राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी), कॉन्स्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) और कांस्टेबल (बैंड) के कुल 4438 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक पोर्टल recruitment2.rajasthan.gov.in पर 3 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICG Group C Recruitment 2021 के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
भारतीय वायुसेना ने विभिन्न एयर फोर्स स्टेशन / यूनिट में ग्रुप सी सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल / फिजिकल / स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार IAF Group C Recruitment 2021 के लिए अपना आवेदन रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर भेज सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: किसान के बेटे ने सिविल सेवा परीक्षा में पाई सफलता, तीसरे प्रयास में मिला आईएएस का पद
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2021 के लिए 5 दिसंबर 2021 तक http://www.apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 14 दिसंबर 2021 तक भेजना होगा।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं / एसएससी / मैट्रिक पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास NCVT या SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2001 से 1 अप्रैल 2008 के बीच होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, कारपेंटर, मकैनिक और पाइप फिटर सहित विभिन्न ट्रेड में कुल 275 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय नौसेना ने साल 2022-23 बैच के लिए नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापट्टनम में एक साल के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
पंजाब में क्लर्क के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर 18 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आईटी क्लर्क और अकाउंट्स क्लर्क के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2021 तक है। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, आईटी क्लर्क के पद के लिए कंप्यूटर साइंस मे B.Tech या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से B.Sc या BCA की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, क्लर्क अकाउंट्स पद के लिए B.com की डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2789 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, क्लर्क के 2374 पद, आईटी क्लर्क के 212 पद और अकाउंट्स क्लर्क के 203 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड पंजाब (SSSB Punjab) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PSSSB Clerk Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से 18 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OIL Grade 7 Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर 9 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड / संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 146 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 7 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 37500 रुपए से 145000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ जिलों में ग्रेड 7 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर 9 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार Indian Coast Guard Group C Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक भेज सकते हैं।
इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में कुछ साल का अनुभव भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इंजन ड्राइवर और लस्कर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है।
सिविलियन एमटी ड्राइवर, फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर, एमटी फिटर और फायरमैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, इंजन ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, एमटीएस और लस्कर पद के लिए लेवल 1 के तहत 18000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविलियन एमटी ड्राइवर के 8 पद, फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर के 1 पद, एमटी फिटर के 1 पद, फायरमैन के 3 पद, इंजन ड्राइवर के 1 पद, एमटीएस के 1 पद और लस्कर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICG Group C Recruitment 2021 के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
