यूपी पुलिस में नौकरी करने का युवाओं को सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हेड ऑपरेटर्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभ्यान के तहत रेडियो संवर्ग में हेड ऑपरेटर्स और हेड ऑपरेटर्स (मैकेनिक) के 936 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द समाप्त हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी, 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी/पीईटी और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क और अकाउंट क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार GPSSB Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर 8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू की जा चुकी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से गुजरात में जूनियर क्लर्क के 1181 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकली है। जो युवा आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी पा सकते हैं।
कैंडीडेट्स के लिए आयुसीमा 18 से 23 साल है। एससी और एसटी वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में 5 साल की छूट मिलेगी, वहीं ओबीसी को अधिकतम आयुसीमा में 3 साल की छूट मिलेगी।
रिक्त पदों पर आवेदन के लिए कैंडीडेट का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा वह नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका हो।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हेड कॉन्सटेबल के 249 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत हो रही है। आवेदन के लिए सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाएं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है।
आवेदन करने के लिए कैंडीडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इस दौरान उनके ग्रेजुएशन में 60% अंक होना चाहिए और 3 साल का अनुभव होना चाहिए। आयुसीमा 25 से 35 वर्ष तक है।
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
स्टेप 2- Current Vacancies के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- RECRUITMENT OF GENERALIST OFFICERS IN SCALE II & SCALE III PROJECT 2022-23 के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- Registration करें।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भरें।
कुल रिक्त पद- 500
जनरल- 203 सीटें
ओबीसी- 137 सीटें
ईडब्ल्यूएस- 50 सीटें
एससी- 37 सीटें
एसटी- 75 सीटें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 5 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 22 फरवरी 2022
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से 500 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2022 है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे Bank of Maharashtra की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट मैकेनिकल – 02
प्रोजेक्ट असिस्टेंट क्वालिटी इंस्पेक्शन -12
फेब्रिकेशन असिस्टेंट वेल्डर- 06
आउटफिट असिस्टेंट फिटर – 06
मूरिंग असिस्टेंट -18
सेमी स्किल्ड रिगर-02
ऑपिशियल नोटिफिकेसन के अनुसार अतिरिक्त योग्यता के साथ संबंधित ट्रेडों / एसएसएलसी और आईटीआई में तीन वर्षीय डिप्लोमा सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) भर्ती अधिसूचना 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने परियोजना सहायक, निर्माण सहायक, संगठन सहायक समेत 46 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 15-17 फरवरी 2022 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
वैध मोबाइल नंबर का उपयोग करके पोर्टल में पंजीकरण करें।
पंजीकरण के बाद असम पुलिस भर्ती आईडी मिलेगी।
अब, इस आईडी के करिए लॉगइन करके किसी भी पद के लिए आवेदन करें।
दस्तावेज और हस्ताक्षर अपलोड करें।
कांस्टेबल (डब्ल्यूओ/डब्ल्यूटी/ओपीआर) – 441
कांस्टेबल (यूबी) – 2
कांस्टेबल (मैसेंजर) – 14
कांस्टेबल (बढ़ई) – 3
कांस्टेबल (डिस्पैच राइडर) – 10
सहायक दस्ते कमांडर -5
ड्राइवर ऑपरेटर – 12
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 487 पदों को भरा जाएगा। इसमें से 470 कांस्टेबल के पद, 5 सहायक स्क्वाड कमांडर के पद और 12 ड्राइवर (ऑपरेटर) के पद शामिल हैं। बता दें कि कांस्टेबल और ड्राइवर (ऑपरेटर) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चहिए और असिस्टेंट स्क्वाड कमांडर के लिए 20 से 24 वर्ष की आयु सीमा मांगी गई है।
असम पुलिस ने फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के लिए कांस्टेबल, स्क्वाड कमांडर और ड्राइवर की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए अधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 16 फरवरी से 17 मार्च 2022 तक slprbassam.in पर आवेदन कर सकते हैं।
बैंक का नाम- बैंक ऑफ इंडिया
शाखा- टाटीबंध, रायपुर
खाताधारक का नाम- एम्स, रायपुर
खाता संख्या- 936320110000024
आईएफएससी- बीकेआईडी0009363
एमआईसीआर कोड- 492013010
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों से 1000 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
सीनियर रेजिडेंट (गैर अकादमिक) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री, जैसे एमडी, एमएस, या डीएनबी होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 132 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 39 अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, 12 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए हैं, 44 ओबीसी श्रेणी के लिए हैं, 24 एससी के लिए और 13 एसटी के लिए हैं।
एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट (गैर अकादमिक) पदों के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट है। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं।
Sarkari Naukri: इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ ही सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे।
