देशभर में अलग अलग जगहों पर सरकारी नौकरियों के लिए लगातार नोटिफिकेशन आ रहे हैं। हम आपको यहां ऐसी ही लेटेस्ट नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए अभी आवेदन कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यह नौकरियां केवल ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के लिए ही हैं। सरकारी नौकरियां 10वीं 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकली हुई हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर 21 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभी एसएससी ने वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। आयोग ने कहा है कि इस डिटेल बाद में दे दी जाएगी। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
सचिवालय प्रशासन विभाग ने असम सचिवालय, असम सरकार के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेंट्रल रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है। 06 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए 05 मार्च 2021, शाम 5 बजे तक या इससे पहले आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट -rrccr.com पर आवेदन कर सकते हैं। SSC GD Constable 2018 Result: कुल 54,953 कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए जारी हुए मार्क्स, जानिए कैसे करें चेक और सैलरी
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
Highlights
सहायक समीक्षा अधिकारी (खाता) - बी.कॉम या समकक्ष.
लेखाकार (पेयजल विभाग) - स्नातक या समकक्ष.
लेखाकार (महिला) - डीटीआई या स्नातक या समकक्ष.
सहायक लेखाकार- स्नातक या समकक्ष.
कैशियर-सह सहायक लेखाकार- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से बी.कॉम या समकक्ष.
सहायक समीक्षा अधिकारी (खाता) - 1 पद
लेखापाल (पेयजल विभाग) - 8 पद
लेखापाल (महिला) - 1 पद
सहायक लेखाकार- 469 पद
कैशियर सह सहायक लेखाकार- 1 पद
ऑडिटर- 57 पद
कार्यालय सहायक (जीआर III) - लेखा - 4 पद
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत असिस्ट रिव्यू ऑफिसर, एकाउंटेंट, असिस्टेंट अकाउंटेंट, कैशियर कम असिस्टेंट अकाउंटेंट और अन्य पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार पूर्वोक्त पदों के लिए ऑनलाइन पोर्टल uksssc पर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र महाप्रबंधक, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पी.ओ.जुदुगुड़ा माइंस, जिला, सिंहभूम पूर्व, झारखंड - 832102 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।
UCIL भर्ती 2021 आयु सीमा:
डिप्टी जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विस) / चीफ मैनेजर (मेडिकल सर्विस) - 48/45 वर्ष
चीफ सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / एडिशनल पुलिस सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) - 45/40/35/30 वर्ष
चीफ मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (एकाउंट्स / एडिशनल मैनेजर (अकाउंट) / डिप्टी मैनेजर (एकाउंट्स) / असिस्टेंट मैनेजर (एकाउंट्स) - 45/40/35/30 वर्ष
कंट्रोलर ऑफ़ स्टोर्स / जॉइंट कंट्रोलर - 40/35 वर्ष
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट माइनिंग) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) / असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) - 35/30 वर्ष
एडिशनल मैनेजर (कार्मिक) / डिप्टी मैनेजर (कार्मिक) - 35/30 वर्ष
डिप्टी जनरल मैनेजर मेडिकल सर्विस) / चीफ मैनेजर मेडिकल सर्विस) - भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री के साथ 18/15 वर्षों के प्रासंगिक अनुभव.
मुख्य सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / एडिशनल सुपरिंटेंडेंट (सिविल) / डिप्टी सुपरिंटेंडेंट (सिविल) - सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष.
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट माइनिंग) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) / असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) - मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट.
एडिशनल मैनेजर (कार्मिक) / डिप्टी मैनेजर (कार्मिक) - इंजीनियरिंग में किसी भी विषय में डिग्री और वैधानिक प्राधिकरण / केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दो वर्षीय पीजी डिग्री / डिप्लोमा.
सुपरवाइजर (सिविल) - सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
फोरमैन (मैकेनिकल) - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (इन्स्ट) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट- 1 पद
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (सर्वेक्षण) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (सर्वे) - 1 पद
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) / असिस्टेंट (सिक्योरिटी) - 3 पद
डिप्टी कंट्रोलर ऑफ़ परचेज / असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ परचेज- 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सीएस) / असिस्टेंट मैनेजर (कार्मिक) - 1 पद
सुपरवाइजर (केमिकल) - 7 पद
सुपरवाइजर (सिविल) - 2 पद
फोरमैन (मैकेनिकल) - 3 पद
Sc.Asstt.-C (CR & D / HPU) - 2 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विसेस) / चीफ मैनेजर (मेडिकल सर्विसेस) - 1 पद
चीफ सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / जॉइंट सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) - 4 पद
चीफ मैनेजर (लेखा) / मैनेजर(अकाउंट) / एडिशनल मैनेजर (एकाउंट्स) / डिप्टी मैनेजर (एकाउंट्स) / असिस्प्रटेंट मैनेजर (एकाउंट्स) - 7 पद
कंट्रोलर ऑफ़ स्टोर्स / जॉइंट कंट्रोलर - 1 पद
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट माइंस) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) / असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) - 11 पद
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (UCIL) ने डिप्टी जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर (अकाउंट्स) / मैनेजर (अकाउंट्स) /एडिशनल मैनेजर (एकाउंट्स) / डिप्टी मैनेजर (एकाउंट्स) / असिस्टेंट मैनेजर (एकाउंट्स), स्टोर / एडिशनल कंट्रोलर स्टोर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन
18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
एसएडी असम भर्ती 2021 चयन मानदंड:
जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाते हैं, उन्हें बाद में अधिसूचित किए जाने वाले दिनांक को अधिसूचित केंद्रों में आयोजित एक वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा में उपस्थित होना आवश्यक होगा.
अंग्रेजी भाषा कंप्यूटर ऑपरेटर - 68 पद
असमिया भाषा कंप्यूटर ऑपरेटर - 18 पद
एसएडी असम भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला,विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री.
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर दक्षता में न्यूनतम 6 (छह) महीने का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सचिवालय प्रशासन विभाग ने असम सचिवालय, असम सरकार के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार केवल 22 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक वेबसाइट http://www.rbi.org.in का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
25 वर्ष (ओबीसी के लिए 28 वर्ष और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 30 वर्ष भारत सरकार द्वारा छूट)
RBI सुरक्षा गार्ड पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
ऑनलाइन परीक्षा - इसमें 100 प्रश्न होंगे:
उम्मीदवार को एक पूर्व सैनिक होना चाहिए.
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षा बोर्ड या समकक्ष से 10वीं कक्षा (S.S.C. / मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए.
सैन्य सेवा छोड़ने से पहले या बाद में भर्ती क्षेत्र के बाहर से योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पूर्व सैनिक भी पात्र हैं.
अहमदाबाद - 7
बेंगलुरु - 12
भोपाल - 10
भुवनेश्वर - 8
चंडीगढ़ - 2
चेन्नई - 22
गुवाहाटी - 11
हैदराबाद - 3
जयपुर - 10
जम्मू - 4
कानपुर - 4
कोलकाता - 15
लखनऊ - 5
मुंबई - 84
नागपुर - 12
नई दिल्ली - 17
पटना -11
तिरुवनंतपुरम - 3
सुरक्षा गार्ड: 241 पद
सामान्य - 113
ओबीसी - 45
ईडब्ल्यूएस - 18
एससी - 32
एसटी - 33
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी वेबसाइट - rbi.org.in पर बैंक के विभिन्न कार्यालयों में सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक और योग्य पूर्व सैनिक RBI के सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए 22 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
IIMR Recruitment 2021: जूनियर रिसर्च फेलो / प्रशिक्षण समन्वयक: कृषि विज्ञान / खाद्य प्रसंस्करण / पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी या 60% अंकों या समकक्ष ओजीपीए के साथ मास्टर डिग्री।
फील्ड वर्कर: किसी भी विषय में स्नातक।
लैब असिस्टेंट: बी.एससी। कृषि विज्ञान में / बी.एससी। जीवन विज्ञान में / स्नातक Millets अनुसंधान / प्रशिक्षण अनुभव के साथ किसी भी विषय।
IIMR Recruitment 2021: जूनियर रिसर्च फेलो / प्रशिक्षण समन्वयक: 02 पद
फील्ड वर्कर: 02 पद
लैब असिस्टेंट: 02 पद
IIMR Recruitment 2021: आवेदन पत्र का समापन तिथि: 13 फरवरी 2021
ऑनलाइन साक्षात्कार तिथि: 18 फरवरी 2021 सुबह 10:00 बजे
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिल्ट्स रिसर्च (IIMR) भर्ती 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिल्ट्स रिसर्च (IIMR) ने जूनियर रिसर्च फेलो / ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर, फील्ड वर्कर और लैब असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिल्ट्स रिसर्च (IIMR) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 13 फरवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
UKSSC Recruitment 2021: सहायक समीक्षा अधिकारी (खाता) - बी.कॉम या समकक्ष।
लेखाकार (पेयजल विभाग) - स्नातक या समकक्ष।
लेखाकार (महिला) - डीटीआई या स्नातक या समकक्ष।
सहायक लेखाकार- स्नातक या समकक्ष।
कैशियर सह सहायक लेखाकार- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से बी.कॉम या समकक्ष।
UKSSC Recruitment 2021: सहायक समीक्षा अधिकारी (खाता) - 1 पद
लेखापाल (पेयजल विभाग) - 8 पद
लेखापाल (महिला) - 1 पद
सहायक लेखाकार- 469 पद
कैशियर सह सहायक लेखाकार- 1 पद
ऑडिटर- 57 पद
कार्यालय सहायक (जीआर III) - लेखा - 4 पद
UKSSC Recruitment 2021: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की व्यवस्था: 10 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 28 मार्च 2021
परीक्षा तिथि: जुलाई 2021
UKSSC Recruitment 2021: इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 541 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी 10 फरवरी 2021 से 26 मार्च 2021 तक ssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, अकाउंटेंट, अस्सिटेंट अकाउंटेंट, कैशियर कम असिस्टेंट अकाउंटेंट और अन्य रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन पंजीकरण uksssc के पोर्टल पर कर सकते हैं।
SAIL Apprentice Recruitment 2021: इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2021 तक नवीनतम ऑनलाइन मोड के माध्यम से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
SAIL Apprentice Recruitment 2021: विज्ञापन की तिथि के अनुसार, 18 वर्ष से 24 वर्ष की आयु के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में संबंधित विषयों में डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), राउरकेला स्टील प्लांट ने ग्रेजुएट / तकनीशियन अपरेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2021 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कुल 270 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, 'Click here to download your physical exam admit card under the advt. 9 (02)/2016.' के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: यह आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
चरण 4: अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि, लिंग दर्ज करें, सत्यापन कोड दर्ज करें।
चरण 5: एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें।
UPSSSC Admit Card 2021: आवेदन शुरू: 05/05/2016
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 23/05/2016
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 25/05/2016
अंतिम तिथि पूरी फॉर्म: 27/05/2016
परीक्षा तिथि: 25/09/2016
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 16/09/2016
परिणाम उपलब्ध: 22/10/2020
पीईटी परीक्षा प्रारंभ: 16/02/2021
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 06/02/2021
UPSSSC एक्साइज कांस्टेबल (आबकारी सिपाही) भर्ती 2021 के लिए फिजिकल टेस्ट 16 से 20 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाना है। उम्मीदवारों को एग्जाम डेट, टाइम और टेस्ट वेन्यू समेत जरूरी डिटेल्स आबकारी कांस्टेबल एडमिट कार्ड पर दी गई है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ ने एक्साइज कांस्टेबल (आबकारी सिपाही) भर्ती 2016 पीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो UPSSSC एक्साइज कांस्टेबल PET 2016-21 में उपस्थित होने जा रहे हैं, वे अपना कॉल पत्र UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं / हाई स्कूल उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए.
भेल अप्रेंटिस 2021 आयु सीमा - 14 से 27 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने वर्ष 2021-22 के लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों से ITI अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र महाप्रबंधक, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पी.ओ.जुदुगुड़ा माइंस, जिला, सिंहभूम पूर्व, झारखंड - 832102 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।
एडिशनल मैनेजर (कार्मिक) / डिप्टी मैनेजर (कार्मिक) - 35/30 वर्ष
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (मिल) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (मिल) - 35/30 वर्ष
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (सं.) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट- 35/30 वर्ष
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (सर्वे) /डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (सर्वे) - 35/30 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) / असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी) - सभी छूट के साथ 50 वर्ष
डिप्टी कंट्रोलर ऑफ़ परचेज / असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ परचेज-- 30 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर (सीएस) / असिस्टेंट मैनेजर (कार्मिक) - 30 वर्ष
सुपरवाइजर केमिकल) - 35 वर्ष
सुपरवाइजर (सिविल) - 35 वर्ष
फोरमैन (मैकेनिकल) - 35 वर्ष
Sc.Asstt.-C (CR & D / HPU) - 35 वर्ष
डिप्टी जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विस) / चीफ मैनेजर (मेडिकल सर्विस) - 48/45 वर्ष
चीफ सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / एडिशनल पुलिस सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) - 45/40/35/30 वर्ष
चीफ मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (एकाउंट्स / एडिशनल मैनेजर (अकाउंट) / डिप्टी मैनेजर (एकाउंट्स) / असिस्टेंट मैनेजर (एकाउंट्स) - 45/40/35/30 वर्ष
कंट्रोलर ऑफ़ स्टोर्स / जॉइंट कंट्रोलर - 40/35 वर्ष
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट माइनिंग) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) / असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) - 35/30 वर्ष