उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने विज्ञापन संख्या 04/2021-2022 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 972 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 23 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO) और मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB APRO and MVSI Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने विज्ञापन संख्या 02/2021 के तहत मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार Border Roads Organisation Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर भेज सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
टैक्स असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही प्रति घंटे 8000 डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा टैक्स असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 18 साल से 25 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से आयकर विभाग में कुल 7 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, टैक्स असिस्टेंट के 3 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। टैक्स असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए वेतन लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
आयकर विभाग, केरल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.incometaxindia.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 31 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले भेज सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपए शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासी जो कि राज्य के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग में आते हैं, उनके लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cgforest.com पर 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड के 291 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgforest.com पर 31 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Odisha Police ASI Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर 2 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट / फिजिक्स / मैथमेटिक्स / स्टैटिसटिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स से B.Sc या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ओडिशा पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) के 144 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 81 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 24 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 39 पद पद शामिल हैं।
ओडिशा पुलिस ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर 13 दिसंबर 2021से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।