सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप भी अगर किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो एक बार संबंधित पद के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें। जम्मू और कश्मीर जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने जेई, ड्राफ्ट्समैन,जूनियर स्टेनो और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 24 मार्च 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग सार्वजनिक निर्देश, कर्नाटक सरकार ने गेस्ट टीचर के पदों पर स्थायी आधार पर वर्ष 2020-21 के लिए भर्ती हेतु अपनी वेबसाइट यानी schooleducation.kar.nic.in पर अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक स्कूल शिक्षा कर्नाटक गेस्ट टीचर भर्ती 2021 के लिए 25 फरवरी 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। JPSC Civil Services 2021: जेपीएससी सिविल सेवा के लिए आवेदन शुरू, 34 हजार रुपये से ज्यादा वेतन

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here

Live Blog

Highlights

    22:22 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मैट्रिक्स के स्तर 10 के हिसाब से मिलेगा वेतनमान

    OPSC Recruitment 2021: चयनित उम्मीदवारों को वेतन के मैट्रिक्स के स्तर 10 के रूप में ओडिशा के विश्वविद्यालय शिक्षकों के नियम 2019 के लिए संशोधित वेतनमान के तहत भुगतान मिलेगा।

    21:56 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मास्टर्स और NET वाले कर सकते हैं आवेदन

    OPSC Recruitment 2021: आवेदकों के पास 55 प्रतिशत अंकों के साथ कम से कम मास्टर स्तर की डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए भी योग्य होना चाहिए।

    21:42 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ये है भर्ती प्रक्रिया

    OPSC Recruitment 2021: OPSC रिक्तियों की संख्या के पांच गुना के बराबर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। जिन विषयों में केवल एक या दो पदों के लिए विज्ञापन दिया गया है, 10 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के बाद, एक मेरिट सूची जारी की जाएगी और उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर काम पर रखा जाएगा।

    21:04 (IST)16 Feb 2021
    OPSC Recruitment 2021: सहायक प्रोफेसरों के पद के लिए मांगे आवेदन

    ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने विभिन्न राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पंजीकरण प्रक्रिया चालू है और 14 मार्च को समाप्त होगी। जबकि आवेदन 23 मार्च तक जमा किए जा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 504 रिक्तियां भरी जानी हैं।

    20:15 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    JPSC Civil Services Recruitment 2021:
    आवेदन शुरू: 15/02/2021
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15/03/2021
    वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 16/03/2021
    प्री एग्जाम डेट: 02/05/2021
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: अप्रैल 2021
    मेन्स परीक्षा तिथि: सितंबर 202

    19:33 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन शुल्क

    JPSC Civil Services Recruitment 2021: 
    सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 100 / -
    एससी / एसटी / पीएच: 50 / -
    परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

    19:12 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ग्रेजुएट करें अप्लाई, सैलरी 34,800 रुपये तक

    JPSC Civil Services Recruitment 2021:  आवेदकों के पास सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को 5,400 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ 9,300 रुपये से 34,800 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

    18:31 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: 35 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

    JPSC Civil Services Recruitment 2021: आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु 35 वर्ष से कम है। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के पास सरकारी मानदंडों के अनुसार विस्तार होगा।

    18:12 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न

    JPSC Civil Services Recruitment 2021: पद के लिए चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को मुख्य के बाद प्रारंभिक परीक्षा को साफ़ करना होगा। आवेदन करने की संख्या की कोई सीमा नहीं है। परीक्षा में 200 अंकों के दो अनिवार्य पेपर शामिल होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सेट किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा में एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा जिसमें कोई योग्यता अंक नहीं होगा।

    17:34 (IST)16 Feb 2021
    JPSC Civil Services Recruitment 2021: सिविल सेवा पदों के लिए आवेदन शुरू

    झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 252 सिविल सेवा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज शुरू हो गई है और 15 मार्च को समाप्त होगी। उम्मीदवार 16 मार्च तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आधिकारिक परीक्षा के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 2 मई को आयोजित की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार jpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    16:32 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कुल इतनी रिक्तियां

    Bihar MDO Admit Card 2021:  नलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 थी। भर्ती अभियान का संचालन कुल 20 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है।

    16:10 (IST)16 Feb 2021
    Bihar MDO Admit Card 2020:  खनिज विकास अधिकारी एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?

    चरण 1: BPSC.i.e.bpsc.bih.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध बिहार पीएससी खनिज विकास अधिकारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
    चरण 3: यह आपको एक नई विंडो पर पहुंचा दिया जाएगा।
    चरण 4: उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करना होगा।
    चरण 5: बिहार पीएससी मिनरल डेवपलेपमेंट अधिकारी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास रख लें।

    15:27 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: जानिए कब होगी बीपीएससी एमडीओ 2021 की परीक्षा

    Bihar MDO exam schedule 2020: बीपीएससी नवीनतम विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने 27 और 28 फरवरी 2021 को बीपीएससी एमडीओ 2021 का परीक्षा आयोजन करने का फैसला लिया है। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बीपीएससी एमडीओ एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकेंगे। ऑफलाइन मोड के माध्यम से किसी भी उम्मीदवार को कोई पेपर एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

    15:12 (IST)16 Feb 2021
    Bihar MDO exam schedule 2020: खनिज विकास अधिकारी के पद पर भर्ती

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन संख्या 05/2020 के तहत खनिज विकास अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बीपीएससी एमडीओ परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया था, जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    14:40 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

    ट्रेडमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष के निर्धारित हैं।  आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट प्राप्त की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।  इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 

    14:20 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इन जगहों पर होनी है भर्ती

    इंडियन नेवी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पूर्वी नौसेना कमान में 710 पद, पश्चिमी नौसेना कमान मे 324 पद और दक्षिणी नौसेना कमान में 125 पद रिक्त हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI प्रमाण पत्र के साथ 10 वीं पास होना चाहिए।

    13:49 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रिक्त पदों का विवरण

    इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1159 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 710 रिक्तियां पूर्वी नौसेना कमान के लिए हैं, 324 पश्चिमी नौसेना कमान के लिए हैं, 125 लघु सूचना के अनुसार दक्षिणी नौसेना कमान के लिए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि 22 फरवरी, 2021 है वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2021 है।

    13:30 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इंडियन नेवी में 1 हजार से ज्यादा पद रिक्त

    इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट  के माध्यम से विभिन्न कमांड में ग्रुप सी, नॉन गजेटेड इंडस्ट्रियल के रूप में ट्रेडमैन के पद के लिए उम्मीदवारों को नियुक्त करने जा रही है। सभी इच्छुक उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

    13:02 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

    मप्र राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे। वहीं शेष उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

    12:39 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC में ऐसे करना होगा आवेदन

    इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से 14 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। 

    12:07 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता

    वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद से एमबीबीएस या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। पदों के विवरण और शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    11:45 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के रिक्त पदों के विवरण

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 727 है। कुल पदों में से एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 253 पद आरक्षित हैं। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 401 पद आरक्षित हैं वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 73 पद रिक्त हैं। 

    11:07 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC में ऐसे करना होगा आवेदन

    भारतीय चिकित्सा परिषद से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। MPPSC MO एप्लीकेशन फॉर्म 2021 केवल और केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरा जाएगा। आवेदन का कोई अन्य मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

    10:45 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेडिकल ऑफिसर के कई पद रिक्त

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से केवल 15 फरवरी 2021 से mppsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 727 रिक्तियां भरी जा रही हैं। 

    10:22 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ऐसे करना होगा आवेदन

    इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    09:49 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BHEL में आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु प्रदान की जाएगी। अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा

    09:19 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं / हाई स्कूल उत्तीर्ण किया है साथ ही उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। साथ ही सामान्य/ EWS एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के पास ITI में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के पास ITI में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    08:43 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में इतने पदों पर होगी भर्ती

    इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अपरेंटिस के लगभग 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक bplcareers.bhel.com पर सक्रिय है। 

    08:23 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में कई पद रिक्त

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने मध्य प्रदेश के मूल उम्मीदवारों के ITI अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए वर्ष 2021-22 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    08:01 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: विश्व भारती शांति निकेतन के पदों पर ऐसे होगा चयन

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 फरवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से विश्व भारती शांति निकेतन के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता (टीए) / महंगाई भत्ता (डीए) का भुगतान नहीं किया जाएगा।

    07:36 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: विश्व भारती शांति निकेतन में रिक्त पदों के लिए शैक्षिक योग्यता

    एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास एक अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड, और संबंधित विषयों में पीएचडी की डिग्री के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट या मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    07:04 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: विश्व भारती शांति निकेतन में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 1,44, 200 वेतनमान दिया जाएगा। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 1,31,400 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 57,700 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान और पदों की संख्या की पूर्ण जानाकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    06:36 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: विश्व भारती शांति निकेतन में रिक्त पदों का विवरण

    विश्व भारती शांति निकेतन के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेसर के 33 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 53 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पद रिक्त हैं।

    06:14 (IST)16 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पदों पर मौका

    विश्व भारती शांति निकेतन ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक 27 फरवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर की रिक्ति के लिए विश्व भारती शांति निकेतन की ऑफिशियल वेबसाइट visvabharati.ac.in पर नोटिफिकेशन जारी की गई है। ।

    22:37 (IST)15 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इतना मिलेगा वेतनमान

    टेक्नीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2021 है।

    22:06 (IST)15 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DRDO के पदों पर ऐसे होगा चयन

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर  किया जाएगा। चयनित उम्मीदावरों को ई-मेल के जरिए सूचित किया जाएगा। 

    21:41 (IST)15 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DRDO में रिक्त पदों का विवरण

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के 39 पद रिक्त हैं वहीं टेक्नीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के 23 पद रिक्त है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ट्रेड के अनुसार शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। 

    21:09 (IST)15 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DRDO में ऐसे करना होगा आवेदन

    आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों मांगे गए दस्तावेजों में से आवेदन पत्र की स्कैन डॉक्यूमेंट के साथ पीडीएफ प्रारूप में director@pxe.drdo.in. पर ईमेल के माध्यम से भेजना होगा।

    20:42 (IST)15 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में कई पद खाली

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान के माध्यम से 62 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2021 तक है

    20:07 (IST)15 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSC में आवेदन करने के लिए देना होगा इतना शुल्क

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। सभी श्रेणियों के महिला उम्मीदवारों के लिए, आरक्षित वर्ग से संबंधित पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।