Sarkari Naukri, Sarkari Result 2022 Updates: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने मुख्य सेविका के 2693 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 3 अगस्त 2022 से 24 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जुलाई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर ने प्रथम लेवल शिक्षक के 272 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 20 जुलाई 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है।
Sarkari Naukri 2022: देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में 10वीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका है। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से हम आपको लेटेस्ट सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। साथ ही नौकरी से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी देंगे।
अपरेंटिस के 1000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 31 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in के जरिए करना होगा।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर आज आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटpolice.rajasthan.gov.in के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
एमपीपीएससी ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम 3 जुलाई को हुआ था।
सिस्टम एनालिस्ट पद पर अभ्यर्थी का चयन बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। वहीं अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिस्टम एनालिस्ट पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी। अभ्यर्थी एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
पंचायत सचिव के पदों पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के जरिए तैयार की गई मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
पंचायत सचिव के 1395 पदों के लिए अब अभ्यर्थी 13 जुलाई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। पहले आवेदन की लास्ट डेट 6 जुलाई थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। इन पदों के लिए स्नातक पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
अपरेंटिस के पदों पर अभ्यर्थी का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी। बता दें कि आरआरसी रेलवे ने अपरेंटिस के कुल 1659 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।
अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
रेलवे ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।आवेदन की प्रक्रिया जारी है और अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के जरिए 1अगस्त 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विस्तृत नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
हेड कांस्टेबल पदों के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है। अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। कुल 248 रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2022 से जारी है, जो आज खत्म होने वाली है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने मोटर वाहन निरीक्षक साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी है। साक्षात्कार 12 जुलाई से शुरू होगा। अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी इंटरव्यू शेड्यूल को देख सकते हैं।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 8 जुलाई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने अप्रेंटिस के 876 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 26 जुलाई 2022 की शाम 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा।
राजस्थान में फिजिकल एजुकेशन टीचर के 5546 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 491 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 18 जुलाई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर और जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने साइंटिस्ट बी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर 29 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोटेक्शन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 11 जुलाई 2022 से 9 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
नेशनल हेल्थ मिशन महाराष्ट्र ने मेडिकल ऑफिसर के 140 पद, नर्स (महिला) के 126 पद, नर्स (पुरुष) के 14 पद और मल्टी परपज वर्कर (पुरुष) के 140 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के 1050 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
टेरिटोरियल आर्मी ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 30 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल ने क्लर्क के 6035 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 21 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल ने क्लर्क के 6035 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
संघ लोक सेवा आयोग ने एयरोनॉटिकल ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल पदों के लिए कल यानी की 7 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट है। हेड कांस्टेबल के कुल 248 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।आवेदन 8 जून से शुरू है।
अपरेंटिस के पदों पर अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से जारी है।