यूपी पुलिस में नौकरी करने का युवाओं को सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हेड ऑपरेटर्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभ्यान के तहत रेडियो संवर्ग में हेड ऑपरेटर्स और हेड ऑपरेटर्स (मैकेनिक) के 936 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द समाप्त हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी, 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी/पीईटी और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क और अकाउंट क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार GPSSB Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर 8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू की जा चुकी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से गुजरात में जूनियर क्लर्क के 1181 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकली है। जो युवा आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी पा सकते हैं।
इंडिया पोस्ट ने मेल मोटर सर्विस डिपार्टमेंट के तहत स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्त पदों की संख्या 17 है और आवेदन की आखिरी तारीख 10 मार्च, 2022 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन उनकी खेल उपलब्धियों और शैक्षिक योग्यता के मूल्यांकन के बाद किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा।
लेवल 2/3 के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं लेवल 4 और लेवल 5 पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट के पास खेल संबंधी योग्यताएं भी होना चाहिए।
रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
ये भर्ती 21 रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2022 है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th सीपीसी के तहत वेतनमान मिलेगा।
रेलवे में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SECR की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।
इस भर्ती के लिए कुल 100 अंकों का प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट होगा, जिसमें 80 सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को जवाब देने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।
चयनित उम्मीदवारों को बेसिक सैलरी के तौर पर 36 हजार रुपए से लेकर 63,840 रुपए तक वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
एसबीआई में निकली इस भर्ती के लिए अधिकतम 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्र की गणना जन्म तिथि से लेकर 31 अगस्त 2021 तक होगी।
कुल रिक्त पद- 48
असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट)- 15 पद
असिस्टेंट मैनेजर (रूटिंग एंड स्विचिंग)- 33 पद
कुल रिक्त पद- 4 (कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड)
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- 2 पद
सीनियर एग्जीक्यूटिव (डिजिटल मार्केटिंग)- 1 पद
सीनियर एग्जीक्यूटिव (पब्लिक रिलेशन)- 1 पद
भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकली है। अगर आप एसबीआई में जॉब करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2022 से जारी है और आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2022 है।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर 11 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर्स और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के 77 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत 47600 रुपए से 1,51,100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (APPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर 11 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर भेज सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। वहीं, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से रेल कोच फैक्ट्री में स्पोर्ट्स कोटा के तहत टेक्नीशियन-III और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, बास्केटबॉल डिस्प्लिन के लिए 3 पद, रेसलिंग के लिए 3 पद, एथलेटिक्स के लिए 2 पद और हॉकी के लिए 2 पद सहित कुल 10 पद हैं।
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 28 फरवरी 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी मोड के माध्यम से किए गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए जनरल, ओबीसी, महिला और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
रेडियोग्राफर और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में B.Sc की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, लैब अटेंडेंट पदों के लिए कक्षा 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से रेडियोग्राफर के 22 पद, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 51 पद, पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर के 8 पद, फ्लेबोटोमिस्ट के 1 पद और लैब अटेंडेंट के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। रेडियोग्राफर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपए और लैब अटेंडेंट पदों के लिए 20,202 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने रेडियोग्राफर और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19950 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर 8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
गुजरात में जूनियर क्लर्क / अकाउंट क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 36 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से गुजरात में जूनियर क्लर्क के 1181 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर 8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार तकनीकी सेवा बोर्ड (BTSC) ने नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। रिक्त पदों की संख्या 958 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सीआईएसएफ में चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर विजिट करें।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे। महिला उम्मीदवारों या अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है।
Sarkari Naukri: इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ ही सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे।
