देशभर में सरकारी नौकरी के दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हम यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों और विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। बॉटनी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, म्यूजिक, संस्कृत, जियोग्राफी, होम साइंस, उर्दू, लॉ, पंजाबी सहित विभिन्न डिसिप्लिन के लिए कुल 918 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इनके लिए 9 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने अप्रेंटिस (संशोधन) अधिनियम 1973 के तहत एक वर्ष के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने रायपुर मंडल में वर्ष 2020-2021 के लिए अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 1 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल (APS), प्रयागराज ने PRT, TGT, स्पेशल एजुकेशन, सुपरवाइजर एडमिनिस्ट्रेशन, साइंस लैब अटेंडेंट और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 15 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Live Updates: Check Here

Live Blog

17:34 (IST)06 Nov 2020
Railway SECR Recruitment 2020: 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें आयु सीमा

आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 10 हाई स्कूल / मैट्रिक पास उम्मीदवार रेलवे बिलासपुर अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 01/07/2020 तक न्यूनतम आयु: 15 वर्ष और अधिकतम आयु: 24 वर्ष (नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त) होनी चाहिए।

16:53 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

Railway SECR Recruitment 2020:
सामान्य / ओबीसी: 0 / -
एससी / एसटी / पीएच: 0 / -
सभी श्रेणी महिला: 0 / -
सभी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं। केवल ऑनलाइन फॉर्म पंजीकृत।

16:46 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

Railway SECR Recruitment 2020:
आवेदन शुरू: 02 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 दिसंबर 2020
पूरी अंतिम तिथि: 01 दिसंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

16:31 (IST)06 Nov 2020
Railway SECR Recruitment 2020: विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए मांगे आवेदन

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) रेलवे बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने भारतीय रेलवे को विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए आमंत्रित किया है। जो उम्मीदवार आईटीआई कर चुके हैं और भर्ती में शामिल अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

15:53 (IST)06 Nov 2020
Bank Job 2020: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

UCO बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं तथा अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां भी नोटिफिकेशन में दी गई हैं। बता दें कि भर्ती गुजरात के वड़ोदरा के लिए हैं। जो उम्‍मीदवार आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे सभी जरूरी जानकारियां देखकर 17 नवंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।

15:40 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू

SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL पंजीकरण भी 06 नवंबर 2020 (शुक्रवार) से शुरू हो गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SSC CHSL परीक्षा 2021 के लिए 15 दिसंबर 2020 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

14:58 (IST)06 Nov 2020
SSC CHSL Recruitment 2020: भर्ती प्रकिया और एग्जाम

SSC CHSL टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाली है। जो अभ्यर्थी SSC CHSL टियर 1 में क्वालीफाई होंगे, उन्हें SSC CHSL टियर 2 2021 के लिए बुलाया जाएगा, जो एक डिस्क्रप्टिव टाइप पेपर है। टियर 2 में क्वालीफाई प्राप्त करने वालों को SSC CHSL टियर 3 - टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

14:28 (IST)06 Nov 2020
SSC CHSL Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर वैकेंसी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक (PA) / छंटनी सहायक (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों और अटेच्ड और अधीनस्थ कार्यालयों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

13:58 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: सीसीएल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

CCL भर्ती 2020: योग्य उम्मीदवारों को सीसीएल की वेबसाइट http://www.centralcoalfields.in के माध्यम से 12 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2020 तक आवेदन करना होगा. उन्हें एक सीलबंद लिफाफे में "संबंधित महाप्रबंधक (भर्ती), भर्ती विभाग, द्वितीय तल, दामोदर भवन,सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, दरभंगा हाउस, रांची -834001 को ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट भी21 नवंबर 2020 तक भेजना होगा.

13:38 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

CCL भर्ती 2020: इसके लिए आयु सीमा 18 से 30 साल तक की है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित पद के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन देखें। जूनियर ओवरमैन पोस्ट के लिए चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

13:05 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जूनियर ओवरमैन पदों के लिए पात्रता मानदंड

कोयला खान नियमन 1957 के तहत DGMS से वैध ओवरमैन प्रमाण पत्र या खनन में कोई अन्य प्रमाण पत्र जो कोयला खदान विनियमन 1957 के अनुसार ओवरमैन के रूप में काम करने का हकदार है.वैध गैस टेस्टिंग प्रमाण पत्र.वैध फर्स्ट-एड सर्टिफिकेट.

12:13 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल में पद और सैलरी

CCL भर्ती 2020: जूनियर ओवरमैन - 75 पद

वेतन: रुपये 31852.56

11:37 (IST)06 Nov 2020
CCL भर्ती 2020: जूनियर ओवरमैन पदों के लिए 11 नवंबर तक करें आवेदन

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने जूनियर ओवरमैन पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 11 नवंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

11:03 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: यहां जानिए आवेदन की जानकारी

MOEF Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ निदेशक, नीति और कानून प्रभाग, स्तर -3, जल विंग, इंदिरा परयावरन भवन, जोर बाग रोड, अलीगंज, नई दिल्ली - 110003 पर आवेदन भेजकर पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

10:25 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा - 45 वर्ष, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

MOEF Recruitment 2020: एमओईएफ कानूनी सहयोगी भर्ती 2020 आयु सीमा - 45 वर्षएमओईएफ कानूनी सहयोगी भर्ती 2020 वेतनएसोसिएट (कानूनी) - A: 40,000 / - रुपयेएसोसिएट (कानूनी) - B: 50,000 / - रुपयेएसोसिएट (कानूनी) -C: 60,000 / - रुपये

10:01 (IST)06 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कुल रिक्ति, जानें कौन कर सकता है आवेदन

MOEF Recruitment 2020: लीगल एसोसिएट के कुल पद खाली - 25 पद

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (लॉ) (एलएलबी) या समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को एक वर्ष से अधिक और 2 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए।

09:34 (IST)06 Nov 2020
MOEF Recruitment 2020: कानूनी सहयोगी के पद पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEF) ने कानूनी सहयोगी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

16:46 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: MSCWB भर्ती 2020

पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग (MSCWB) ने डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जूनियर असिस्टेंट मैनेजर, प्रोक्योरमेंट ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर्स एंड डीडीओ, कमर्शियल इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. कुल 128 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MSCWB भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड से mscwb.org पर 1 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

16:22 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार सूरत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 19 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार प्रासंगिक दस्केतावेजों साथ 19 नवंबर 2020 05:00 बजे तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं।

15:51 (IST)05 Nov 2020
डिप्टी इंजीनियर (सिविल) और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

डिप्टी इंजीनियर (सिविल): न्यूनतम 05 वर्ष के अनुभव के साथ बीई सिविल या न्यूनतम 09 वर्ष का अनुभव के साथ डिप्लोमा सिविल. आयु सीमा: 45 वर्ष।
जूनियर इंजीनियर (सिविल): बीई सिविल / बीटेक सिविल. आयु सीमा: 33 वर्ष।
एचआर हेड: 05 वर्ष के अनुभव के साथ एमबीए. आयु सीमा: 35 वर्ष।

15:24 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर होनी हैं भर्ती

डिप्टी इंजीनियर (सिविल): 01 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 01 पद
सुपरवाइजर (सिविल): 01 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल): 01 पद
डिप्टी गार्डन सुप्रिनटेन्डेंट: 01 पद
हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर: 01 पद
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट: 01 पद
HR हेड: 01 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर: 01 पद
चपरासी: 01 पद
क्लर्क: 01 पद
सिक्योरिटी गार्ड: 06 पद

14:53 (IST)05 Nov 2020
सूरत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड भर्ती 2020

सूरत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड ने डिप्टी इंजीनियर (सिविल) और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सूरत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 19 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

14:23 (IST)05 Nov 2020
रेलवे एमसीएफ अप्रेंटिस 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

13:51 (IST)05 Nov 2020
रेलवे एमसीएफ अप्रेंटिस 2020 पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: 50% अंकों के साथ 10वीं पास योग्यता रखने वाले और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
रेलवे एमसीएफ अप्रेंटिस 2020 आयु सीमा - 15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

13:24 (IST)05 Nov 2020
रेलवे एमसीएफ अप्रेंटिस 2020 के पदों पर होनी है भर्ती

फिटर - 55 पद
इलेक्ट्रीशियन - 35 पद
वेल्डर - 20 पद

13:02 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 110 पदों पर होनी है भर्ती

कुल 110 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. रेलवे MCF अप्रेंटिस 2020 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही शुरू कर दी गई है. सभी उम्मीदवारों को आवेदन बंद करने से पहले ऑनलाइन आवेदन भरने की सलाह दी जाती है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है.

12:43 (IST)05 Nov 2020
रेलवे एमसीएफ अप्रेंटिस अधिसूचना 2020

इंडियन रेलवे, मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से mcfrecruitment.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:13 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 07 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से पंजाब स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

11:47 (IST)05 Nov 2020
मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर जॉब के लिए पात्रता मानदंड

i) सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) भाग- II परीक्षा उत्तीर्ण या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
ii) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर (महिला) में डिप्लोमा (DMHW) होना चाहिए.

11:14 (IST)05 Nov 2020
पंजाब स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 07 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से पंजाब स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10:52 (IST)05 Nov 2020
टीएचडीसी अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

टीएचडीसीआईएल की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन प्रारूप को डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन को सीनियर मैनेजर (पी-आईआर), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, प्रशासनिक भवन, भागीरथीपुरम, टिहरी गढ़वाल -249124 के पते पर 01 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले भेजने की आवश्यकता है.

10:30 (IST)05 Nov 2020
टीएचडीसी अप्रेंटिस के इन पदों पर होनी है भर्ती

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: 27 पद
स्टेनोग्राफर / सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट: 27 पद
फिटर: 9 पद
इलेक्ट्रीशियन: 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 05 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक): 04 पद
मैकेनिक (डीजल): 04 पद
मैकेनिक (मोटर वाहन): 04 पद
मैकेनिक (अर्थ मूविंग मशीनरी): 03 पद
मैकेनिक (भारी वाहन का आर एंड एम): 03 पद
मैकेनिक (वाहन का आर एंड एम): 05 पद

10:09 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: THDC भर्ती 2020

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत एक वर्ष के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक, जो उत्तराखंड के निवासी हैं,02 नवंबर से 01 दिसंबर 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

09:48 (IST)05 Nov 2020
NHM, उत्तर प्रदेश भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार 3 से 13 नवंबर 2020 तक upnrhm.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

09:29 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर भी होनी है भर्ती

राज्य एसएनसीयू क्लिनिकल केयर कोऑर्डिनेटर - 1 पद
एचआर कोऑर्डिनेटर स्टेट्यूरी - 1 पद
कंसल्टेंट - मानव सम्पदा - 1 पद
कंसल्टेंट - एम एंड ई- 1 पद
डिस्ट्रिक्ट लेप्रोसी कंसल्टेंट - 1 पद
कंसल्टेंट - 1 पद
एमसीएच कंसल्टेंट - 1 पद

09:11 (IST)05 Nov 2020
एनएचएम, उत्तर प्रदेश भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

जनरल मैनेजर - 1 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर - 1 पद
कंसल्टेंट - 1 पोस्ट
DGM-आयुष - 1 पद
डीईआईसी कंसल्टेंट - 1 पद
स्टेट कंसल्टेंट-एईएस / जेई - 1 पद
टेक्निकल कंसल्टेंट (चिकित्सा) - 1 पद
टेक्निकल कंसल्टेंट (आईटी) - 1 पद
कंसल्टेंट - आरआई - 1 पद

09:02 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: NHM, उत्तर प्रदेश भर्ती 2020

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने राज्य और जिला स्तर पर कंसल्टेंट, टेक्निकल कंसल्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

08:43 (IST)05 Nov 2020
आर्मी पब्लिक स्कूल, प्रज्ञाराज भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्कूल के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं और संबंधित दस्तावेजों (शिक्षा योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, किसी भी अन्य संबंधित दस्तावेज) और 100 / - रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ स्वयं विधिवत भरा (हार्ड कॉपी) हुआ आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र स्कूल की वेबसाइट- http://www.apsoldcanttald.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

08:30 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

स्पेशल एजुकेटर - बीएड के साथ ग्रेजुएट(विशेष शिक्षा) या बी.एड. के साथ स्पेशल एजुकेशन में एक वर्ष का डिप्लोमा.
साइंस लैब अटेंडेंट - साइंस विषय के साथ 10 + 2 और कंप्यूटर का ज्ञान.
ग्रुप डी - मैट्रिक.

08:20 (IST)05 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आर्मी पब्लिक स्कूल रिक्ति विवरण

टीजीटी (सोशल साइंस) - 1 पद
PRT कंप्यूटर - 1 पद
स्पेशल एजुकेटर - 1 पद
सुपरवाइजर एडमिनिस्ट्रेशन - 1 पद
साइंस लैब अटेंडेंट - 1 पद
ग्रुप-डी - 3 पद