सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। चंडीगढ़ नगर निगम ने क्लर्क, स्टेशन फायर ऑफिसर, फायरमैन, सब- इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, ड्राइवर, एसडीई, स्टेनो-टाइपिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी है। उम्मीदवार 08 अप्रैल 2021 से आधिकारिक वेबसाइट – mcchandigarh.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। समग्र शिक्षा अभियान (SSA) गुजरात ने CRC को ऑर्डिनेटर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) ने जूनियर मैनेजर के 14 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार NMDC की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2021 है। पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट – ecr.indianrailways.gov.in पर कमर्शियल-कम- टिकट क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार ईसीआर भर्ती 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप पर 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है। इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इलेक्ट्रिकल विभाग के टीआरडी विंग में जेई, टेक्निशियन और हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Live Blog

16:35 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: High Court में रिक्त पदों का विवरण

उच्च न्यायालय गुवाहाटी में कुल पदों की संख्या 80 हैं। इनमें से 60 पद लोअर डिवीजन असिस्टेंट (LDA) के और Copyist के 20 पद रिक्त हैं।

16:12 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: High Court में कई पद खाली

उच्च न्यायालय गुवाहाटी ने लोअर डिवीजन असिस्टेंट और कॉपिस्ट के 80 पदों की भर्ती के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार उच्च न्यायालय गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2021 है।

15:35 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: RO और ARO पद के लिए देना होगा इतना शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपए। एसटी और एसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 रुपए एवं PH and Ex उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

15:12 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: RO और ARO पद के लिए निर्धारित आयु सीमा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के समीक्षा अधिकारी (RO) / समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) / साहयक समीक्षा अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

14:37 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: RO हिंदी के लिए निर्धारित योग्यता

RO हिंदी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी साहित्य या संस्कृत साहित्य से ग्रेजुएट होना चाहिए। अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्धारित हैं। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबासइट देखें।

14:12 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: RO और ARO पद के लिए शैक्षिक योग्यता

RO और ARO अकाउंटस  (यू.पी. सचिवालय) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अकाउट के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएट की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त  संस्थान से ओ लेवल का प्रमाण पत्र एवं देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का ज्ञान होना चाहिए।

13:41 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: RO, ARO के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि है नजदीक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) / समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) / साहयक समीक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UPPSC RO ARO Recruitment 2021 UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कुल 337 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें 228 रिक्तियां RO/ARO सामान्य भर्ती और 109 रिक्तियां  RO/ARO विशेष भर्ती के माध्यम से भरी जाएंगी।

13:11 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार मांगे गए डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / कूरियर के माध्यम से जमा कर सकते हैं। विधिवत भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2021 दोपहर 12:00 बजे है। अंतिम तिथि और समय के बाद प्राप्त अवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

12:46 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा

बिजनेस कॉरपॉन्डेंट सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन अनुबंधन के आधार पर किया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट 12 महीने का होगा। आयु सीमा और कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

12:17 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता

बिजनेस कॉरपॉन्डेंट सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ज्ञान (एमएस ऑफिस, ईमेल, इंटरनेट आदि) होना आवश्यक है। M.Sc (IT) / बीई (आईटी) / एमसीए / एमबीए जैसी योग्यता को वरीयता दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।

11:38 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में सुपरवाइजर के पद खाली

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने बिजनेस कॉरपॉन्डेंट सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। संबंधित विषय में मांगी गई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 10 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

11:16 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: SAIL में आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के रिक्त पदों पर निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 07 मई 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

10:53 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: SAIL में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल स्पेशलिस्ट  के पद पर आवेदन करने के लिए General/ OBC/EWS उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ ST/PWD/ESM और डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 32,900 से 58,000 तक वेतनमान दिया जाएगा।

10:29 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: SAIL में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 34 वर्ष निर्धारित हैं। मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 41 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 30 अप्रैल, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

10:05 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: SAIL में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में पीजी डिग्री और कम से कम 03 वर्ष के अनुभव का अनुभव एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

09:40 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: SAIL में इतने पदों पर होनी है भर्ती

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 46 मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल स्पेशलिस्ट पद की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

09:19 (IST)02 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी का मौका

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 07 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

16:55 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: चंडीगढ़ नगर निगम वेतन

1.प्लंबर फायरऑफिसर - रु. 10300-34800 + 4200 जीपी
2.फायरमैन - रु. 5910-20200 + 2400 जीपी
3.ड्राइवर - रु. 5910-20200 + 2400 जीपी
4.एसडीई (सिविल) - रु. 15600-39100 + 5400 जीपी
5.एसडीई (हार्ट) - रु.15600-39100 + 5400 जीपी
6.सहायक- रु.10300-34800 + 4400 जीपी
7.सब-इंस्पेक्टर(प्रवेश) - रु. 10300-34800 + 4400 जीपी
8.जूनियर इंजीनियर(सिविल) - रु. 10300-34800 + 4800 जीपी
9.जूनियरइंजीनियर(बागवानी) - रु. 10300-34800 + 4800 जीपी
10.जूनियरइंजीनियर(सार्वजनिक स्वास्थ्य) - रु. 10300-34800 + 4800 जीपी
11.जरा। इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - रु. 10300-34800 + 4800 जीपी
12.ड्राफ्ट्समैन- रु.10300-34800 + 3800 जीपी
13.क्लर्क - रु. 10300-34800 + 3200 जीपी
14.स्टेनो- टाइपिस्ट - रु. 10300-34800 + 3200 जीपी
15.डाटा एंट्री ऑपरेटर - रु. 10300-34800 + 3200 जीपी
16.पटवारी- रु.10300-34800 + 3200 जीपी
17.बागवानी पर्यवेक्षक- रु. 5910-20200 + 2400 जीपी
18. जूनियर ड्राफ्ट्समैन- रु.10300-34800 + 3200 GP
19.कंप्यूटर प्रोग्रामर - रु, 10300-34800 + 4200 जीपी
20.लॉऑफिसर - रु. 10300-34800 + 4200 जीपी

16:32 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: इन पदों पर भी होनी है भर्ती

ग्रुप सी डाटा एंट्री ऑपरेटर- 02
ग्रुप सी पटवारी-01
ग्रुप सी बागवानी पर्यवेक्षक-02
ग्रुप सी जूनियर ड्राफ्ट्समैन-03
ग्रुप बी कंप्यूटर प्रोग्रामर-01
ग्रुप बी लॉ ऑफिसर-01

16:30 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: चंडीगढ़ नगर निगम में इन पदों पर होनी है भर्ती

ग्रुप-बी-स्टेशन फायर ऑफिसर -01
ग्रुप सी -फायरमैन-81
ग्रुप सी ड्राइवर-04
ग्रुप-ए एसडीई (सिविल)- 01
ग्रुप ए एसडीई (हार्ट)- 02
ग्रुप बी अकाउंटेंट- 02
ग्रुप बी सब इंस्पेक्टर (प्रवेश।)-06
ग्रुप बी जूनियर इंजीनियर (सिविल)-04
ग्रुप बी जूनियर इंजीनियर (बागवानी)-02
ग्रुप बी जूनियर इंजीनियर (पब्लिक हेल्थ)-05
ग्रुप बी जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-02
ग्रुप बी ड्राफ्ट्समैन-06
ग्रुप सी क्लर्क-41
ग्रुप सी स्टेनो-टाइपिस्ट-05

15:51 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: चंडीगढ़ नगर निगम भर्ती 2021 अधिसूचना

चंडीगढ़ नगर निगम ने क्लर्क, स्टेशन फायर ऑफिसर, फायरमैन, सब- इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, ड्राइवर, एसडीई, स्टेनो-टाइपिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन किया है. रिपोर्टों के अनुसार, पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एमसी चंडीगढ़ भर्ती 2021 के लिए 08 अप्रैल 2021 से आधिकारिक वेबसाइट - mcchandigarh.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. चंडीगढ़ एमसी आवेदन की अंतिम तिथि 03 मई 2021 है। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 05 मई 2021 है।

15:31 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: रेलवे में नौकरी के लिए करें आवेदन

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है, अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 9 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

14:54 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में करें आवेदन

पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने GATE 2021 के माध्यम से एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (ET)] के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार PGILIL GATE भर्ती के लिए PGCIL की वेबसाइट - powergridindia.com पर 15 अप्रैल 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

14:29 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र मुख्य प्रधान कार्मिक अधिकारी, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कार्यालय में 30 अप्रैल 2021 तक नवीनतम जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

13:53 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

जेई / टीआरडी - 20 पद

टेक्निशियन -3 / टीआरडी - 150 पद

हेल्पर / टीआरडी - 200 पद

13:03 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे भर्ती 2021

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इलेक्ट्रिकल विभाग के टीआरडी विंग में जेई, टेक्निशियन और हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:24 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र आवेदक फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI), नोएडा जॉब नोटिफिकेशन 2021 के लिए 10 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

11:59 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: FDDI में आवेदन के लिए पात्रता

टीचिंग और मैनेजरियल कैडर की नौकरी के लिए योग्यता मानदंड:

चीफ फैकल्टी / सीनियर फैकल्टी / फैकल्टी / जूनियर फैकल्टी: 03 से 20 वर्ष के अनुभव के साथ संबंधित विषय में पीएचडी / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा.

असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट एवं फाइनेंस): एमबीए (वित्त) / सीए / सीडब्ल्यूए / सीएमए या (i) एम. कॉम. न्यूनतम 55% अंकों के साथ, और (ii) कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट. न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव.

असिस्टेंट मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन): न्यूनतम 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट.

11:28 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: FDDI में इन पदों पर भी होनी है भर्ती

मैनेजर (ICS) 01 पद

असिस्टेंट मैनेजर (ICS)-01 पद

क्रिएटिव डिजाइनर-01 पद

सीनियर मैनेजर (प्लेसमेंट) 01 पद

असिस्टेंट मैनेजर (प्लेसमेंट) 02 पद

मैनेजर (लीगल)- 01 पद

डिप्टी मेनेजर (HR और एडमिन)-01 पद

असिस्टेंट मैनेजर HR और एडमिन)-01 पद

असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट एवं फाइनेंस) 04 पद

असिस्टेंट मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) 02 पद

10:46 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: पदों का नाम-पदों की संख्या

फैकल्टी-21 पद

जूनियर फैकल्टी- 03 पद

सीनियर फैकल्टी ग्रेड I-14 पद

चीफ फैकल्टी 08 पद

सीनियर फैकल्टी ग्रेड II 14 पद

मैनेजरियल कैडर

10:19 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri Exam Result 2021 Live Updates: FDDI में 10 अप्रैल तक करें आवेदन

इच्छुक और पात्र आवेदक फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI), नोएडा जॉब नोटिफिकेशन 2021 के लिए 10 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

09:58 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई), नोएडा भर्ती 2021

फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई), नोएडा ने टीचिंग और मैनेजेरियल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

09:30 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) की आधिकारिक वेबसाइट @ nmdc.co.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2021 है।

09:20 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: जूनियर मैनेजर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

NMDC आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से सीए / आईसीडब्ल्यूए, डिग्री, बीई / बीटेक, एमए, एमबीए, एलएलबी, स्नातक, पीजी डिप्लोमा पूरा किया होना चाहिए. आयु सीमा: 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

08:44 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: NMDC में इन पदों पर होनी है भर्ती

जूनियर मैनेजर (फाइनेंस): 06 पद

जूनियर मैनेजर (सिविल): 03 पद

जूनियर मैनेजर (एनवायर्नमेंट): 02 पद

जूनियर मैनेजर (IE): 01 पद

जूनियर मैनेजर (राजभाषा): 01 पद

जूनियर मैनेजर (लॉ): 01 पद

08:13 (IST)01 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: NMDC भर्ती 2021

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) ने जूनियर मैनेजर के 14 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) की आधिकारिक वेबसाइट @ nmdc.co.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2021 है।

22:42 (IST)31 Mar 2021
पूर्व मध्य रेलवे वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

16:18 (IST)31 Mar 2021
पूर्व मध्य रेलवे कमर्शियल-कम- टिकट क्लर्क वेतन

पे लेवल- 3 (ग्रेड पे - 2000)

पूर्व मध्य रेलवे कमर्शियल-कम- टिकट क्लर्क के लिए पात्रता मानदंड:

उम्मीदवारों को 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

15:55 (IST)31 Mar 2021
पूर्व मध्य रेलवे वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

15:31 (IST)31 Mar 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: पूर्व मध्य रेलवे वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के लिए चयन प्रक्रिया

इसके आधार पर चयन किया जाएगा

लिखित परीक्षा- 85 अंक
सेवा रिकॉर्ड- 15 अंक
पूर्व मध्य रेलवे कमर्शियल-कम- टिकट क्लर्क परीक्षा पैटर्न

अंग्रेजी, हिंदी, सामान्यज्ञान, गणितऔर रेलवे से संबंधित कार्य पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
परीक्षणकीअवधि 2 घंटे होगी.