Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। एचएएल ने बैंगलोर में CBSE / ICSE से जुड़े अपने स्कूलों लिए योग्य शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए की जाएगी, जिसे प्रबंधन की आवश्यकता अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार को इन पदों के लिए आवेदन कर के लिए 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2022 है।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत अप्रेंटिस के 2400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार Central Railway Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 16 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।
केंद्र और राज्य सरकारों ने विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड (CASB) एयरमैन पोस्ट की भर्ती के लिए योजित की गई परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने वाला है। बोर्ड ने एयरमैन पोस्ट के लिए देश भर में 12 से 18 जुलाई 2021 को ग्रुप X और Y परीक्षा आयोजित की थी।
जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर 'JKPSC PO 2021 Main Admit Card' पर क्लिक करें।
अपना आवेदन संख्या दर्ज करें, और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
जेकेपीएससी पीओ 2021 मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को आवंटित किए गए परीक्षा केंद्र पर ही बैठने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। उम्मीदवारों को फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा स्थल पर एडमिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता है।
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग, रेशम घर कॉलोनी, जम्मू।
एमएएम, कॉलेज, यूनिवर्सिटी रोड, जम्मू।
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग, सोलिना श्रीनगर।
गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, कोठी बाग, श्रीनगर।
बता दें कि उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.gov.in से Jammu and Kashmir Public Service Commission का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेकेपीएससी पीओ 2021 मुख्य परीक्षा 14 से 24 फरवरी 2022 (दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे) तक आयोजित की जाएगी है।
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल II के लिए आयु सीमा 25 से 35 वर्ष और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल III के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 से 38 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।
इस भर्ती अभियान के तहत जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल II और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल III के लिए भर्ती की जाएगी। इसमें से जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल II के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 69810 रुपए और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल III के उम्मीदवारों को 78230 रुपए वेतन दिया जाएगा।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 05 फरवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 22 फरवरी 2022
परीक्षा तिथि -12 मार्च 2022
इन पदों के लिए आवेदन लिंक 05 फरवरी 2022 को उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को 22 फरवरी 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को 12 मार्च 2022 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों का जीडी / इंटरव्यू राउंड होगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जनरलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत स्केल 2 और 3 में 500 जनरलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की जाएगी।
इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के अपडेट्स जान सकते हैं। साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।
