Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश है तो आपके लिए यहां हम गुड न्यूज लेकर आए हैं। केंद्र और राज्य सरकार के किन-किन विभागों में सरकारी नौकरी निकली हैं आपको यहां इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। किस नौकरी के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं और कौन नहीं कर सकते इसकी जानकारी भी मिलेगी। किस नौकरी के लिए क्या पात्रता तय की गई है, इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे। किस नौकरी के लिए आवेदन की तारीख कब से लेकर कब तक है, इसका अपडेट भी आपको यहां मिलेगा।
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्निशियन (लाइन) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ग्रुप-सी के अंतर्गत टेक्निशियन के 4102 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन पदों के लिए 1 अप्रैल 2019 से आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2019 है। वहीं पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उम्मीदवार को साइंस एवं मैथमेटिक्स के साथ 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए। उम्मीदवार के पास वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन, इलेक्ट्रिकल क्षेत्रों में से एक में एनसीवीटी/एससीवीटी सर्टिफिकेट होना चाहिए। उनके पास कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।
इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (जनरल) (ASO), असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर- l (ACIO) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक आईबी की ऑफीशिल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि इंटेलीजेंस ब्यूरो में कुल 318 पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
ईस्टर्न नेवल कमाण्ड की ओर से ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल 2019 तक अपने आवेदन सबमिट तक सकते हैं। ग्रुप सी सिविलियन में 116 पदों की भर्ती निकली है।
RB की ओर से मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड केटेगरीज में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। RRB के एमआई पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2019 है। यहां पर कुस 1665 पदों के लिए रिक्तियां निकली हैं।
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां कांस्टेबल के कुल 1063 पद हैं। इनपर महिला तथा पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पर्सनालिटी टेस्ट एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट http://www.hpprisons.nic.in के माध्यम से 30 मार्च से 30 अप्रैल 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून, 2019 है। इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री और संबंधित विषय में मास्टर डिग्री का होना जरुरी है। योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ई-मेल contract_facademy@spa.ac.in पर भेजें। यहां उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एम्स ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। उम्मीदवारों को 21 मई, 2019 से पहले इस पद आवेदन करना होगा। इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मेडिसिन या सर्जरी या पब्लिक हेल्थ एवं इनके ब्रांचेज में मास्टर्स डिग्री एवं कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। आवेदन के लिए उम्र सीमा 67 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार अपना आवेदन इस पते पर भेजें - एम्स, एसएम रौट्रे, डिप्टी सेक्रेटरी (पीएमएसएसवाय), रूम नं. 318, इंडियन रेड क्रोस सोसाइटी बिल्डिंग, रेड क्रोस रोड, नई दिल्ली- 110001
बिहार टेक्निकल सर्विस कर्मिशन ने जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया है। कुल 6379 पदों पर यहां बहाली होनी है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 15 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तृत तौर से जानकारी मिल जाएगी।
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने ऑफिसर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन मांगा है। इन पदों पर साक्षात्कार के जरिए नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 27 अप्रैल और 5 मई, 2019 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को जरुर पढ़ें जहां उन्हें उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में विशेष जानकारी मिल जाएगी। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवार इस पते पर पहुंचें - एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, दूसरी मंजिल, जीएसडी कॉम्प्लेक्स, नेक्स्ट टू एटीसी बिल्डिंग, टर्मिनल -2, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली -110 037
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रोहतक ने गैर शैक्षणिक स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल, 2019 है। इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ ईमेल careers@iimrohtak.ac.in पर अपना आवेदन भेजें। आवेदन से पहले जरुरी है कि उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ लें।
नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे के टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ इंडेमेंटल रिसर्च ने साइंटिस्ट असिस्टेंट, क्लर्क तथा अन्य पदों के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीक 30 अप्रैल, 2019 है। यहां कुल 19 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इस पर आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं वो निर्धारित प्रारुप में अपना हार्ड कॉपी इस पते पर भेजें - प्रशासनिक अधिकारी, NCRA-TIFR, पोस्ट बैग 3, गणेशखिंड, पुणे विश्वविद्यालय परिसर, पुणे 411007
उड़ीसा हाइड्रो पॉवर कार्पोरेशन में जूनियर क्लर्क ट्रेनी तथा कम्प्यूटर असिस्टेंट ट्रेनी समेत कुल 167 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ohpcltd.com पर आमंत्रित हैं। जारी विज्ञप्ति के अनुसार 18 से 32 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं तथा शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है। आवेदन की अंतिम तिथि पदानुसार 10 अप्रैल तथा 16 अप्रैल है।
नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में ट्रेनी के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। कंपनी द्वारा ऑपरेटर ट्रेनी के कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन rcfltd.com पर आमंत्रित हैं। विज्ञप्ति के अनुसार अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है।
इण्डो तिब्बत बॉर्डर पुलिस में 496 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। मेडिकल ऑफिसर के अंतर्गत सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर तथा मेडिकल ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित योग्यताएं पदानुसार अलग अलग हैं तथा recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 01 मई है।
ऐम्स जोधपुर ने स्टेनोग्राफर तथा मेडिकल ऑफिसर समेत कुल 110 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है तथा आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो चुकी है। सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। आधिकारिक वेबसाइट http://www.aiimsjodhpur.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है।
मद्रास उच्च न्यायालय ने लॉ क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुल 68 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एलएलबी डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2019 है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज ने सीनियर रेजीडेंट के 06 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वॉक-इन इंटरव्यू 16 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति nimhans.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड करें।
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए जारी परीक्षा का फाइनल कट-ऑफ और स्कोर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे तुरंत sebi.gov.in पर जाकर अपना स्कोर चेक करें।
इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च ने ट्रेड अपरेंटिस के 130 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 12वीं पास तथा ITI डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। विज्ञप्ति के अनुसार आयुसीमा 16 से 22 वर्ष निर्धारित है। igcar.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।
तमिलनाडु सरकार नमक्कल राज्य ने कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत कुल 57 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अलग अलग पदों पर 08वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट tn.gov.in है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है।
दिल्ली उच्च न्यायालय (HC) ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट रिक्रूटमेंट के इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर अपना इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
झारखण्ड उच्च न्यायालय ने लॉ रिसर्चर/ रिसर्च एसोसिएट के रिक्त 25 पदों पर आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर 22 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। एलएलबी डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा उम्मीदवारी की आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है।
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड में इस समय नौकरी के ढ़ेरों अवसर मौजूद हैं। डीजीएम, एजीएम, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के अतिरिक्त 300 अन्य पद एग्जीक्यूटिव के भी भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए 20 से 25 वर्ष के ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। निर्धारित आयुसीमा 21 से 28 वर्ष है तथा शैक्षिक योग्यता स्नातक अनिवार्य है। idbi.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा निर्धारित नहीं है जबकि आवेदन निशुल्क है। spa.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। इंटरव्यू 27 तथा 28 जून को आयोजित होंगे।
आज SSC CHSL 2019 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बारहवीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।
भारतीय स्टेट बैंक में अनेक पदों पर इस साल वैकेंसी निकली हैं। सरकारी बैंक SBI में 2019 में कुल 2 हजार प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पदों पर ये भर्तियां होनी है।
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने फाइनेंस ऑफिसर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई है। यहां कुल 7 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार आवेदन से पहले विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट जरुर देखें। उम्मीदवार अपना आवेदन इस पते पर भेजें - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), कब्बन रोड, बैंगलोर - 560001
न्यू मंगलोर पोर्ट ट्रस्ट ने असिस्टेंट इंजीनियर और अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर आवेदन मांगा है। इस पद पर योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार 07 मई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। यहां असिस्टेंट इंजीनियर के 2 पद और अकाउंट्स ऑफिसर के 1 पद पर भर्ती होगी। असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का भारत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान का सदस्य या कॉस्ट एवं वर्क्स अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का सदस्य होना चाहिए। वहीं अकाउंट ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष के साथ 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। योग्य उम्मीदवार इस पते पर अपना आवेदन भेजें - सेक्रेटरी, न्यू मंगलोर पोर्ट ट्रस्ट, पनाम्बुर, मंगलोर- 575010, कर्नाटक
आईआईटी, खड़गपुर ने जूनियर रिसर्च फेलो, सीनियर रिसर्च फेलो, जूनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं रखी गई हैं। यहां कुल 5 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ष
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कॉन्स्टेबल एवं कॉन्स्टेबल ड्राईवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यहां कॉन्स्टेबल के कुल 1063 पद हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2019 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पर्सनालिटी टेस्ट एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट http://www.hpprisons.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में मॉनिटर एंड कंटेंट ऑडिटर के रिक्त 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर ग्रेजुएट तथा समकक्ष डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उममीदवार becil.com पर विजिट कर 15 अप्रैल से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस पद पर नियुक्ति साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार का एम टेक या एम.ई डिग्री या पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स या ड्राइव्स में प्रथम श्रेणी विशेषज्ञता के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में हायर डिग्री पास होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार यहां भेजें अपना आवेदन - dtu.simlab@gmail.com पर सीवी भेज सकते हैं
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एम्स ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर बहाली के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक उम्मीदवार 21 मई, 2019 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मेडिसिन या सर्जरी या पब्लिक हेल्थ एवं इनके ब्रांचेज में मास्टर्स डिग्री एवं कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 67 साल होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवार इस पते पर अपना आवेदन भेजें - एम्स रौट्रे, डिप्टी सेक्रेटरी (पीएमएसएसवाय), रूम नं. 318, इंडियन रेड क्रोस सोसाइटी बिल्डिंग, रेड क्रोस रोड, नई दिल्ली- 110001
नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट ने लैब तकनीशियन और रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए 18 अप्रैल, 2019 को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। लैब तकनीशियन के लिए आयु सीमा 28 साल तथा रिसर्च असिस्टेंट के लिए आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अपना आवेदन इस पते पर भेजें -निदेशक, नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, 73, जी- ब्लॉक, एमआईडीसी, भोसरी, पी.बी. 1895, पुणे - 411026
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने एक्साइज कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तीथि 10 अप्रैल, 2019 है। यहां कुल 3,000 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से माध्यमिक परीक्षा पास हो जरुरी है। इस पद पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष रखी गई है।
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने जूनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल, 2019 तक इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। यहां जूनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 3 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इस पद आवेदन के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन/मैकेनिकल में बीटेक/बीई पास होना जरुरी है। उम्मीदवार इस पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड में डीजीएम, एजीएम तथा मैनेजर के कुल 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति चेक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट idbi.com पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 08 अप्रैल है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के 2000 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री धारक होना चाहिए तथा आयु 21 से 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रु तथा अनारक्षित वर्ग के लिए 125रु निर्धारित है।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में प्रोजेक्ट ऑफिसर और सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती जारी है। कुल 40 पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु क्रमश: 30 वर्ष और 35 वर्ष निर्धारित है। आवेदन 30 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार cochinshipyard.com पर जाकर आवेदन करें।
भारतीय थल सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, इंडियन गोरखा तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदन 04 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 06 माह से लेकर 22 वर्ष निर्धारित है तथा आवेदन निशुल्क है। पूरी जानकारी के लिए joinindianarmy.nic.in पर मौजूद है तथा आवेदन की आखिरी तारीख 18 मई है।