भारतीय सेना के तहत पश्चिमी कमान, पूर्वी कमान और दक्षिण पश्चिमी कमान हेड क्वार्टर ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रोज़गार समाचार में विज्ञापन जारी किया है। इस अभियान के माध्यम से ग्रुप सी के कुल 159 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर ग्रेड II के 9760 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी योग्य उम्मीदवार RPSC Senior Teacher Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी दी जाएगी।
आर्मी हेडक्वार्टर सेलेक्शन बोर्ड (ASB) ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार Territorial Army Officer Recruitment 2022 के लिए 4 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के कुल 7 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri 2022: देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको इन सरकारी नौकरी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे। साथ ही भर्ती से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी देंगे।
ईएटी के पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष और टेक्नीशियन के लिए 28 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को 150 अंकों की लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से 250 रुपये (18% जीएसटी) आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ भूतपूर्व सैनिक से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि टेक्नीशियन के लिए उम्मीदवारों से एसएसएलसी + आईटीआई + एक साल का अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी+3 साल का नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट मांगा गया है।
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (ईएटी) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के समय 10,000 रुपये प्रति माह और प्रशिक्षण के बाद 90,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। टेक्नीशियन के पद के लिए उम्मीदवारों को प्रति माह 82,000 रुपये वेतन दिया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (ईएटी) और टेक्नीशियन के कुल 91 पदों को भरा जाएगा। इसमें से असिस्टेंट ट्रेनी के 66 पदों ( इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार- 17, यांत्रिक - 33, विद्युत - 16) पर भर्ती की जाएगी। वहीं, टेक्नीशियन के 25 पदों (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 6, फिटर -11, विद्युत - 4, मिलर- 2, इलेक्ट्रो प्लेटर- 2) पर भर्ती होगी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरिंग की योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। इसके माध्यम से बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स के लिए असिस्टेंट ट्रेनी (ईएटी) और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी। फ्रेशर्स इंजीनियर भी इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय आयकर विभाग ने टैक्स असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट नजदीक है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए 18 अप्रैल 2022 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्टर्ड डाक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। वहीं अन्य पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। आवेदक की अधिकतम उम्र 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जूनियर असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को देख सकते हैं।
उड़ीसा रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Odisha Renewable Energy Development Agency) ने जूनियर असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट oredaodisha.com के जरिए 29 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर आवेदकों का चयन टाइपिंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा। वहीं कार्यालय सहायक पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। वहीं कार्यालय सहायक पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कार्यालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट becil.com के जरिए 25 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 378 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार 11 मई 2022 तक अपना आवेदन निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं मैं प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर 26 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10 वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 15 साल से 24 साल और नॉन आईटीआई पदों के लिए 15 साल से 22 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 374 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, आईटीआई रिक्तियों के तहत 300 पद और नॉन आईटीआई रिक्तियों के तहत 74 पद पर भर्ती की जाएगी।
बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 26 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू की जा चुकी है।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर 5 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट फिशरीज ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिशरीज साइंस में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट फिशरीज ऑफिसर के कुल 177 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 85 पद, एसईबीसी के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 26 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 63 पद शामिल हैं।
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन असिस्टेंट फिशरीज ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई निर्धारित की गई है।
सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 4 मई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
हाउसकीपर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में 200 अंकों के 200 सवाल होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
हाउसकीपर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री और होटल मैनेजमेंट और केटरिंग में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
स प्रक्रिया के माध्यम से हाउस कीपर के कुल 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 29 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत सैलरी दी जाएगी।
राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने हाउसकीपर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवारबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, टेक्नीशियन पदों के लिए उम्मीदवार SSLC और आईटीआई पास होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Government Job 2022: एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जबकि, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।