सेना, पुलिस, मेडिकल, शिक्षा और अन्य विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन का यह अच्छा मौका है। इन तमाम विभागों में इस समय भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं जबकि कुछ सरकारी विभागों में वैश्विक महामारी नॉवेल कोरोना वायरस COVID-19 के मद्देनजर, आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया है। जो युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे कई विभागों में निकली विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करें, सोशल डिस्टिंग का फायदा उठाते हुए घर बैठकर तैयारी करें। सरकारी भर्तियों की तैयारी के लिए ऑनलाइन पढ़ने की आदत बनाएं, यूट्यूब के जरिए पढ़ाई करना भी अच्छा विकल्प है। चलिए जानते हैं, इन दिनों किन-किन विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं, पोस्ट, खाली पदों की कुल संख्या, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, सैलरी और जरूरी जानकारी।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited, NCL) ने नॉन-स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट (Non-specialist Consultant) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप को ध्यान रखते हुए 11 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cams.wcddel.in के माध्यम से 11 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: Check Here

Live Blog

11:35 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: ऐसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवारों को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता योजना (NATS) वेब पोर्टल यानी mhrdnats.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। इसके अलावा उन्हें 05 मई से 19 मई 2020 तक डब्ल्यूसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन करना होगा।

11:15 (IST)01 May 2020
जरूरी तारीख और पद

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 05 मई 2020 सुबह 10 बजे से
आवेदन की अंतिम तिथि - 19 मई 2020 मध्यरात्रि तक

पदों का विवरण
कुल पद - 303
ग्रेजुएट अपरेंटिस - 101 पद
तकनीशियन अपरेंटिस - 202 पद

10:51 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: जरूरी तारीखें और पद

डब्ल्यूसीएल अपरेंटिस आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 मई 2020 है। कुल 303 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 101 पद स्नातक अपरेंटिस के लिए और शेष 202 तकनीशियन अपरेंटिस पदों के लिए हैं।

10:28 (IST)01 May 2020
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में नौकरी के लिए करें आवेदन

वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 05 मई 2020 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10:13 (IST)01 May 2020
BPSC Recruitment 2020: जरूरी तारीख और पूरी जानकारी

रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 04 मई 2020रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि: 18 मई 2020शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2020ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020

09:29 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: ये हैं आवेदन के पात्र

जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

09:10 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: BPSC Recruitment 2020

एप्लिकेशन से जुड़ी जानकारीआयोग द्वारा मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 20 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल-9 पे-स्‍केल के आधार पर वेतन मिलेगा। यह भर्ती पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 750/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है।

08:44 (IST)01 May 2020
BPSC Recruitment 2020, Sarkari Naukri Result 2020

बिहार लोक सेवा आयोग ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक री-ओपन कर दिया है। 24 मार्च से देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आयोग ने यह फैसला लिया और कुल 20 ऑफिसर पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के एप्लिकेशन लिंक को दोबारा ओपन कर दिया। लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखें तथा 18 मई से पहले आवेदन करें।

07:57 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें। समस्त जानकारी से अवगत होकर, दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा करें। जान लें किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। 

07:39 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

पदों का नामः                     पदों की संख्या :
असिस्टेंट इंजीनियर                 78
पर्यावरण साइंटिस्ट                  70
सहायक, जूनियर असिस्टेंट       38
टाइपिस्ट                                56

07:16 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: शैक्षिक योग्यता और जरूरी तारीख

उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 

महत्वपूर्ण तिथियां: 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथिः 05 मार्च, 2020 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः 13 मई, 2020

06:58 (IST)01 May 2020
TNPCB में करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

तमिलनाडु पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (TNPCB) ने दो सौ से ज्यादा रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन असिस्टेंट इंजीनियर, पर्यावरण साइंटिस्ट समेत अन्य खाली पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे 13 मई, 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

06:43 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या आगे दी गई अधिसूचना डाउनलोड करें। फिर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। जान लें किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।

06:33 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates:जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 14 मार्च, 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 25 मई, 2020
आयु सीमा: उम्मीदवारों कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष पदों के अनुसार के नियामनुसार निर्धारित की गई है।

06:21 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

पदों का नाम :                     पदों की संख्या :                   
स्नातक ट्रेनी                             116
तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी         53 

06:09 (IST)01 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: HECL Recruitment 2020

हैवी इंजीनियरिंग निगम लिमिटेड में अनेक पदों पर भर्तियां होने चल रही हैं। आपको बता दें कि स्नातक ट्रेनी और तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी के पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई, 2020 निर्धारित की गई है।

22:27 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: पोस्ट ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई

ITI Limited Recruitment 2020: उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एचआर पदों के लिए स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। आधिकारिक पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

21:58 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: ITI कंपनियों को प्रतिभाशाली अधिकारियों की तलाश, 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

ITI Limited Recruitment 2020: आईटीआई लिमिटेड में HR कार्यकारी प्रशिक्षु और अन्य पद भरे जाने हैं। जिन पर आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई, 2020 तक है। इस भर्ती के जरिए कंपनी भारत भर में इकाइयों / कार्यालयों के मध्य / वरिष्ठ स्तर और मानव संसाधन और वित्त विभागों में रचनात्मक और प्रतिभाशाली अधिकारियों की तलाश कर रही है।

21:31 (IST)30 Apr 2020
ITI Limited Recruitment 2020: HR Executive Trainees और विभिन्न पदों की भर्ती

आईटीआई लिमिटेड ने HR Executive Trainees और विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीआई लिमिटेड की आधिकारिक साइट itiltd.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

20:57 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: वैकेंसी डिटेल यहां देखें

NCL Recruitment 2020: पद का नाम- जनरल मेडिकल कंसल्टेंट

अनारक्षित श्रेणियों के लिए पद- 5 पद

ओबीसी उम्मीदवारों के लिए पद- 1 पद

एससी उम्मीदवारों के लिए पद- 1 पद

20:29 (IST)30 Apr 2020
cams.wcddel.in के माध्यम से 11 मई 2020 तक करें आवेदन

NCL Recruitment 2020: नॉन-स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट (Non-specialist Consultant) के पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cams.wcddel.in के माध्यम से 11 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

20:09 (IST)30 Apr 2020
NCL Recruitment 2020: नॉन-स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट के पदों पर वैकेंसी

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited, NCL) ने नॉन-स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट (Non-specialist Consultant) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप को ध्यान रखते हुए 11 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

19:30 (IST)30 Apr 2020
NIN Recruitment 2020: रिसर्च एसोसिएट, कंसल्टेंट और कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू

ICMR राष्ट्रीय पोषण संस्थान (NIN) ने रिसर्च एसोसिएट, कंसल्टेंट और कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 12 मई 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

18:57 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: यहां करें आवेदन

BPPI Delhi Recruitment 2020: इच्छुक, योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ईमेल recruitment@janaushadhi.gov.in पर भेज सकते हैं या अपने आवेदन (हार्ड कॉपियां) सीईओ, बीपीपीआई को ई -1, 8 वीं मंजिल, वीडियोकॉन टॉवर, झंडेवालान एक्स्टेंशन, नई दिल्ली - 110055 के पते पर 30 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले भेज सकते हैं.

17:58 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: पद के हिसाब से ये चाहिए आयु सीमा

BPPI Delhi Recruitment 2020: असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 45 वर्षमैनेजर (प्रोक्योरमेंट) - 35 वर्षजूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर - 30 वर्षएग्जीक्यूटिव (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन) - 30 वर्षएग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एंड रेगुलेटरी) - 30 वर्ष

17:30 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: शैक्षणिक योग्यता

BPPI Delhi Recruitment 2020: जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर - बीबीए / बी.एससी./बी. फार्मा. जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर के लिए फार्मा सेक्टर में सेल्स एंड मार्केटिंग में 01 साल का अनुभव और मार्केटिंग ऑफिसर के लिए फार्मा सेक्टर में सेल्स एंड मार्केटिंग में 02 साल का अनुभव होना चाहिए।एग्जीक्यूटिव (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन), गुवाहाटी, असम - BCA / B.Sc. (कंप्यूटर साइंस) और लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन में 01 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

17:02 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: जानिए किस पद पर कितनी मिलेगी सैलरी

BPPI Delhi Recruitment 2020: असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 70,000 - 2,00,000 रुपए, मैनेजर (प्रोक्योरमेंट) - 60,000 - 1,80,000 रुपए, जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर - 20,000- 80,000 रुपए, जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर- 25,000 रुपए, मार्केटिंग ऑफिसर-- 87,000 रुपए, एग्जीक्यूटिव (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई) - 25,000 - 87,000 रुपए, एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एंड रेगुलेटरी) - 25,000 - 87,000 रुपए

16:30 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

BPPI Delhi Recruitment 2020: गुवाहाटी, असम में ,एग्जीक्यूटिव (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन) - 1 पदएग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एंड रेगुलेटरी), दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र - 1 पदअसिस्टेंट जनरल मैनेजर (प्रोक्योरमेंट), दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र - 1 पदमैनेजर (प्रोक्योरमेंट), दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र - 1 पदजूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर (ऑल इंडिया) - 20 पद

16:05 (IST)30 Apr 2020
BPPI Delhi Recruitment 2020: जूनियर डिपार्टमेंट ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी

ब्यूरो ऑफ फार्मा PSUs ऑफ इंडिया (BPPI) ने जूनियर डिपार्टमेंट ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं।

15:41 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: आवेदन कैसे करें

AIIMS Recruitment 2020: योग्य उम्मीदवार 20 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भुवनेश्वर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन http://www.aiimsbhubaneswar.nic.in पर उलब्ध होगा।

15:08 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: पोस्ट के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता

AIIMS Recruitment 2020: पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री के साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) / राष्ट्रीय महत्व द्वारा मान्यता प्राप्त के संस्थान से संबंधित विषयों में MD / MS / MDS / DM / M.Ch / DNB होनी चाहिए।डेंटिस्ट्री: ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री और ऑर्थोडॉन्टिक्स वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

14:38 (IST)30 Apr 2020
AIIMS Recruitment 2020: सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भुवनेश्वर ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन- एकेडमिक) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य आवेदक 20 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भुवनेश्वर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

14:09 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:49 (IST)30 Apr 2020
NIEPID Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद
स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट 01 पद
वोकेशनल इंस्‍ट्रक्‍टर 01 पद
प्रिंसिपल 01 पद
होम टीचर 01 पद
जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद
जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (मुम्‍बई) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद
ड्राइवर 01 पद
कुल 11 पद

13:23 (IST)30 Apr 2020
NIEPID Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्‍पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्‍अबिलिटी ने जूनियर असिस्‍टेंट, स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।

13:02 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 700/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजना होगा- “General Manager (HR), National Fertilizers Limited,
A-11, Sector-24, Noida, District Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh - 201301”
नोटिफिकेशन nationalfertilizers.com पर उपलब्‍ध है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।

12:31 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

उम्‍मीदवारों को पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक स्‍ट्रीम में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा इंजी‍नियर पदों के लिए 30 वर्ष तथा मैनेजर पदों के लिए 45 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को वर्क एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उम्‍मीदवारों को 31 मार्च 2020 को सेवारत होना अनिवार्य है।

12:04 (IST)30 Apr 2020
NFL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

प्रोडक्शन 17 पद
मकैनिकल 17 पद
इलेक्ट्रिकल 05 पद
इंस्‍ट्रुमेंटेशन 05 पद
सिविल 01 पद
केमिकल लैब 06 पद
फायर एंड सेफ्टी 01 पद
कुल 52 पद

11:35 (IST)30 Apr 2020
NFL Recruitment 2020: ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का मौका

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में एक्‍सपीरिएंस्‍ड प्रोफेश्‍नल्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं तथा तय नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

10:58 (IST)30 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Latest Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा फॉर्म secnbcnupv@smail.cam पर 14 मई से पहले तक ईमेल करना होगा। लिखित परीक्षा 14 मई सुबह 10 बजे से BHU के New Lecture Theatre में आयोजित की जाएगी तथा स्किल टेस्‍ट का आयोजन Ground Floor, NICU/SNCU, S.S. Hospital, BHU में किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर नोटिफिकेशन मौजूद है।