केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरी निकाल रखी हैं हम यहां उनकी जानकारी आपको दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) और नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए 28 जून 2021 तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ( BPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर कम डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (DPRO) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इस पद के लिए उम्मीदवार 11 जून 2021 से 5 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी ( NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (II) में इनरोलमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा 5 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एसएससी (SSC) सीजीएल (CGL) 2021 भर्ती के तहत रेलवे में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पद पर भर्ती की जा रही है। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 जून 2021 है। वहीं, आवेदन में बदलाव करने के लिए 22 जून और 23 जून 2021 की तारीख निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर 'Online Portal of Senior Resident / Tutor under Health Department' पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप 5: इसके बाद अपनी फोटो और साइन अपलोड करें।
स्टेप 6: फिर फीस जमा करें।
स्टेप 7: अब आवेदन सबमिट करें और डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा जनरल (पुरुष) उम्मीदवार की आयु 37 साल तक, जनरल (महिला)/ओबीसी उम्मीदवार की आयु 40 साल तक और एससी/एसटी उम्मीदवार की आयु 42 साल तक होनी चाहिए। बता दें कि सीनियर रेज़िडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 9 के तहत वेतन दिया जाएगा।
बिहार कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जा़मिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने हेल्थ डिपार्टमेंट में सीनियर रेज़िडेंट/ ट्यूटर के 1,797 पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार सीनियर रेज़िडेंट भर्ती 2021 के लिए 20 जून 2021 तक bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
नाविक (जनरल ड्यूटी) के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
नाविक (जनरल ड्यूटी) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सीओबीएसई ( COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिज़िक्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) पद के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। जबकि, यांत्रिक के पद के लिए उम्मीदवार सीओबीएसई ( COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही एआ एईसीटीई (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 22 साल के बीच होनी चाहिए
इस प्रक्रिया के माध्यम से नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260 पद, नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के 50 पद, यांत्रिक (मैकेनिकल) के 20 पद, यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) के 13 पद और यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 7 पद पर भर्ती की जाएगी। नाविक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए और यांत्रिक पद के लिए 29,200 रुपए का मूल वेतन दिया जाएगा।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने 1/2022 बैच के लिए नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के कुल 350 पदों के लिए अपने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मांगे दस्तावेजों के साथ 21 जून से 30 जून 2021 तक महानिदेशालय बोर्डर सुरक्षा बल, ब्लॉक नंबर 10, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली- 03 में वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेंजों और अन्य जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
स्पेशलिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 85,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 75,000 प्रतिमाह दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा; डिग्री धारकों के लिए एक वर्ष का अनुभव और पीजी / डिप्लोमा के बाद संबंधित विशेषता में डिप्लोमा धारक के लिए दूसरा वर्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास एमबीबीएस की डिग्री एवं इंटर्नशिप होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीएसएफ कम्पोजिट अस्पतालों/बीएसएफ अस्पतालों में जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। मांगी गई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 89 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 27 स्पेशलिस्ट पद के लिए और 62 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए हैं।
ऑनलाइन एग्जाम, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार एएफसीएटी सेल 020-25503105 या 020-25503106 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा प्रश्नों को ई-मेल द्वारा afcatcell@cdac.in पर भेजा जा सकता है।
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ कक्षा 12 में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। फ्लाइंग और ग्राउंड पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्राइटेरिया है। इसके अलावा इंडियन एयरफोर्स ने फिज़िकल फिटनेस और मेडिकल स्टैंडर्ड का क्राइटेरिया भी बताया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कमर्शियल पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 26 वर्ष तक की छूट होगी। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। नियमों के अनुसार, पाठ्यक्रम शुरू होने के समय, 25 साल से कम आयु के उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए।
इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2/2021 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर 1 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा बंगाली, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत और पंजाबी जैसे विषयों के लिए कुल 5,807 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार 4 जून 2021 से लेकर 3 जुलाई 2021 तक डीएसएसएसबी की अधिकारी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ 45% अंक या फिर उम्मीदवारों के पास ट्रेनिंग एजुकेशन में डिग्री / डिप्लोमा के साथ सीटीईटी (CTET) एग्जाम पास होना चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 32 साल तक होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह लिखित परीक्षा और स्किल के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से टीजीटी बंगाली महिला का 1 पद, टीजीटी अंग्रेजी पुरुष के 1029 पद, टीजीटी अंग्रेजी महिला के 961 पद, टीजीटी उर्दू पुरुष के 346 पद, टीजीटी उर्दू महिला के 571 पद, टीजीटी संस्कृत पुरुष के 866 पद, टीजीटी संस्कृत महिला के 1159 पद, टीजीटी पंजाबी पुरुष के 382 पद और टीजीटी पंजाबी महिला के 492 पद भरे जाएंगे।
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 27 मई को 2021 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन लिंक 4 जून 2021 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
हाई स्कूल और हेल्पर के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 5 वीं पास होना चाहिए। चयन करते समय तलाकशुदा, विधवा और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। 31 छोटे आंगनवाड़ी पदों और 319 सहायिकाओं के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर पदों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया 10 जून 2021 को शुरू हुई थी।
उम्मीदवार 21 जून 2021 तक यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
UPSSSC पीईटी एग्जाम पैटर्न की बात करें तो पेपर में 100 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। साथ ही, हर गलत जवाब के लिए 0. 25 नंबर काटे जाएंगे। इस पेपर में इंडियन हिस्ट्री, इंडियन नेशनल मूवमेंट, जियोग्राफी, इंडियन इकोनॉमी, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमैटिक, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, लॉजिकल रीज़निंग सभी में से 5- 5 नंबर के 5 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि, करंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, अनरीड पैसेज, ग्राफ इंटरप्रिटेशन, टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस से 10 -10 नंबर के 10 सवाल पूछे जाएंगे। यह एग्जाम ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित कराया जाएगा।
यूपी पीईटी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को हाई स्कूल पास होना चाहिए और उनकी आयु 18 साल से 40 साल तक के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC), लखनऊ ने उत्तर प्रदेश (PET) 2021 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह UPSSSC के तहत आगामी ग्रुप सी वैकेंसी के लिए एक एलिजिबिलिटी टेस्ट है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UP PET 2021 के लिए 25 मई 2021 से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून 2021 है। इस परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आप यहां पर प्राप्त कर सकेंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मन्यताप्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी के बाद इग्नू द्वारा प्रमाणित सामुदायिक स्वास्थ्य (बीपीसीसीएच) में सर्टिफिकेट एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। वेतनमान और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश (NHM HP) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 940 है। कुल रिक्त पदों में से समान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 396 पद, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 176 पद , एसटी उम्मीदवारों के लिए 34 पद और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 142 पद रिक्त हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश (NHM HP) ने http://www.nrhmhp.gov.in या http://www.hphealth.nic.in पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NHM HP CHO Recruitment के लिए 21 जून 2021 तक या उससे पहले spcjobs.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 9 जून से 23 जून 2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी, जबकि इंटरव्यू 24 अंक का होगा।
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंक के साथ संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार यूजीसी सीएसआइआर द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) या समकक्ष टेस्ट पास होना चाहिए। एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से बॉटनी, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश हिंदी, हिस्ट्री, म्यूज़िक, संस्कृत, जियोग्राफी, होम साइंस, उर्दू,लॉ और पंजाबी आदि विषयों के लिए कुल 918 रिक्तियां भरी जाएंगी। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15,600 रुपए से लेकर 39,100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ( RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के उम्मीदवारों से फिर से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 9 जून से 23 जून 2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून, 2021 है।
ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) - 21 वर्ष से अधिक - 40 वर्ष से कम
ऑफिसर स्केल- II (मैनेजर) - 21 वर्ष से अधिक - 32 वर्ष से कम
ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) - 18 वर्ष से अधिक - 30 वर्ष से कम
आईबीपीएस क्लर्क / पीओ भर्ती भारत भर के 43 ग्रामीण बैंकों जैसे आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि में "सामान्य भर्ती प्रक्रिया आरआरबी (सीआरपी आरआरबी एक्स)" के माध्यम से की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी।
IBPS Calender के अनुसार, पीओ और क्लर्क पदों के लिए IBPS RRB Prelims Exam 2021 ऑनलाइन मोड में 01 अगस्त, 07 अगस्त, 08 अगस्त, 14 अगस्त और 21 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली है। प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। BPS RRB PO Mains Exam 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी जबकि IBPS RRB Clerk Mains 03 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जा सकती है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS),क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) ने ऑफिसर स्केल- I (PO), कार्यालय सहायक - मल्टीपर्पज (Clerk) और ऑफिसर स्केल II और III (CRP RRB X) के तहत एग्जाम नोटिफिकेशन अपलोड की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार IBPS RRB Recruitment 2021 के लिए 08 जून से आवेदन कर सकते हैं। IBPS RRB 2021 Application में आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है।