लॉकडाउन के बाद, अब देश धीरे-धीरे UNLOCK की ओर बढ़ रहा है। लोग कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए जरूरी नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। ऐसे में देशभर के कई विभागों ने भी खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां हम सरकारी भर्तियों से जुड़ी जानकारी जैसे- किस विभाग में कितनी रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, पात्रता-आयु सीमा की शर्तें, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन कैसे करें और वेतन आदि के बारे में अपडेट दे रहे हैं। गवर्नमेंट जॉब्स की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें।
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here
NTPC Limited (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने खुदाई / कार्यकारी (उत्खनन) के प्रमुख और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 22 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से एनटीपीसी लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी, आवेदन करने के लिए एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाना होगा। सरकारी नौकरियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
OPSC Lecturer Recruitment 2020: योग्यता मानदंड: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में ग्रेजुएशन की डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
OPSC Lecturer Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की सबमिशन की व्यवस्था: 5 जून 2020आवेदन प्रक्रिया जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2020
ओडिशा लोक सेवा आयोग (PPSC) में नौकरी पाने का शानदार मौका। आयोग ने विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारर 30 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
CIMFR Recruitment 2020: जनरल / ओबीसी - 100 रुपये, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / सीएसआईआर स्थायी कर्मचारी / विदेश - कोई शुल्क नहीं
CIMFR Recruitment 2020: भूविज्ञान विषय से आवेदन करने वाले उम्मीदवार- UR-03, OBC-01, SC-01रसायन विज्ञान - यूआर -03, ओबीसी -01, एससी -01जूलॉजी - ईडब्ल्यूएस -01, एसटी -01खनन इंजी। - यूआर -04, ओबीसी -02, एससी 01मैकेनिकल इंजीनियरिंग। - ईडब्ल्यूएस -01केमिकल इंजी। - यूआर -01, ओबीसी -01इलेक्ट्रिकल इंजी। - ओबीसी -01
CIMFR, धनबाद ने तकनीकी सहायक (ग्रेड 3) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट या तीन साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। हालांकि, विभिन्न विषयों के उम्मीदवारों के संबंध में अलग-अलग रिक्तियां हैं। झारखंड में धनबाद संस्थान में इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।
Jharkhand Forest Recruitment 2020: झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले झारखंड वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे फिर से आवेदन न करें।
झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां सेवानिवृत्त वन रक्षक / वनवासी / समकक्ष और समकक्ष स्तर के समकक्ष योग्यता रखने वाले अन्य अधिकारियों से अनुबंध आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
Jharkhand Forest Recruitment 2020: झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले झारखंड वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे फिर से आवेदन न करें।
झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां सेवानिवृत्त वन रक्षक / वनवासी / समकक्ष और समकक्ष स्तर के समकक्ष योग्यता रखने वाले अन्य अधिकारियों से अनुबंध आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन संशोधित शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर भी लॉग ऑन कर सकते हैं। परीक्षाओं से पहले एक ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया सकेगा।
इंडियन इकॉनमिक सर्विस एग्जाम / सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 22 अक्टूबर को होनी है। एनडीए / नौसेना अकादमी परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा 20 दिसंबर को होगी। अधिसूचना में आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षा की तारीखें स्थिति के आधार पर बदल सकती हैं।
COVID-19 संकट को देखते हुए UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखों को एक बार भी आगे बढ़ा दिया गया है। आयोग ने 4 अक्टूबर को सिविल सर्विसेज की प्रीलिमिनरी परीक्षा आयोजित कराने का ऐलान कर दिया है। ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अलग अलग स्ट्रीम में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं तथा तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 08 मई से शुरू हो चुके है जबकि आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2020 निर्धारित है।
MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्यता धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।
उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।
रेलवे नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर रेलवे ने रिफ्रेक्सनिस्ट पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से उत्तर रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ECIL Recruitment 2020: उम्मीदवारों का चयन हैदराबाद में व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि मेल के माध्यम से सूचित की जाएगी। इंटरव्यू इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नालंदा कॉम्प्लेक्स, सीएलडीसी, टीआईएफआर रोड, हैदराबाद-500 062 में आयोजित किया जाएगा।
ECIL Recruitment 2020: पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 23,000 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:आवेदन प्रक्रिया शुरू: 4 जून
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 जून
ECIL Recruitment 2020: उम्मीदवारों को 31 मई, 1990 के बाद जन्म लेने की आवश्यकता है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित आयु में छूट मिलेगी। एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि ओबीसी के लिए 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 10 वर्ष की छूट होगी।
ECIL Recruitment 2020: उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। पद के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक से पास होना चाहिए।
ECIL Recruitment 2020: ECIL में तकनीकी अधिकारी पदों के लिए अनुबंध का कार्यकाल केवल एक वर्ष होगा। हालांकि, यह आवश्यकताओं के आधार पर एक वर्ष आगे तक बढ़ाया जा सकता है। अधिका जानकारी के लिए विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती अधिसूचना जरूर पढ़ें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उत्पादन / मरम्मत / रखरखाव में न्यूनतम एक वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ECIL Recruitment 2020: तकनीकी अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। उम्मीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 4 जून से शुरू हो चुके हैं और 11 जून 2020 तक चलेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने तकनीकी अधिकारी के पद पर 70 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर काम पर रखा जाएगा और उन्हें 23,000 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा।
Sarkari Result - Job 2020 LIVE Updates: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।
संबंधित स्ट्रीम में फर्स्ट क्लास बैचलर्स डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के पास वैध GATE स्कोरकार्ड होना भी अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा सामान्य कैटेगरी के लिए 28 वर्ष, OBC के लिए 31 वर्ष तथा SC/ST के लिए 33 वर्ष निर्धारित है।
DRDO Recruitment 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग 37 पद, मकैनिकल इंजीनियरिंग 35 पद, कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग 31 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 12 पद, मटीरियल साइंसेज़ 10 पद, फिजिक्स 08 पद, कमेस्ट्री 07 पद, केमिकल इंजीनियरिंग 06 पद, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 04 पद, मैथमेटिक्स 04 पद, सिविल इंजीनियरिंग 03 पद, साइकोलॉजी 10 पद
DRDO में साइंटिस्ट B के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा 10 जुलाई तक अपना आवेदन दर्ज करें।
IOCL Recruitment 2020: IOCL Recruitment 2020: इसके अलावा, पहले पदों की संख्या 500 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 600 कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन से गुजरना होगा।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियरों या अधिकारियों की भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अधिसूचना में, निगम ने कहा कि आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का निर्णय COVID-19 महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि, जो पहले मई के लिए निर्धारित की गई थी, अब कंपनी द्वारा जारी एक संशोधित अधिसूचना के अनुसार, 15 जून को बदल दी गई है।
NDMA Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों पर संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके इलावा 5 से 10 साल का अनुभव भी जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट करें।
NDMA Recruitment 2020: इंजीनियरिंग विशेषज्ञ - 1 पदवित्तीय विशेषज्ञ - 1 पदपर्यावरण विशेषज्ञ - 1 पदसामाजिक प्रबंधन विशेषज्ञ - 1 पदप्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (NSRMP, web-DCRA और HnRAP) - 1 पोस्ट
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने स्पेशलिस्ट और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।
टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित उम्मीदवारों को 50,000 से लेकर 1,60,00 रुपए तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
मल्टिटास्किंग पदों पर भर्ती के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 2 वर्षों का काम का अनुभव भी होना चाहिए। आयुसीमा तथा अन्य निर्धारित योग्यताओं की जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें।
मल्टीटास्किंग पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है तथा कुल 464 पद इस भर्ती अभियान द्वारा भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 16,341/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में मल्टीटास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करनी होंगी तथा 15 जून से पहले आवेदन करना होगा।
उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट्स के पदों पर भर्ती के लिए 28 मई को नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नॉदर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जाकर भारतीय रेलवे में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों के उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल, नई दिल्ली में सीनियर रेजिडेंसी स्कीम के तहत काम करना होगा।