रक्षा मंत्रालय, हेड क्वार्टर 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर, जबलपुर, मध्यप्रदेश ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से चौकीदार के 1 पद, गार्डनर के 3 पद और मैसेंजर के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार Ministry of Defence MTS Recruitment 2021 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। इसके अलावा टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेट्री (TBRL), डीआरडीओ ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार DRDO TBRL Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 20 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri, Sarkari Results Live: CHECK HERE
इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन कोस्ट गार्ड में कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार ICG Group A Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर 6 दिसंबर से 17 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: दिल्ली की विशाखा यादव ने तीसरे प्रयास में किया टॉप, परीक्षा के लिए देती हैं यह ज़रूरी सलाह
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल (सीवरमैन) के 2 पद, कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) के 24 पद, कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) के 28 पद, कॉन्स्टेबल (लाइनमैन) के 11 पद, एएसआई के 1 पद और हेड कॉन्स्टेबल के 6 पदों सहित कुल 72 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से 29 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फोरमैन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पत्र पर 15 दिसंबर 2021 तक भेज सकते हैं।
फोरमैन (माइनिंग) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास माइनिंग या माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी फोरमैन /सेकंड क्लास / फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में फोरमैन (माइनिंग) के कुल 16 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 46020 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने विज्ञापन संख्या 04/2021 तहत फोरमैन (माइनिंग) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन 15 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले भेज सकते हैं।
सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अन्य राज्य के जनरल / ओबीसी / एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, राजस्थान के ओबीसी और बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
अस्सिटेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मैथमेटिक्स, स्टैटिसटिक्स, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। मास्टर्स डिग्री के साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्टैटिसटिक्स में एक साल का डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान में असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर के कुल 218 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, नॉन टीएसपी क्षेत्र के 203 पद और टीएसपी क्षेत्र के 15 पद शामिल हैं।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.mphc.gov.in 30 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 777 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 577 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 108 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 205 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के 11 पद, असिस्टेंट ग्रेड 3 के 910 पद और असिस्टेंट ग्रेड 3 (इंग्लिश) के 21 पद सहित कुल 1255 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक पोर्टल apprenticeshipindia.org पर 5 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT / SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन के 190 पद, फिटर के 150 पद, मशीनिस्ट के 10 पद, टर्नर के 10 पद, प्लंबर के 7 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक्स के 10 पद, कारपेंटर के 2 पद, बुक बाइंडर के 2 पद, फूड प्रोडक्शन के 1 पद और अकाउंटेंट के 30 पद सहित कुल 539 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रांची ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CCL Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 5 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। जबकि, रीडर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए 21 साल से 40 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार लेक्चरर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए 23 नवंबर 2021 से 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के 962 पद, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 6 पद, रीडर के 1 पद और लेक्चरर के 1 पद सहित कुल 972 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने विज्ञापन संख्या 04/2021-2022 के तहत मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और रीडर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 8 दिसंबर 2021 तक भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
सीनियर इंजीनियर और डिप्टी मैनेजर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में BE / B.Tech / ME / M.Tech की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सीनियर इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 साल और डिप्टी मैनेजर पद के लिए 36 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल और एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 12 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सीनियर इंजीनियर के 10 पद और डिप्टी मैनेजर के 2 पद शामिल हैं। सीनियर इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, डिप्टी मैनेजर पद के लिए 60000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने सीनियर इंजीनियर और डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 8 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रांची ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 5 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने विज्ञापन संख्या. PSER-01/2021 के तहत इंजीनियर और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट pswr.bhel.com या bhelpswr.co.in या careers.bhel.in के माध्यम से 7 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2021 है।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने प्रोग्रामर ग्रेड 2, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी और मैनेजर (सिस्टम) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर 3 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) पोर्टल apprenticeshipindia.org पर 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7700 रुपए से 8050 रुपए महीने तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।