Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022 Updates: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने हाउसकीपर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार RSMSSB House Keeper Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 5 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई 2022 निर्धारित की गई है। इस प्रक्रिया के माध्यम से हाउस कीपर के कुल 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
वहीं, दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने महिला चालक के पदों पर भर्ती निकाली है। डीटीसी ने 1 वर्ष की अवधि के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए एक विशेष भर्ती अभियान के लिए नोटिस प्रकाशित किया है। उम्मीदवार DTC Recruitment 2022 के लिए 08 अप्रैल 2022 तक dtcdriver-rp.com पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक महिला उम्मीदवार अपने ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड का उपयोग करके डीटीसी की वेबसाइट यानी dtc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
Latest Sarkari Naukri: देश के कई राज्यों के सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
नेशनल एग्री फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (NABI) ने वैज्ञानिकों के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार एनएबीआई की आधिकारिक वेबसाइट nabi.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार esic.nic.in पर 12 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 500 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल 93 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (SSO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार 12 अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर 11 अप्रैल से 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन सहित कुल 2972 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
ईस्टर्न रेलवे ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार 11 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 निर्धारित की गई है।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर 6 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपए और ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ग्रुप सी के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्क्रीन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ट्रेनी इंजीनियर के 26 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 37 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल में 40000 रुपए और ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए 30,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर 6 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 75 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफीसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।
एनबीसीसी की वेबसाइट nbccindia.com पर जाएं।
इसके बाद 'कैरियर' सेक्शन में जाएं।
संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगिन' करें और अपना आवेदन पत्र भरें।
जेई सिविल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए। जेई इलेक्ट्रिकल के पद के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा और डीजीएम के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग के साथ 9 साल का अनुभव।
जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदावारों को 27,270 रुपये प्रति माह और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवारों को 70,000 से लेकर 2,00,000 रुपये प्रति माह भुगतान किया जाएगा। बता दें कि जेई के पद के लिए केवल लिखित परीक्षा होगी, जबकि डीजीएम पद के लिए उम्मीदवारों की चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर होगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 81 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें से 60 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल), 20 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए और 1 पद डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) के लिए आवंटित किया गया है। एनबीसीसी जेई भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 28 वर्ष है जबकि एनबीसीसी डीजीएम पदों के लिए 46 वर्ष है।
नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) ने जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें जूनियर इंजीनियर (जेई) और डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक इंजीनियर एनबीसीसी भर्ती के लिए 14 अप्रैल 2022 को शाम 5 बजे तक nbccindia.com पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन पत्र को “सीनियर मैनेजर (जेएजी), मेल मोटर सर्विस, 134-ए, सुदाम कालू अहिरे मार्ग, वर्ली, मुंबई- 400018” को 09 मई 2022 तक भेजना होगा।
मुंबई पोस्टल सर्कल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन अपेक्षित योग्यता और प्रतियोगी ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इन पोदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र या संबंधित ट्रेड में एक वर्ष के अनुभव के साथ 8वीं पास होना चाहिए। इशके अलावा जो उम्मीदवार मैकेनिक ट्रेड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास भारी ड्राइविंग वाहनों का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
मैकेनिक – 5
इलेक्ट्रीशियन – 2
टायरमैन – 1
लोहार – 1
डाक विभाग, महाराष्ट्र ने नॉन-गजेटेड और नॉन-मिनिट्रियल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टायरमैन समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 09 मई 2022 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर, मैनेजर ग्रेड-II या सुपरीटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसमें वाणिज्य / कानून / प्रबंधन में स्नातकों को वरीयता दी जाएगी।इसके अलावा उम्मीदवारों को ऑफिस सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान मांगा गया है।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 12 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 12 अप्रैल 2022
ईएसआईसी एसएसओ परीक्षा तिथि – अधिसूचित की जाएगी
बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ईएसआईसी द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिन उम्मीदवार का इन पदों के लिए चयन होगा, उन्हें 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार सैलरी दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माग दिया जाएगा।
Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) और दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में कई पदों पर सरकारी नौकरी निकली है। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ ही सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे।
