Sarkari Naukri Sarkari Result 2021: भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या 1226 है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2021 है। इन वैकेंसी के लिए प्रवेश पत्र 12 जनवरी 2022 को जारी होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
Sarkari Naukri Result 2021: CHECK HERE
रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने सेंट्रल रेलवे में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर 2021 को शुरू हुए थे और उम्मीदवार 27 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आरआरसी सीआर की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाएं। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी। उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए बहुत कम समय बचा है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DSE), ओडिशा ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dseodisha.in पर 3 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
भारतीय सेना ने सिख रेजीमेंटल सेंटर और पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) के तहत विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार तय समय के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग व क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान में मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर के 197 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर (MVSI) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इंटरनल ओंबड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 दिसंबर 2021 को 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को बैंकिंग, रेगुलेशन, सुपर विजन आदि कार्यों में न्यूनतम सात साल का अनुभव होना चाहिए।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इंटरनल ओंबड्समैन के 2 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इंटरनल ओंबड्समैन पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers पर 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, एससी / एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपए देना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 31 जनवरी 2022 को 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री भी होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II के 1120 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), दिल्ली ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO) ग्रेड-II पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर 31 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 6 जनवरी 2022 है। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- bhc.gov.in पर विजिट करें। रिक्त पदों की संख्या 247 है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष तक है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
सामान्य कैंडीडेट के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/पीडब्ल्यूडी/महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है।
आवेदन के लिए आयुसीमा 18 साल से 25 साल तक है। कैंडीडेट्स का चयन ट्रायल बेसिस पर होगा। ट्रायल 40 अंकों का होगा, जिसमें 25 अंक या इससे ज्यादा अंक पाने वाले अगले राउंड के लिए चुने जाएंगे।
रिक्त पदों की संख्या 21 है। लेवल 5/4 के 3 पद, लेवल 3/2 के 18 पद है। स्तर 5/4 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी फैकल्टी में कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। वहीं स्तर 3/2 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या मैट्रिक प्लस कोर्स पूरा होना चाहिए।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर 2021 को शुरू हुए थे और उम्मीदवार 27 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आरआरसी सीआर की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाएं। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी।
स्टेप 1- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2- एसबीआई सीबीओ भर्ती से जुड़े लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4- आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट कर आवेदन शुल्क भरें।
स्टेप 6- आवेदन को डाउनलोड कर लें और प्रिंट ले लें।
आवेदक के पास भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी सूची के तहत आने वाले किसी कॉमर्शियल बैंक या किसी क्षेत्रीय बैंक में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदकों की आयु सीमा 21 से 30 साल रखी गई है।
भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या 1226 है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2021 है। इन वैकेंसी के लिए प्रवेश पत्र 12 जनवरी 2022 को जारी होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नागपुर में भी भर्ती जारी है। यहां प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए एम्स नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट की वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर विजिट करें।
कुल रिक्त पद- 105
प्रोफेसर- 28
एडिशनल प्रोफेसर- 22
एसोसिएट प्रोफेसर- 23
असिस्टेंट प्रोफेसर- 32
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गोरखपुर में कई पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती प्रोफेसर के पदों के लिए हो रही है। रिक्त पदों की संख्या 105 है। आवेदन विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर विजिट करें।
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। वहीं एससी, एसटी और पीड्ब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dseodisha.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2022 से शुरू होगी और 31 जनवरी 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, डीएसई ओडिशा शिक्षक भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके तहत ओडिशा में टीजीटी और अन्य पदों पर 11 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी।