सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना है तो आप लॉकडाउन में भी घर बैठे कर सकते हैं। देशभर में ऐसी हजारों नौकरियां निकली हुई हैं जिनके लिए आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। आपको बस इस चीज का ध्यान रखना है कि उस नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले ले। कहीं ऐसा न हो कि आपका सलेक्शन भी हो जाए और आप फिर से नौकरी की तलाश में लग जाएं। क्योंकि उसमें आपको वह काम करने के लिए न मिले जिसकी आपको तलाश है।
भारतीय रेलवे ने देश में फैले कोरोनावायरस COVID-19 से लड़ने के लिए कोरोना योद्धाओं की भर्ती निकाली है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway, ER Recruitment 2020) मालदा ने पारामेडिकल स्टाफ (Paramedical) में नर्सिंग स्टाफ, फार्मिसिस्ट, लैब असिस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। जबकि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने हॉस्पिटल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां खासतौर से कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस से लोगों को बचाने के लिए की जा रही है। ये भर्तियां बिना किसी एग्जाम के हो रही है। नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे बताए गए पते और समय पर पहुंचना होगा। यहां उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाएंगे और जरूरी भर्तिया प्रक्रिया के जरिए रेलवे में नौकरी दी जाएगी।
परिबेश बंधू के 90 तथा डोम के 03 पदों पर भर्ती की जानी है। कुल 93 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित होने पर उम्मीदवारों को लेवल-1 पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।
पश्चिम बंगाल म्यूनिसिपल सर्विस कमीशन में परीबेश बंधू तथा डोम पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
आरोग्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, नासिक, महाराष्ट्र ने COVID केयर सेंटर (CCC), डेडिकेटेड COVID हेल्थ सेंटर (DCHC), डेडिकेटेड COVID हॉस्पिटल के लिए विभिन्न पैरामेडिकल, डॉक्टर और स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
वॉक इन इंटरव्यू मुख्य प्रशासनिक भवन, 5 वीं मंजिल, भिवंडी, ठाणे में 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक सुबह 11: 30 बजे आयोजित किया जाएगा।
स्टाफ नर्स - जीएनएम / नर्सिंग में बीएससी।
वार्ड ब्वाय - 10वीं पास।
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
स्टाफ नर्स - 37 पद
वार्ड ब्वाय - 12 पद
स्टाफ नर्स - 12000 / - रुपया प्रति माह.
वार्ड ब्वाय - 8000 / - रुपया प्रति माह.
भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका(BNCMC), भिवंडी महाराष्ट् द्वारा कोरोनोवायरस (COVID-19) ड्यूटी के लिए स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वाय पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है. पद के लिए पात्र उम्मीदवार भिवंडी निजामपुर सिटी नगर पालिका निगम भर्ती के लिए 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए है जबकि अनारक्षित उम्मीदवारों को 400/- रुपए एप्लिकेशन फीस के रूप में जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 मई निर्धारित है।
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित है जिसमें राज्य के मूल्य निवासियों के लिए छूट का प्रावधान है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय कोई डाक्यूमेंट अटैच नहीं करना है मगर इंटरव्यू राउंड से पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने होंगे।
इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 52 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए ऑनलाइन एप्किेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें 56,100/- रुपए लेवल 12 के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पे-स्केल की जानकारी भी उम्मीदवारों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh PSC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन 08 मई तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान रखें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। उम्मीदवार जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी के अनुसार शैक्षणिक योग्यता धारक होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 24 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।
अनुभाग अधिकारी 05, सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट 02, इलेक्ट्रीशियन 04, जूनियर मैकेनिक 10, लेखा लिपिक 11, स्टोर कीपर 03, स्टोर क्लर्क 06, सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31, खाता सहायक 02, वरिष्ठ मैकेनिक 02, विपणन सहायक 04, टीजीटी पंजाबी 176, टर्नर प्रशिक्षक, सिद्धांत 93, फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी 144, बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक 14, फार्मेसिस्ट 25, प्रयोगशाला तकनीशियन 28, कुल 1137
मशीन टूल ऑपरेटर 07, ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11, चार्जमैन (विविध) 11, दुकानदार 15, फिटर हैवी मशीन 39, पर्यवेक्षक 12, लोहार 06, कार्यशाला मशीनरी संचालक 14, चार्जमैन हैवी प्लांट 14, इंस्पेक्टर 32
नायब तहसीलदार 06, चुनाव कानूनगो 21, वर्क सुपरवाइज़र 117, ऑटो डीजल मैकेनिक 39, कार्पेंटर 33, प्लम्बर 04, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 09, सर्वेयर 01, पेंटर 27, मेसन 23, मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 07, लिफ्ट ऑपरेटर 02, चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 02, चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) 10, इलेक्ट्रीशियन 115
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने वर्क सुपरवाइज़र, इलेक्ट्रीशियन तथा अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। बता दें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। आज आवेदन दर्ज करने के बाद उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपनी एप्लिकेशन फीस जमा कर सकते हैं।
वैज्ञानिक पद के लिए वेतन 2,08,700 रुपये होगा, जबकि समूह A के बाकी पदों के लिए उम्मीदवारों को 1,77,500 रुपये तक मिलेंगे। वहीं समूह B और C स्तर की नौकरियों के लिए वेतन क्रमशः 1,42,400 रुपये और 69,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
इसरो SAC भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in/Vyom/careers पर जाएं। “online application” लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ने से पहले दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। अपना विवरण भरें और अपना आवेदन जमा करें। आखिर में आगे के संदर्भ के लिए अपने आवेदन की एक प्रति सेव करके अपने पास रख लें।
Group A स्तर की नौकरियों के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना चाहिए। 12वीं कक्षा के बाद आईटीआई प्रमाण पत्र और डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार Group B स्तर और Group C स्तर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आयु की गणना 3 अप्रैल, 2020 तक की जाएगी।
ग्रुप वाइस रिक्तियों का विवरण Group A – 21, Group B – 5, Group C – 24, कुल रिक्त पदों की संख्या – 50
पात्रता पूरी करने के वाले आवेदकों को लिखित परीक्षा क्लॉलिफाई करने के बाद साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। Group A level की नौकरियों के लिए, केवल लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि Group level B और C के लिए स्किल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, लिखित परीक्षा 7 जून, 2020 को अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।
स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में वैज्ञानिक / इंजीनियर, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के पदों भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार SAC की आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in/Vyom/careers पर जाकर निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (Space Applications Centre, SAC) अहमदाबाद ने Lockdown 2.0 के चलते विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को बढ़ाकर उम्मीदवारों को राहत दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं, जो 3 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो गई थी।
Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दी गई है।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। पदों के अनुसार, ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पूरी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
जनरल 80, लॉ 34, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 22, इंजीनियरिंग (सिविल) 01, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04, रिसर्च 05, ऑफिशियल लैंग्वेज 01, कुल 147
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ग्रेड A ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जारी नोटिफिकेशन में आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं, जिनकी मदद से उम्मीदवार 30 अप्रैल तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
50 से 58 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 2000/-, अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए 1000/- तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 500/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 मार्च से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 है।
अनारक्षित 121 पद
OBC 27 पद
SC 08 पद
ST 02 पद
कुल 158 पद
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ रायबरेली ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं तथा आवेदन के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 22 अप्रैल कर दिया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें तथा पूरी जानकारी के साथ आवेदन करें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 04 अप्रैल से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2020 निर्धारित है।
उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को स्टेनोराइटिंग भी आनी चाहिए। आयुसीमा दोनो ही पदों के लिए 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
जूनियर असिस्टेंट 185
स्टेनोग्राफर (ग्रेड III) 19
कुल 204
असम पुलिस में जूनियर असिस्टेंट तथा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं तथा 04 मई से पहले आवेदन कर दें। अप्लाई करने का लिंक अब एक्टिव हो गया है।
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400/- रुपए शुल्क देना है। ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 मई निर्धारित है।
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी अनिवार्य है। उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।
इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें 56,100/- रुपए लेवल 12 के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक पढ़ें तथा 08 मई से पहले आवेदन दर्ज कर दें।
सामान्य/अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000/- रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रुपए है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबासाइट odishascb.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2020 है।
सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा आयु 21 से 32 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। पदानुसार निर्धारित योग्यताओं की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।