हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 7289 पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है। वहीं आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी है। इसकी लिखित परीक्षा 27 मार्च को होनी तय हुई है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ITI से सिविल, मैकेनिकल और आर्किटेक्चर में डिप्लोमा धारकों से जूनियर ड्राफ्ट्समैन की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 फरवरी, 2021 को या उससे पहले sssb.punjab.gov.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 22 फरवरी 2021 तक डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2021, IBPS RRB पीओ परीक्षा 2021, IBPS क्लर्क परीक्षा 2021, IBPS पीओ परीक्षा 2021 और IBPS एसओ परीक्षा 2021 सहित विभिन्न भर्ती परीक्षा के लिए IBPS Calender 2021-22 ibps.in पर जारी कर दिया है। इन कर्मचारियों को मिलेगी 1.42 लाख रुपये तक सैलरी, साथ में DA, HRA समेत ये लाभ, यहां देखें पूरी डिटेल
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
Highlights
इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी 2021 से 22 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं / हाई स्कूल उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए.
भेल अप्रेंटिस 2021 आयु सीमा - 14 से 27 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने वर्ष 2021-22 के लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों से ITI अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य आवेदक 12 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से मृदा संरक्षण असम भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर असिस्टेंट (एच. क्यू.): इंग्लिश और असमिया टाइपिंग के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में 6 महीने के डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
जूनियर असिस्टेंट (D / L): इंग्लिश और असमी टाइपिंग के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में 6 महीने के डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट.
स्वाइल कंजर्वेशन डिमोंसट्रेटर (जूनियर): HSSLC उत्तीर्ण.
स्वाइल कंजर्वेशन फील्ड वर्कर: एचएसएलसी उत्तीर्ण.
वृक्षारोपण माली: आठवीं कक्षा उत्तीर्ण.
चपरासी: कक्षा आठवीं उत्तीर्ण.
चौकीदार: कक्षा आठवीं उत्तीर्ण.
खलाशी: कक्षा आठवीं उत्तीर्ण.
हैंडीमैन: आठवीं कक्षा उत्तीर्ण.
डाक रनर: कक्षा आठवीं उत्तीर्ण.
जूनियर असिस्टेंट (एच। क्यू।): 06 पद
जूनियर असिस्टेंट (D / L): 16 पद
स्वाइल कंजर्वेशन डिमोंसट्रेटर (जूनियर): 05 पद
स्वाइल कंजर्वेशन फील्ड वर्कर: 85 पद
सर्वेयर: 07 पद
स्टेनोग्राफर (U / Q): 01 पद
फोरमैन: 01 पद
इलेक्ट्रीशियन: 01 पद
प्लांटेशन माली: 03 पद
चपरासी: 05 पद
चौकीदार: 05 पद
खलाशी: 04 पद
हैंडमैन: 03 पद
डाक रनर: 01 पद
मृदा संरक्षण असम ने जूनियर असिस्टेंट, सर्वेयर, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 12 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से मृदा संरक्षण असम भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र महाप्रबंधक, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पी.ओ.जुदुगुड़ा माइंस, जिला, सिंहभूम पूर्व, झारखंड - 832102 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) / असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी) - सभी छूट के साथ 50 वर्ष
डिप्टी कंट्रोलर ऑफ़ परचेज / असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ परचेज-- 30 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर (सीएस) / असिस्टेंट मैनेजर (कार्मिक) - 30 वर्ष
सुपरवाइजर केमिकल) - 35 वर्ष
सुपरवाइजर (सिविल) - 35 वर्ष
फोरमैन (मैकेनिकल) - 35 वर्ष
Sc.Asstt.-C (CR & D / HPU) - 35 वर्ष
रिजल्ट चेक डिप्टी जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विस) / चीफ मैनेजर (मेडिकल सर्विस) - 48/45 वर्ष
चीफ सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / एडिशनल पुलिस सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) - 45/40/35/30 वर्ष
चीफ मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (एकाउंट्स / एडिशनल मैनेजर (अकाउंट) / डिप्टी मैनेजर (एकाउंट्स) / असिस्टेंट मैनेजर (एकाउंट्स) - 45/40/35/30 वर्ष
कंट्रोलर ऑफ़ स्टोर्स / जॉइंट कंट्रोलर - 40/35 वर्ष
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट माइनिंग) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) / असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) - 35/30 वर्ष
एडिशनल मैनेजर (कार्मिक) / डिप्टी मैनेजर (कार्मिक) - 35/30 वर्ष
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (मिल) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (मिल) - 35/30 वर्ष
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (सं.) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट- 35/30 वर्ष
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (सर्वे) /डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (सर्वे) - 35/30 वर्ष
डिप्टी जनरल मैनेजर मेडिकल सर्विस) / चीफ मैनेजर मेडिकल सर्विस) - भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री के साथ 18/15 वर्षों के प्रासंगिक अनुभव.
मुख्य सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / एडिशनल सुपरिंटेंडेंट (सिविल) / डिप्टी सुपरिंटेंडेंट (सिविल) - सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष.
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट माइनिंग) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) / असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) - मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट.
एडिशनल मैनेजर (कार्मिक) / डिप्टी मैनेजर (कार्मिक) - इंजीनियरिंग में किसी भी विषय में डिग्री और वैधानिक प्राधिकरण / केंद्रीय / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दो वर्षीय पीजी डिग्री / डिप्लोमा.
सुपरवाइजर (सिविल) - सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
फोरमैन (मैकेनिकल) - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
डिप्टी जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विसेस) / चीफ मैनेजर (मेडिकल सर्विसेस) - 1 पद
चीफ सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / जॉइंट सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (सिविल) - 4 पद
चीफ मैनेजर (लेखा) / मैनेजर(अकाउंट) / एडिशनल मैनेजर (एकाउंट्स) / डिप्टी मैनेजर (एकाउंट्स) / असिस्प्रटेंट मैनेजर (एकाउंट्स) - 7 पद
कंट्रोलर ऑफ़ स्टोर्स / जॉइंट कंट्रोलर - 1 पद
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट माइंस) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) / असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट (माइनिंग) - 11 पद
डिप्टी मैनेजर (कार्मिक) / डिप्टी मैनेजर (कार्मिक) - 1 पद
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (मिल) / उप सुप्रिनटेन्डेंट (मिल) - १ पद
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (इन्स्ट) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट- 1 पद
एडिशनल सुप्रिनटेन्डेंट (सर्वेक्षण) / डिप्टी सुप्रिनटेन्डेंट (सर्वे) - 1 पद
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) / असिस्टेंट (सिक्योरिटी) - 3 पद
डिप्टी कंट्रोलर ऑफ़ परचेज / असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ परचेज- 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सीएस) / असिस्टेंट मैनेजर (कार्मिक) - 1 पद
सुपरवाइजर (केमिकल) - 7 पद
सुपरवाइजर (सिविल) - 2 पद
फोरमैन (मैकेनिकल) - 3 पद
Sc.Asstt.-C (CR & D / HPU) - 2 पद
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (UCIL) ने डिप्टी जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर (अकाउंट्स) / मैनेजर (अकाउंट्स) /एडिशनल मैनेजर (एकाउंट्स) / डिप्टी मैनेजर (एकाउंट्स) / असिस्टेंट मैनेजर (एकाउंट्स), स्टोर / एडिशनल कंट्रोलर स्टोर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन नंबर संभाकर रख लें।
18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
एसएडी असम भर्ती 2021 चयन मानदंड: जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाते हैं, उन्हें बाद में अधिसूचित किए जाने वाले दिनांक को अधिसूचित केंद्रों में आयोजित एक वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा में उपस्थित होना आवश्यक होगा.
अंग्रेजी भाषा कंप्यूटर ऑपरेटर - 68 पद
असमिया भाषा कंप्यूटर ऑपरेटर - 18 पद
एसएडी असम भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला,विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री.
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर दक्षता में न्यूनतम 6 (छह) महीने का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सचिवालय प्रशासन विभाग ने असम सचिवालय, असम सरकार के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
DDA Steno and Patwari Result 2021: डीडीए पटवारी चरण 2 परीक्षा या डीडीए पटवारी मेन्स परीक्षा 28 फरवरी 2021 को निर्धारित है। सामान्य जागरूकता (दिल्ली पर विशेष जोर), सामान्य बुद्धि और तर्क क्षमता, अंकगणित और संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और समझ पर 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे। , हिंदी या उर्दू भाषा और समझ, बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान। परीक्षा की अवधि 2 घंटे है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी - dda.org.in पर स्टेनोग्राफर ग्रेड डी और पटवारी के पद के लिए चरण 1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट का परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार डीडीए स्टेनो रिजल्ट और डीडीए पटवारी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - dda.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
IMD Recruitment Notification 2021: पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता, पात्रता, अनुभव और अन्य नौकरी की आवश्यकता अलग-अलग हैं। पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या इस लिंक https://internal.imd.gov.in/recruits/20210121_rec_52_1.pdf पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
IMD Recruitment Notification 2021: भर्ती में शामिल पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीवारों को 7वें वेतन आयोग के आधार पर सैलरी और अन्य भत्तों का भी लाभ दिया जाएगा। एक बार उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो चयनित उम्मीदवार को सातवें वेतन आयोग के वेतनमान के तहत लेवल -11, 12 और 13 में नियुक्त किया जाएगा और उन्हें पे मैट्रिक्स 7th केंद्रीय वेतन आयोग (cpc) के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।
IMD Recruitment Notification 2021: इच्छुक और योग्य उम्मीवार, आईएमडी में वैज्ञानिक के पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट imd.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 42 दिन यानी 22 फरवरी 2021 तक है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। आईएमडी भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन के अनुसार यहां Scientist ‘C’, ‘D’ और E लेवल के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
IOCL Recruitment 2021: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 45% अंकों के साथ केमिकल / रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या बी.एससी. (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) डिग्री होना आवश्यक है.
IOCL Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) - 16 पद
वेतनमान:रु. 25,000-1,05,000 / - (संशोधित)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने iocl.com पर जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV (प्रोडक्शन) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल भर्ती 2021 के लिए iocrefrecruit.in पर ऑनलाइन मोड से 28 जनवरी से 19 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
UPSC CAPF AC Final Result 2021: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 264 रिक्तियों को भरा जाना था, जिन्हें बाद में बढ़ाकर 330 तक कर दिया गया है। इनमें CRPF 108, BSF 100, ITBP 28, SSB 66 और CISF के 28 रिक्त पद शामिल हैं।
UPSC CAPF AC Final Result 2021: परिणाम के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB)। नियुक्ति के लिए कुल 264 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
UPSC CAPF AC Final Result 2021: आवेदन शुरू: 24/04/2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20/05/2019 तक शाम 06:00 बजे तक
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 20/05/2019
परीक्षा तिथि: 18/08/2019
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 24/07/2019
परिणाम उपलब्ध: 18/10/2019
DAF आवेदन शुरू: 30/10/2019
DAF के लिए अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन करें: 13/11/2019 तक केवल, शाम 06:00 बजे तक
साक्षात्कार शुरू: 02/11/2020
अंतिम परिणाम उपलब्ध: 05/02/2021
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission या UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF AC भर्ती 2019 की भर्ती पद के लिए अंतिम परिणाम अपलोड किए गए हैं। उम्मीदवार जो यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में क्वॉलीफाई हुए हैं और डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) आवेदन पत्र भरा है वे अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UPSC IFS Mains Admit Card 2020: UPSC IFS 2021 मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक उपलब्ध है । उम्मीदवारों के लिए UPSC IFS 2021 मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 4 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य विवरण का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी वेबसाइट पर UPSC IFS 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने UPSC IFS Mains 2021 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक योग्यता प्राप्त की है, वे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (GPSC) ने गुजरात इंजीनियरिंग सर्विस क्लास -1 / 2 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. आयोग को गुजरात इंजीनियरिंग सेवा, वर्ग -1 और वर्ग -2, नर्मदा और जल संसाधन, जल आपूर्ति और राज्य में कल्पसार विभाग के तहत 61 पदों पर भर्ती करनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2021 तक जीपीएससी इंजीनियरिंग सेवा भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और पात्र आवेदक 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है, उसे अपने सभी दस्तावेज निर्धारित पते मुख्य प्रबंधक (पी एंड ए) ) / लॉ, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, पोस्ट बॉक्स नंबर -7, एफएसएनएल भवन, उपकरण चौक, सेंट्रल एवेन्यू भिलाई -490001
शैक्षिक योग्यता
जूनियर मैनेजर (ऑपरेशन) कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइनिंग / मेटलर्जी / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिग्री.
1. जूनियर मैनेजर (ऑपरेशन) -08 पद
2. जूनियर मैनेजर (रखरखाव) मैकेनिकल
जूनियर मैनेजर (मेंटेनेंस) इलेक्ट्रिकल -02 पद -04 पद
3. जूनियर प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) -03 पद
4. जूनियर मैनेजर (वित्त और लेखा) -06 पद
5. जूनियर मैनेजर ((कार्मिक और प्रशासन)
या
असिस्टेंट मैनेजर (कार्मिक और प्रशासन) -02 पद
6. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कार्मिक और प्रशासन) -01 पद
फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) ने जूनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी के साथ एमबीबीएस होना चाहिए. आयु सीमा: 22 फरवरी 2021 तक 45 वर्ष से अधिक (एससी / एसटी के लिए 05 वर्ष तक छूट, ओबीसी के लिए 03 वर्ष तक).
रेडियोलॉजी: 08 पद
त्वचाविज्ञान: 01 पद
सर्जरी: 06 पद
एनेस्थीसिया: 31 पद
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन: 05 पद
कार्डिएक एनेस्थीसिया: 06 पद
ईएनटी: 02 पद
एंडोक्रिनोलॉजी: 03 पद
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी: 03 पद
ओब्स्ट. और गायनेकोलॉजी: 02 पद
मेडिसिन: 19 पद
माइक्रोबायोलॉजी: 03 पद
नियोनेटोलॉजी: 08 पद
नेत्र विज्ञान: 04 पद
बाल रोग: 16 पद
पैथोलॉजी: 07 पोस्ट
पीएमआर: 03 पद