केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, यूपी (पूर्व), लखनऊ ने आयकर निरीक्षक, कर सहायक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के रूप में खिलाड़ियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 28 पदों को भरा जाएगा। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। उम्मीदवारों को अपना आवेदन रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आयकर अधिकारी (मुख्यालय) (प्रशासन), प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, यूपी (पूर्व), आयकर भवन, 5, अशोक मार्ग, लखनऊ-226001 को भेजना होगा।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 16 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से एनेस्थेसिया विभाग में 16 पद, ईएनटी में 2 पद, जनरल मेडिसिन में 11 पद, जनरल सर्जरी विभाग में 5 पद, आईसीयू में 4 पद, एनआईसीयू में 1 पद, ओबीजी में 11 पद, ओर्थोपेडिक्स में 2 पद इसके अलावा अलग अलग विभागों में कुल 92 पद भरे जाने हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। निर्धारित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 3 सितंबर 2021 को या उससे पहले rrc-wr.com पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates Check Here
Highlights
UKPSC Upper PCS Registration 2021 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि कुल रिक्त पदों में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 129 पद हैं। जबकि, अनुसूचित जाति के लिए 46 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 26 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 21 पद हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
UKPSC Recruitment 2021 के माध्यम से कुल 224 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, डीएसपी के 10 पद, फाइनेंस ऑफिसर के 18 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 28 पद, इंफॉर्मेशन ऑफिसर के 12 पद, स्टैटिसटिकल ऑफीसर के 1 पद और असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री / मैनेजर के 17 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने कंबाइंड स्टेट (सिविल) अपर सब ओर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन -2021 (Upper PCS) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UKPSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से 30 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
नोटिस के अनुसार, 12 वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार पंजाब कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे। स्क्रीनिंग क्वालिफाइंग नेचर की होगी
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया था कि 4362 रिक्तियां निकाली हैं, जिनमें 2016 जिला कैडर में और 2346 पंजाब पुलिस के आर्म्ड कैडर में हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "जिला कैडर में 2016 और पंजाब पुलिस के सशस्त्र कैडर में 2346 के साथ कुल 4362 कांस्टेबलों की भर्ती की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आवेदन फॉर्म जुलाई 2021 के मध्य में लाइव होंगे। 25-26 सितंबर को ओएमआर आधारित एमसीक्यू लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल (जिला और सशस्त्र संवर्ग) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने पंजाब पुलिस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन 22 अगस्त 2021 तक जमा कर सकते हैं। पंजाब कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 और 26 सितंबर 2021 को होने वाली परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार को लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 50% अंक होने चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 हजार और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल प्रतिमाह 29 हजार रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वहीं दूसरे साल उम्मीदवारों को 31 हजार रुपए प्रतिमाह और सर्विस के तीसरे साल में 34 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जीक्यूटिव के कुल रिक्त पदों की संख्या 920 है। इनमें से 373 पद अनारक्षित हैं। एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 138 और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 69 है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 248 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 92 पद आरक्षित हैं।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने एग्जीक्यूटिव पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। IDBI Bank की कई शाखाओं और कार्यालयों में अनुबंध के आधार पर कुल 920 रिक्तियां उपलब्ध हैं। IDBI Bank Executive Recruitment 2021 की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार IDBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए पेपर 90 नंबर का होगा। इस एग्जाम में सवाल ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों टाइप के होंगे। इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि ऑनलाइन परीक्षा की भाषा मराठी होगी। इसमें बैंकिग और सहयोग से 30 नंबर, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से 20 नंबर, कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से 10 नंबर, मराठी भाषा ज्ञान से 10 नंबर, कंप्यूटर एवं सूचना प्रोद्योगिकी से 10 नंबर और इंटेलिजेंस से 10 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे।
बैंक ने अपने पास इन पदों की संख्या को कम या ज्यादा करने का अधिकार अपने पास रखा है। इसके अलावा किसी भी स्तर पर भर्ती को निलंबित करने का अधिकार अपने पास रखा है। इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 22,000 रुपए महीने सैलरी मिलेगी
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए। कैंडिडेट्स एमएससी आईटी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन से कम से कम 90 दिन की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की गणना 30 जून 2021 से की जाएगी।
पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (PDCC) ने अपनी वेबसाइट - pdccbank.co.in पर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। उम्मीदवार PDCC बैंक क्लर्क भर्ती 2021 के लिए 16 अगस्त 2021 तक punedccbank.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा कुल 356 पदों को नोटिफाई किया गया है। उम्मीदवार पीडीसीसी क्लर्क 2021 के बारे में अधिक डिटेल्स जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य की पूरी जानकारी यहां पा सकते हैं।
पंजाब के शिक्षा भर्ती बोर्ड ने प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण (ETT) के पद पर भर्ती के संबंध में एक अधिसूचना प्रकाशित की है। उम्मीदवार 03 अगस्त 2021 से आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब ईटीटी आवेदन लिंक 18 अगस्त 2021 तक एक्टिव रहेगा।
स्पेशलिस्ट ऑफिस के पद के लिए UBI Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू से गुजरना होगा। स्पेशलिस्ट ऑफिस के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा एमसीक्यू आधारित होगी। इसमें लैंग्वेज एबिलिटी, एप्टीट्यूड, रीजनिंग जैसे विषय शामिल हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिस के पद चयन की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट Unionbankofindia.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Union Bank Recruitment Project 2021-22 (Specialist Officers) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: पोर्टल में लॉग इन करें।
जिन पदों के लिए UBI Recruitment 2021 शुरू हुई है, उनमें सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, फॉरेक्स, असिस्टेंट मैनेजर, टेक्निकल मैटर, मैनेजर, रिस्क, मैनेजर, सिविल इंजीनियर, मैनेजर, आर्किटेक्ट और अन्य शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु और शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्धारित है। आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने 'स्पेशलिस्ट ऑफिसर' के पदों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 347 हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त से शुरू हुए और 3 सितंबर, 2021 को समाप्त होंगे।
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन ट्रायल, खेल उपलब्धियों, शैक्षिक योग्यता और मूल्यांकन पर आधारित होगी। ट्रायल में फिट पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर ही अगले चरण के लिए विचार किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 3 सितंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 4 पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए तक वेतनमान जारी किया जाएगा। वहीं पे मैट्रिक्स लेवल 5 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वहीं पे मैट्रिक्स लेवल 2 पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा और पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए वेतनामान दिया जाएगा।
उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, उम्मीदवार को ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इस नौकरी के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो क्रिकेट, हॉकी, बास्केट बॉल, कुश्ती खेलते हैं। टेबल टेनिस, हैंडबॉल, वाटर पोलो खेलने वालों के लिए भी आवेदन खुलें हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि केवल वे खिलाड़ी जो एक्टिव हैं वे ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
वर्ष 2021-22 के लिए ग्रुप-सी पद के लिए 21 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें इन पदों के लिए कोई आरक्षण नहीं है। वहीं जिन उम्मीदवारों के पास वैध मेल आईडी नहीं है, उन्हें मेल आईडी बनाने के बाद ही पदों के लिए आवेदन करना चाहिए।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने पश्चिमी रेलवे के सेल के लिए खेल कोटा के तहत इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र हैं, पश्चिमी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrc-wr.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर, 2021 है।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2021 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2021 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान या समकक्ष के साथ हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उनके पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा या यूपी नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल के साथ पंजीकरण योग्य नर्सिंग में बीएससी डिग्री भी होनी चाहिए। मनोचिकित्सा में डिप्लोमा वाले या यूपी नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल से नर्स के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवार भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स / सिस्टर ग्रेड -2 (पुरुष / महिला) परीक्षा 2021 के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3,012 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 2671 पद महिला आवेदकों के लिए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 है।
उम्मीदवारों के पास कृषि, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान. कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर विज्ञान, अभियांत्रिकी (कृषि/ कैमिकल/ सिविल/ कम्प्यूटर/ इलैक्ट्रिकल/ इलैक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल), पर्यावरणीय विज्ञान, वानिकी, भू-विज्ञान, उद्यान विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान, प्राणी विज्ञान में से किसी से ग्रेजुएट होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफेकेशन देखें।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 176 रुपए है। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 86 रुपए है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 8 के तहत 47600 रुपए से लेकर 151100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान और आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल और आधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणान 1 जुलाई 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) के 40 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://ukpsc.gov.in/ पर जाकर अप्लाई करें।
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या डबल मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंकों के साथ पास होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास होना चाहिए या किसी भारतीय/विदेशी विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में Ph. D डिग्री होनी चाहिए या एजुकेशन में Ph. D या NET होना चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 385 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत सैलरी दी जाएगी। वेतन के अलावा चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्ता भी दिया जाएगा।
ओडीशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने विज्ञापन संख्या 09/2021-22 के तहत उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.opsc.gov.in पर 25 अगस्त से 24 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।