रक्षा मंत्रालय, हेड क्वार्टर 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर, मध्यप्रदेश ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से चौकीदार के 1 पद, गार्डनर के 3 पद और मैसेंजर के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार Ministry of Defence MTS Recruitment 2021 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। इसके अलावा टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री (TBRL), डीआरडीओ ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार DRDO TBRL Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri, Sarkari Results Live: CHECK HERE
इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन कोस्ट गार्ड में कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार ICG Group A Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर 6 दिसंबर से 17 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: दिल्ली की विशाखा यादव ने तीसरे प्रयास में किया टॉप, परीक्षा के लिए देती हैं यह ज़रूरी सलाह
इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 61 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 2 पद, मकैनिक के 1 पद, हाउस कीपर के 1 पद, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट के 1 पद, फिटर के 7 पद, मशीनिस्ट के 4 पद, टर्नर के 3 पद, कारपेंटर के 1 पद, इलेक्ट्रिशियन के 8 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 8 पद, वेल्डर के 6 पद, डिजिटल फोटोग्राफर के 3 पद और स्टेनोग्राफर के 1 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री (TBRL), डीआरडीओ ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल / ट्रेड / टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज 'पीठासीन अधिकारी, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, हेड क्वार्टर 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर, मध्य प्रदेश – 482001' पर रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर भेजना होगा।
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो चौकीदार, गार्डनर और मैसेंजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से चौकीदार के 1 पद, गार्डनर के 3 पद और मैसेंजर के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्रुप सी के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय, हेड क्वार्टर 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर, मध्यप्रदेश ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
