सरकारी नौकरी की मांग लगातार बढ़ रही है। देशभर में 10वीं 12वीं क्लास के रिजल्ट आ रहे हैं, तो स्टूडेंट्स का रुख भी सरकारी नौकरी की तरफ हो रहा है। इससे नौकरी की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। यहां आप जानेंगे कि किस सरकारी नौकरी के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता है। आपके यहां किस विभाग में सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

अब बात करते हैं कि जो सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं क्या आप उन सभी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं। इसकी पूरी जानकारी यहां हम आपको दे रहे हैं। कौन सी नौकरी आपके लिए फिट है यह देखने के लिए सबसे पहले आपको उस नौकरी की पात्रताओं को चेक करना होगा। उसमें मांगी गई पढ़ाई और अनुभव समेत सभी जरूरी चीजों को आप पूरा करते हैं तो आप उस नौकरी के लिए पात्र हैं और आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

 

 

Live Blog

Highlights

    17:39 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जेके बैंक महत्वपूर्ण तिथियां

    JK Bank Recruitment 2020:  ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि - 20 जून 2020
    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - बाद में घोषित की जाएगी
    जेके बैंक रिक्ति विवरण

    17:02 (IST)10 Jun 2020
    JK Bank Recruitment 2020: प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और बैंकिंग सहयोगियों के 1850 पद खाली

    जम्मू और कश्मीर बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और बैंकिंग सहयोगियों की 1850 रिक्तियों के खिलाफ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। PO के लिए कुल 350 रिक्तियां हैं और बैंकिंग एसोसिएट्स पोस्ट के लिए 1500 रिक्तियां हैं। जम्मू कश्मीर का केवल अधिवास- UT पदों के लिए आवेदन कर सकता है।

    16:33 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: PGCIL के बारे में भी जानिए

    PGCIL Apprentice Recruitment 2020: पीजीसीआईएल या पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एक महारत्न कंपनी है जो भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन आती है। PGCIL देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी है।

    15:54 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट्स को इतनी मिलेगी सैलरी, देखें पूरी डिटेल

    PGCIL Apprentice Recruitment 2020: असिस्टेंट (ह्यूमन रिसोर्स), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 12,000 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। हालांकि, कार्यकारी (मानव संसाधन) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए, सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक को 15,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

    15:31 (IST)10 Jun 2020
    powergridindia.com से करें ऑनलाइन अप्लाई, अंतिम तिथि 14 जून 2020 तक

    PGCIL Apprentice Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट powergridindia.com पर जाना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून, 2020 है। आवेदन का तरीका ऑनलाइन है।

    15:08 (IST)10 Jun 2020
    PGCIL Apprentice Recruitment 2020: पश्चिमी क्षेत्र में अपरेंटिस के पद पर आवेदन मांगे

    पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने हाल ही में पश्चिमी क्षेत्र में अपरेंटिस के पद पर आवेदन मांगे हैं। इनमें सहायक (मानव संसाधन), कार्यकारी (मानव संसाधन), कार्यालय प्रबंधन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न ट्रेडों में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की जा रही है।

    14:08 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: RRB NTPC भर्ती के संबंध में ये है लेटेस्‍ट अपडेट

    बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि जुलाई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

    13:38 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 08 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबासइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 07 जुलाई 2020 है।

    12:56 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    अपनी लोकल भाषा, अंग्रेजी तथा गणित विषयों के साथ 10वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 08 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    12:30 (IST)10 Jun 2020
    MP Postal Circle Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    अनारक्षित 1139 पद
    OBC 296 पद
    EWS 292 पद
    SC 428 पद
    ST 566 पद
    PWD 113 पद
    कुल 2834 पद

    12:05 (IST)10 Jun 2020
    MP Postal Circle Recruitment 2020: ग्रामीण डाक सेवक के 2 हजार से अध‍िक पदों पर मौके

    मध्‍य प्रदेश पोस्‍टल डाक सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर 07 जुलाई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    11:43 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है।

    11:07 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी

    सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। 10वीं पास से लेकर पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए आवेदन करने का मौका है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है जबकि न्‍यूनतम आयु पद के अनुसार अलग अलग है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:42 (IST)10 Jun 2020
    UPRVUNL Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28 पद
    असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13 पद
    अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेनी) 04 पद
    असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर 10 पद
    स्‍टाफ नर्स 18 पद
    फॉर्मासिस्‍ट 17 पद
    ग्रेड-II टेक्‍नीशियन 263 पद
    कुल 353 पद

    10:04 (IST)10 Jun 2020
    UPRVUNL Recruitment 2020: टेक्‍नीशियन समेत कई पदों पर हैं मौके

    उत्‍तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में ग्रेड-II टेक्‍नीशियन तथा स्‍टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 10वीं पास के लिए भी इन पदों पर भर्ती का मौका है। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है तथा आवेदन 30 जून तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    09:34 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 536/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 236/- रुपए निर्धारित है। आवेदन 29 मई से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है।

    09:10 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। समकक्ष फॉरेन डिग्री धारक उम्‍मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 31 दिसंबर 2019 के आधार पर की जानी है।

    08:30 (IST)10 Jun 2020
    UIIC AO Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    अनारक्षित 05 पद
    EWS 01 पद
    OBC 02 पद
    SC 01 पद
    ST 01 पद
    कुल 10 पद

    07:56 (IST)10 Jun 2020
    UIIC AO Recruitment 2020: MBBS डिग्री धारकों के लिए नौकरी के मौके

    यनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस कंपनी में मेडिकल एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती उम्‍मीदवारों को 69,000/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

    07:32 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य तथा EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2020 निर्धारित है।

    07:06 (IST)10 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में कम से कम 60% नंबरों के साथ किसी स्‍टेट बोर्ड ऑफ टेक्‍निकल एजुकेशन में तीन साल का डिप्‍लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 20 जून 2020 के आधार पर की जानी है।

    06:44 (IST)10 Jun 2020
    Cochin Shipyard Recruitment 2020: स्‍ट्रीम वाइस जारी पदों का विवरण

    मकैनिकल 02 पद
    इलेक्ट्रिकल 02 पद
    इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स 01 पद
    इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 01 पद
    कुल 06 पद

    06:24 (IST)10 Jun 2020
    Cochin Shipyard Recruitment 2020: भरे जाने हैं प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट के रिक्‍त पद

    कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अलग अलग स्‍ट्रीम में प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं तथा तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं।

    20:55 (IST)09 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: SSC ने जारी की लंबित परीक्षाओं की डेट्स

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अगस्त से लंबित भर्ती परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय आज समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है। आयोग ने आखिरी बार 21 मई को एक बैठक की थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा 1 जून को की जाएगी और लंबित परीक्षाओं और परिणामों के लिए नई तारीखें तय की जाएंगी।

    20:15 (IST)09 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    अप्‍लाई करने के लिए GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। फीस ऑनलाइन माध्‍यम से जमा की जा सकती है। आवेदन 15 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 जून 2020 निर्धारित है।

    19:44 (IST)09 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्‍यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।

    19:01 (IST)09 Jun 2020
    THDC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पर्सनल) अनारक्षित 05 कुल 10
    एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पब्लिक रिलेशन) अनारक्षित 03 कुल 04
    कुल 14 पद

    18:31 (IST)09 Jun 2020
    THDC Recruitment 2020: एग्जिक्‍यूटिव पदों पर मिलेगी लाखों में सैलरी

    टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 50,000 से लेकर 1,60,00 रुपए तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

    17:57 (IST)09 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारिक्षत कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आवेदन के लिए 100/- रुपए का शुल्‍क देना होगा। आवेदन शुल्‍क केवल स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा पोस्‍ट ऑफिस में ही जमा किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन 18 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है।

    17:32 (IST)09 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जानी है।

    16:58 (IST)09 Jun 2020
    KSP Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल (KSRR) 2420 पद
    बैंड्समैन 252 पद
    कुल 2672 पर
    चयनित उम्‍मीदवारों को 21,400 से 42000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    15:48 (IST)09 Jun 2020
    KSP Recruitment 2020: पुलिस कांस्‍टेबल के 2 हजार से अधिक पदों पर मौके

    कर्नाटक स्‍टेट पुलिस ने स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा अपना आवेदन 15 जून तक दर्ज कर सकते हैं।

    14:44 (IST)09 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। विभाग की तरफ से आवेदन निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 अप्रैल से जारी हैं तथा लॉकडाउन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 15 जून कर दिया गया है। आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर जा सकते हैं। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

    13:50 (IST)09 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    दोनो ही पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्‍यक है। असिस्‍टेंट पर के लिए कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में डिप्‍लोमा तथा स्‍टेनोग्राफर पद के लिए 80 शब्‍द प्रतिमिनट की स्‍पीड के साथ अंग्रेजी में स्‍टेनोग्राफी आनी जरूरी है। आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    13:16 (IST)09 Jun 2020
    Assam Police Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    जूनियर असिस्‍टेंट 185 पद
    स्‍टेनोग्राफर 19 पद
    कुल 204
    दोनो ही पदों पर उम्‍मीदवारों को चयनित होने पर 14,000 से 49,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    12:44 (IST)09 Jun 2020
    Assam Police Recruitment 2020: स्‍टेनोग्राफर समेत अन्‍य पदों पर होनी है भर्ती

    असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 जून कर दी गई है।

    12:19 (IST)09 Jun 2020
    Cochin Shipyard Recruitment 2020: भरे जाने हैं प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट के रिक्‍त पद

    कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अलग अलग स्‍ट्रीम में प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं तथा तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं।

    11:59 (IST)09 Jun 2020
    Northern Railway Recruitment 2020: रेलवे में इस पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

    रेलवे नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर रेलवे ने रिफ्रेक्सनिस्ट पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से उत्तर रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    11:42 (IST)09 Jun 2020
    Sarkari Result - Job 2020 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया

    ECIL Recruitment 2020: उम्मीदवारों का चयन हैदराबाद में व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि मेल के माध्यम से सूचित की जाएगी। इंटरव्यू इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नालंदा कॉम्प्लेक्स, सीएलडीसी, टीआईएफआर रोड, हैदराबाद-500 062 में आयोजित किया जाएगा।

    11:21 (IST)09 Jun 2020
    Sarkari Result - Job 2020 LIVE Updates: 23000 रुपये वेतनमान, देखें महत्वपूर्ण तिथियां

    ECIL Recruitment 2020: पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 23,000 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा।
    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन प्रक्रिया शुरू: 4 जूनऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 जून