ईस्ट सेंट्रल रेलवे पटना के रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने विभिन्न डिवीजनों और यूनिट के लिए अप्रेंटिस के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर, 2021 तक है। उम्मीदवार आधिकारिक साइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ऑनलाइन मोड के माध्यम से बड़ी संख्या में रिक्तियों के लिए अपनी विभिन्न रिफाइनरी यूनिट में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) ने असम सरकार के तहत ट्रांसफॉरमेशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में रिसर्च असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2021 है। छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: रवि आनंद ने तीसरे प्रयास में पाई 79वीं रैंक, परीक्षा के लिए देते हैं यह सलाह
एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन 1 नवंबर 2021 तक भेज सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर 18 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आईटी क्लर्क और अकाउंट्स क्लर्क के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2021 तक है। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, भूतपूर्व सैनिक और आश्रित उम्मीदवारों को 200 और फिजिकली हैंडिकैप्ड उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, आईटी क्लर्क के पद के लिए कंप्यूटर साइंस मे B.Tech या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से B.Sc या BCA की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, क्लर्क अकाउंट्स पद के लिए B.com की डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2789 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, क्लर्क के 2374 पद, आईटी क्लर्क के 212 पद और अकाउंट्स क्लर्क के 203 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड पंजाब (SSSB Punjab) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से 18 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिेए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10459 पदों पर भर्ती की जाएगी। महिला कॉन्स्टेबल के 1720 पद और पुरुष कॉन्स्टेबल के 3492 पद सहित अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 5212 पद शामिल हैं। इसके अलावा आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के 797 पद हैं। जिसमें, महिला कॉन्स्टेबल के 263 पद और पुरुष कांस्टेबल के 534 पद हैं। इन पदों के अलावा SRPF कॉन्स्टेबल (पुरुष) के 4450 रिक्त पद हैं।
लोकरक्षक भर्ती बोर्ड (LRB), गुजरात ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 9 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 11 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
असिस्टेंट प्रोफेसर और मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर और असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। वहीं, असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर के लिए अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1 पद, असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर के 6 पद, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 16 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 33 पद और मेडिकल ऑफिसर के 8 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से 11 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल portal.mhrdnats.gov.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसके बाद सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में डिग्री या दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि, कंप्यूटर साइंस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस के 12 पद और कंप्यूटर साइंस के 9 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सबसे पहले मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें फाइनल सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू से गुजरना होगा।
डिफेंस साइंटिफिक इनफॉरमेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर (DESIDOC), डीआरडीओ (DRDO) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवार असिस्टेंट अकाउंटेंट पद पर भर्ती के लिए uppcl.org पर 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 पदों पर भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट अकाउंटेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 29800 रुपए से 94300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 28 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एजुकेशन से सवाल पूछे जाएंगे। सभी इच्छुक योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsconline.gov.in पर 10 दिसंबर से 12 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास आर्ट्स / साइंस / कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री के अलावा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और एजुकेशन में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एजुकेशन में बैचलर्स डिग्री और आर्ट्स / साइंस / कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से एजुकेशन सर्विस ऑफिसर के 160 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित कैटेगरी के 83 पद, एसईबीसी कैटेगरी के 15 पद, एससी कैटेगरी के 26 पद और एसटी कैटेगरी के 36 पद शामिल हैं।
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने राज्य में स्कूल और मास एडिफिकेशन विभाग के तहत ग्रुप बी में ओडिशा एजुकेशन सर्विस ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 12 नवंबर 2021 आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर 27 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से गुजरात पुलिस में कुल 1382 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के 202 पद, अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला) के 98 पद, आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के 72 पद, इंटेलिजेंस ऑफिसर (पुरुष) के 18 पद, इंटेलिजेंस ऑफिसर (महिला) के 9 पद, अनआर्म्ड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (महिला) के 324 पद और अनआर्म्ड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के 659 पद शामिल हैं।