज्ञानिक आदि के पद पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी की है। इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 05 जुलाई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2021 है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जून 2021 को निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन के साथ कांफ्रेंस हॉल, पहली मंजिल ओपीडी बिल्डिंग, एम्स कैंपस, मिहान, नागपुर-441108 में निर्धारित वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री/डिप्लोमा। चयनित होने पर शामिल होने से पहले डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य में पंजीकरण अनिवार्य है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 67,700 रुपए वेतन दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर रेजिडेंट के 20 पद रिक्त हैं जो कि विभाग एनेस्थिसियोलॉजी में 04 जनरल मेडिसिन में 05, माइक्रोबायोलॉजी में 01, ऑर्थोपेडिक्स में 01, पीडियाट्रिक्स में 03 पल्मोनरी मेडिसिन में 04 और रेडियोडायग्नोसिस में 02 पद हैं।
एम्स नागपुर सीनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास अधिसूचना में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री / डिप्लोमा सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नागपुर ने संस्थान में एनेस्थिसियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी सहित अन्य विभागों में सीनियर रेजिडेंट के लिए 20 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। AIIMS Nagpur Senior Resident Recruitment 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि चयन 10 जून 2021 को निर्धारित साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 07 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट accountgoa.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
अकाउंट्स क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास या एआईसीटीई अप्रूव डिप्लोमा टेक्निकल एजुकेशन । कंप्यूटर मैनेजमैंट / एप्लिकेशन में 6 महीने का डिप्लोमा और कोंकणी का ज्ञान होना चाहिए। लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों पर आवेजन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास या AICTE अप्रूव डिप्लोमा टेक्निकल एजुकेशन । 30 wpm की टाइपिंग स्पीड के साथ कंप्यूटर एप्लिकेशन / ऑपरेशंस का ज्ञान। कोंकणी का ज्ञान होना चाहिए। मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास। कोंकणी का ज्ञान होना आवश्यक है।
डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA) में अकाउंट क्लर्क के रिक्त पदों की संख्या 43 है। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 01, एसटी - 05, ओबीसी - 11 EWS - 04, स्पोर्ट्सपर्सन - 02 अनारक्षित (यूआर) - 20 पद रिक्त हैं। लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के कुल 40 पद खाली है। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 01, ST - 04, SC - 02, ओबीसी - 10, EWS - 04, स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) - 02 के बच्चे, स्पोर्ट्सपर्सन - 03, भूतपूर्व सैनिक (पूर्व एसएम) - 03 और अनारक्षित (यूआर) - 11 पद रिक्त हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 29 पद रिक्त हैं। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 02, ओबीसी - 12, EWS - 02, स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) - 02 के बच्चे, स्पोर्ट्सपर्सन - 02 और अनारक्षित (UR) - 09 पद रिक्त हैं।
डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA), गोवा सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिंक 07 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट accountgoa.gov.in पर उपलब्ध होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन और डाक्यूमेंट्स को कंपनी सेक्रेटरी ऑफिस, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ - 226010 में 15 जून 2021 के शाम 5:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि अधूरे और देर से किए गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। निगम द्वारा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों की मांग पर उन्हें आने-जाने के उड़ान शुल्क (इकोनामी क्लास केवल घरेलू यात्रा के लिए) का भुगतान किया जाएगा।
इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 45 से 58 साल के बीच होनी चाहिए। गवर्नमेंट पब्लिक सेक्टर के उम्मीदवार के पास ग्रुप ए यह समान एग्जीक्यूटिव ग्रेड में कम से कम 6 साल का अनुभव होना चाहिए। यदि प्राइवेट सेक्टर के उम्मीदवार के पास किसी प्रतिष्ठित संस्थान में सीईओ या डायरेक्टर का 5 साल का अनुभव है तो वह भी इस पद के लिए योग्य माने जाएंगे। साथ ही, उम्मीदवार के पास मेट्रो सिस्टम से संबंधित अच्छी जानकारी होनी चाहिए। सैलरी की बात करें तो उम्मीदवार को 2,00,000 रुपए से लेकर 3,70,000 रुपए महीने तक मिलेंगे।
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से पोस्ट ग्रेजुएशन किया होगा उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
स्पेशलिस्ट फिजिशियन (PG)-पोस्ट ग्रेजुएट एजुकेशन (मेडिसिन) के साथ MBBS डिग्री.
स्पेशलिस्ट फिजिशियन (डिप्लोमा)- MBBS डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन एजुकेशन (Medicine) में डिप्लोमा.
जनरल प्रैक्टिशनर (MBBS) - MBBS डिग्री के साथ 12 महीने का इंटर्नशिप ट्रेनिंग
AYUSH डॉक्टर-BAMS/BHMS/BUMS degree passed
फार्मासिस्ट-B.फार्मेसी एवं बिहार स्टेट फार्मेसी काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड.
नर्स- B.Sc नर्सिंग उत्तीर्ण.