भारतीय डाक विभाग और पुलिस समेत कई विभागों में भर्तियां निकली हैं। भारतीय डाक विभाग में झारखंड सर्कल के लिए भर्तियां निकली हैं। इसके तहत पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और MTS के पदों को भरा जाएगा। इनके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए apppost.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा सेलेक्शन सेंटर साउथ, बेंगलुरु, गृह मंत्रालय ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Ministry of Defence Recruitment 2021 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
वहीं यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 1329 पदों के लिए भर्ती की परीक्षा 4 और 5 दिसंबर को है, जो राज्य के 13 केंद्रों पर होगी। हालांकि यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने ये भी कहा है कि तय तारीख पर अगर परीक्षा नहीं हो पाई, तो ये 6 दिसंबर को होगी।
बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को अपनी प्राथमिकता में रखते हैं। इस बार SBI PO 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 20, 21 और 27 नवंबर 2021 को होगी। इस परीक्षा के जरिए 2056 वैकेंसी भरी जा रही हैं। आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ज्यादा जानकारी पाई जा सकती है।
इन पदों के लिए सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। जो कैंडीडेट लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
यहां क्लिक करके देखें इस भर्ती का नोटिफिकेशन
जो अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इस बात को जान लें कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडीडेट के लिए 850 रुपए और एससी व एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 175 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
जो अभ्यर्थी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम उम्र 20 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कुल 115 पदों पर ये भर्ती हो रही है। ये रहीं अहम तारीखें-
आवेदन की शुरुआती तारीख- 23 नवंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख- 17 दिसंबर 2021
कॉल लेटर्स को डाउनलोड करने की तारीख- 11 जनवरी 2022
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि- 22 जनवरी, 2022
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैटेगरी में ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर से शुरू होंगे और 17 दिसंबर को खत्म होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं।