Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022 Updates: भारतीय रेलवे में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (RRC) ने आवेदन मांगे हैं। ये भर्ती अपरेंटिस के पदों के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी से जारी है। अपरेंटिस के रिक्त पदों की संख्या 2422 है। इसमें मुंबई क्लस्टर (एमएमसीटी) के लिए 1659 पद, भुसावल क्लस्टर के लिए 418 पद, पुणे क्लस्टर के लिए 152 पद, नागपुर क्लस्टर के लिए 114 पद और सोलापुर क्लस्टर के लिए 79 पद हैं।
मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (MIRC), अहमदनगर, महाराष्ट्र ने रक्षा मंत्रालय के तहत ग्रुप सी पोस्ट पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती रोजगार समाचार (22 जनवरी से 28 जनवरी) में निकली है। कैंडीडेट्स 12 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती कुक, वाशरमैन (एमटीएस), सफाईवाला, बार्बर और एलडीसी पोस्ट के लिए की जा रही है। रिक्त पदों की संख्या करीब 45 है।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी पा सकते हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) ने वेल्डर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर 14 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर 4 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी, पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क देना होगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा लीगल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित की गई है। जबकि, मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल और क्यूरेटर पदों के लिए 25 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, लाइब्रेरी प्रोफेशनल और आर्किटेक्चर पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इस अभियान के माध्यम से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में लीगल ऑफिसर ग्रेड बी के 2 पद, मैनेजर (टेक्निकल-सिविल) के 6 पद, मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल) के 3 पद, लाइब्रेरी प्रोफेशनल (असिस्टेंट लाइब्रेरियन) ग्रेड ए के 1 पद, आर्किटेक्ट ग्रेड ए के 1 पद और फुल टाइम क्यूरेटर के 1 पद सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 14 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत सैलरी दी जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ओबीसी और एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही सामान्य क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 152 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा सामान्य, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी और एमबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 67 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पुरुष कॉन्स्टेबल के 44 पद और महिला कॉन्स्टेबल के 23 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, स्पोर्ट्स ट्रायल, फिजिकल मेजरमेंट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार राजस्थान में इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान में टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में M.Sc. की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस अभियान के माध्यम से कुल 53 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जूनियर जियोफिजिसिस्ट के 5 पद, जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट के 8 पद, टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री) के 4 पद और टेक्निकल असिस्टेंट (हाइड्रोजियोलॉजी) के 36 पद शामिल हैं। जूनियर जियोफिजिसिस्ट और जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 14 के तहत सैलरी दी जाएगी।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू की जा चुकी है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 14 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान में सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार या भारत सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का तीन साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सहायक जनसंपर्क अधिकारी के कुल 76 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 69 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7 पद शामिल हैं।
राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 14 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज कमांडेंट एएमसी सेंटर एंड कॉलेज लखनऊ पर तय समय के अंदर भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप सी के कुल 47 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, नाई के 19 पद, चौकीदार के 4 पद, कुक के 11 पद, लोअर डिविजन क्लर्क के 2 पद और वॉशर मैन के 11 पद शामिल हैं। ग्रुप सी के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आर्मी मेडिकल कॉर्प्स (AMC) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 45 दिन के अंदर अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 20 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कंसलटेंट और सिस्टम एनालिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पद के लिए कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंसल्टेंट आईटी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल, सिस्टम एनालिस्ट पद के लिए 40 साल और आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पद के लिए 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कंसलटेंट के 1 पद, सिस्टम एनालिस्ट के 2 पद और आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 20 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 12 फरवरी 2022 तक भेज सकते हैं।
एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप सी के कुल 45 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, कुक के 11 पद, वॉशरमैन के 3 पद, सफाईवाला के 13 पद, नाई के 7 पद और लोअर डिविजन क्लर्क के 11 पद शामिल हैं।
मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर (MIRC) अहमदनगर, महाराष्ट्र ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर 4 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए और अन्य पदों के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि एक तो सरकारी नौकरी सुरक्षित मानी जाती है और दूसरा इसे पाना समाज में गौरव की बात होती है। यही वजह है कि हर साल देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।