भारतीय सेना के तहत पश्चिमी कमान, पूर्वी कमान और दक्षिण पश्चिमी कमान हेड क्वार्टर ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रोज़गार समाचार में विज्ञापन जारी किया है। इस अभियान के माध्यम से ग्रुप सी के कुल 159 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर ग्रेड II के 9760 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी योग्य उम्मीदवार RPSC Senior Teacher Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी दी जाएगी।
आर्मी हेडक्वार्टर सेलेक्शन बोर्ड (ASB) ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार Territorial Army Officer Recruitment 2022 के लिए 4 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के कुल 7 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri 2022: देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको इन सरकारी नौकरी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे। साथ ही भर्ती से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी देंगे।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 91 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के 66 पद और टेक्नीशियन के 25 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से 20 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वेस्टर्न नेवल कमांड भर्ती 2022 के तहत कुल 127 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें फायरमैन के 120 पद, फार्मासिस्ट का 1 पद और पेस्ट कंट्रोल वर्कर के 6 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से लेकर 92,300 रुपए वेतन मिलेगा।
वेस्टर्न नेवल कमांड, भारतीय नौसेना ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके माध्यम से फायरमैन और फार्मासिस्ट के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारो को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को 'प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, अशोक राज पथ, पटना – 800 004' पर भेजना होगा। आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आईटी मैनेजर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों से न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव मांगा गया है। इन पदों के लिए भेजे गए आवेदन की स्क्रूटनी के बाद योग्य आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यार्थियों को हर महीने 40,000 से लेकर 50,000 रुपये वेतन दिया जाएगा।
बिहार राज्य सहकारी बैंक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के पास 60 फीसद आंकों के साथ एमसीए और बीसीए किया हो। इसके अलावा डीओईएसीसी बी स्तरीय परीक्षा पास करना वाला ग्रेजुएट भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। कंप्यूटर विज्ञान / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन में पोस्ट ग्रेजुएट भी आवेदन के पात्र हैं।
आईटी मैनेजर के पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2022 है। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जो वापस नहीं किया जाएगा। बता दें कि अभ्यार्थी सिर्फ एक पद के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। एक से अधिक आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
बिहार राज्य सहकारी बैंक (BSCB) ने ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती निकाली है। बैंक ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट bscb.co.in पर आईटी मैनेजर के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इस पदों के लिए अभ्यार्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा करना होगा।
बैंक की वेबसाइट http://www.bankofbaroda.co.in पर जाएं।
इसके बाद 'कैरियर पेज' पर जाएं।
इस भर्ती से संबंधिक लिंक पर क्लिक करें।
अपना आवेदन पत्र भरें।
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारो को सालाना 15 लाख से लेकर 18 लाख तक वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवरों की उम्र 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवारों की भर्ती 5 साल के लिए की जाएगी।
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर के लिए कृषि/ बागवानी/ पशुपालन/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ डेयरी विज्ञान/ मत्स्य विज्ञान/ मछली पालन में ग्रेजुएशन मांगी गई है। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए उम्मीदवारों की भर्ती अहमदाबाद, बड़ौदा, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और पुणे में होगी, जबकि एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों की भर्ती पटना, चेन्नई, मंगलुरु, नई दिल्ली, राजकोट, चंडीगढ़, एर्नाकुलम, कोलकाता, मेरठ और अहमदाबाद में की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 100 पदों के भरा जाएगा, जिसमें से 47 पद एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर के लिए और 53 असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल को शुरू हुई है और उम्मीदवार 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। बैंक ने अपनी वेबसाइट bankofbaroda.in पर एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर (एएमओ) और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (एवीपी) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।
संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 29 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 115 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मेडिकल इंस्टिट्यूशन के लिए 103 पद और डेंटल इंस्टिट्यूशन के लिए 12 पद शामिल हैं।
एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार 11 मई 2022 तक अपना आवेदन निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।
रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
गुड्स ट्रेन मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से गुड्स ट्रेन मैनेजर के कुल 147 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 84 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 21 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 10 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 पद शामिल हैं।
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने गुड्स ट्रेन मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर 25 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर 11 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर टेक्नीशियन के 1625 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड के 814 पद, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 184 पद और फिटर ट्रेड के 627 पद शामिल हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जूनियर टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 11 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 28 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 28 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
एडवाइजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 63 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, सीनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 साल और मैनेजर पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है।
Government Job 2022: एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जबकि, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
