भारतीय डाक विभाग और पुलिस समेत कई विभागों में भर्तियां निकली हैं। भारतीय डाक विभाग में झारखंड सर्कल के लिए भर्तियां निकली हैं। इसके तहत पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और MTS के पदों को भरा जाएगा। इनके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए apppost.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा सेलेक्शन सेंटर साउथ, बेंगलुरु, गृह मंत्रालय ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Ministry of Defence Recruitment 2021 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
वहीं यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 1329 पदों के लिए भर्ती की परीक्षा 4 और 5 दिसंबर को है, जो राज्य के 13 केंद्रों पर होगी। हालांकि यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने ये भी कहा है कि तय तारीख पर अगर परीक्षा नहीं हो पाई, तो ये 6 दिसंबर को होगी।
ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 11 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मैसेंजर के 2 पद, वॉचमैन के 1 पद, सफाईवाला के 3 पद, मेस वेटर के 1 पद, रूम ऑर्डरली के 3 पद और मसालची के 1 रिक्त पद शामिल हैं। ग्रुप सी के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
सेलेक्शन सेंटर साउथ, बेंगलुरु, रक्षा मंत्रालय ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Ministry of Defence Recruitment 2021 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार IMA Recruitment 2021 के लिए अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज रोज़गार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो एमटी ड्राइवर, लैब अटेंडेंट और जीसी ऑर्डरली पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। वहीं, अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
कुक, ड्राइवर, बुकमेकर और एलडीसी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुक स्पेशल के 12 पद, कुक आईटी के 3 पद, एमटी ड्राइवर के 10 पद, बुकमेकर के 1 पद, एलडीसी के 3 पद, मसालची के 2 पद, वेटर के 11 पद, सफाईवाला के 26 पद, चौकीदार के 4 पद और ग्राउंड्स मैन के 46 पद सहित कुल 188 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार IMA Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय में भेज सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO JRF Recruitment 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। यह फेलोशिप 2 साल की अवधि के लिए होगी जिसे और अधिक समय के लिए भी बढ़ाया जा सकता है।
जूनियर रिसर्च फैलोशिप के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार CSIR-UGC द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) भी पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर रिसर्च फैलोशिप के 11 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, फिजिक्स के 4 पद, केमिस्ट्री के 3 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 पद और मैकेनिकल के 1 पद शामिल है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 31,000 रुपए महीने की फेलोशिप और अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने डिफेंस लैबोरेट्री, जोधपुर में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO JRF Recruitment 2021 के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यह इंटरव्यू अलग-अलग विषयों के लिए 6 दिसंबर 2021 से 9 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार West Bengal Postal Circle Recruitment 2021 के लिए अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 24 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
पश्चिम बंगाल डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन पदों के लिए 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट के 51 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 25 पद और पोस्टमैन के 48 रित पदों पर भर्ती की जाएगी। पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
डाक विभाग, पश्चिम बंगाल ने पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार WB Post Office Recruitment 2021 के लिए 24 दिसंबर तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in का इस्तेमाल करें। आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 साल से ज्यादा और 30 साल से कम होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। चयन प्री, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के लिए जॉब नोटिफिकेशन निकाला है। जिसके तहत 1828 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन 3 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर है।
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट – 1 और 2 दिसंबर 2021
मॉक टेस्ट लिंक लाइव होने की डेट – 25 नवंबर 2021
एग्जाम सेंटर की जानकारी की तारीख- 25 नवंबर 2021
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए uppbpb.gov.in पर विजिट करें।
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 1329 पदों के लिए भर्ती की परीक्षा 4 और 5 दिसंबर को है, जो राज्य के 13 केंद्रों पर होगी। हालांकि यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने ये भी कहा है कि तय तारीख पर अगर परीक्षा नहीं हो पाई, तो ये 6 दिसंबर को होगी।
भारतीय सेना के सशस्त्र बल मेडिकल सर्विस ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के ऑफिसर पदों के लिए निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2021 है। ज्यादा जानकारी के लिए joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500 से 81,100 रुपए
पोस्टमैन- 21,700 से 69,100 रुपए
एमटीएस- 18,000 से 56,900 रुपए
भारतीय डाक विभाग में कई पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती झारखंड सर्कल के लिए है। इसके तहत पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और MTS के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत होंगी। ज्यादा जानकारी के लिए apppost.in पर विजिट करें।
आवेदन की आखिरी तारीख- 17 दिसंबर 2021
आवेदन की शुरुआती तारीख- 23 नवंबर 2021
कॉल लेटर्स को डाउनलोड करने की तारीख- 11 जनवरी 2022
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि- 22 जनवरी, 2022
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर से शुरू होंगे और 17 दिसंबर को खत्म होंगे। ऑफिशियल वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर पाएं ज्यादा जानकारी।
जो लोग असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे http://www.iitm.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ये समझ लें कि अपना आवेदन फॉर्म अच्छे से चेक करने के बाद ही सबमिट करें।
जब आवेदन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा, तब उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन होगा।
जो कैंडीडेट असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एकेडमिक्स में कुछ सालों का अनुभव भी होना चाहिए। आवेदकों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आईआईटी मद्रास की वेबसाइट http://www.iitm.ac.in चेक करें।
आईआईटी मद्रास ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 49 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 2 दिसंबर है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इन पदों पर केवल एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडीडेट ही आवेदन कर सकते हैं।