उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 113 पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL Assistant Engineer Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2021 है। इसके अलावा लोकरक्षक भर्ती बोर्ड (LRB), गुजरात ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार Gujarat LRB Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 9 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10459 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
भारतीय डाक ने आंध्र प्रदेश सर्कल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक में इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर 27 नवंबर या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
PCS Success Story: UPSC के साथ ही की MPPSC की पढ़ाई, रविंद्र ने पहले ही प्रयास में ऐसे पाई 5वी रैंक
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और लोअर डिविजन क्लर्क पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। जबकि, मैसेंजर और सफाई वाला पद के लिए कक्षा 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 1 पद, लोअर डिविजन क्लर्क के 1 पद, मैसेंजर के 3 पद और सफाई वाला के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। स्टेनोग्राफर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, लोअर डिविजन क्लर्क पद के लिए 19900 रुपए से 63200 रुपए का वेतन दिया जाएगा। वहीं, मैसेंजर और सफाई वाला पद के लिए लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
रक्षा मंत्रालय ने ग्रुप सी सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के अंदर यानी 20 नवंबर 2021 तक निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Gujarat Police Constable Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिेए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10459 पदों पर भर्ती की जाएगी। महिला कॉन्स्टेबल के 1720 पद और पुरुष कॉन्स्टेबल के 3492 पद सहित अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 5212 पद शामिल हैं। इसके अलावा आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के 797 पद हैं। जिसमें, महिला कॉन्स्टेबल के 263 पद और पुरुष कांस्टेबल के 534 पद हैं। इन पदों के अलावा SRPF कॉन्स्टेबल (पुरुष) के 4450 रिक्त पद हैं।
लोकरक्षक भर्ती बोर्ड (LRB), गुजरात ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Gujarat LRB Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 9 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार राजस्थान सर्कल में इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 6 दिसंबर 2021 तक भेज सकते हैं। इस तारीख के बाद भेजे गए किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 6 दिसंबर 2021 को 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट के 9 पद, पोस्टमैन के 8 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। पोस्टल असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद पर भर्ती के बाद वेतन लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
भारतीय डाक ने राजस्थान सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन 6 दिसंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं।