ईस्ट सेंट्रल रेलवे पटना के रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने विभिन्न डिवीजनों और यूनिट के लिए अप्रेंटिस के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर, 2021 तक है। उम्मीदवार आधिकारिक साइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ऑनलाइन मोड के माध्यम से बड़ी संख्या में रिक्तियों के लिए अपनी विभिन्न रिफाइनरी यूनिट में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) ने असम सरकार के तहत ट्रांसफॉरमेशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में रिसर्च असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2021 है। छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: रवि आनंद ने तीसरे प्रयास में पाई 79वीं रैंक, परीक्षा के लिए देते हैं यह सलाह
शैक्षिक योग्यता:
ट्रेड अप्रेंटिस – अटेंडेंट ऑपरेटर – 3 साल बी.एससी। (भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान / औद्योगिक रसायन विज्ञान)
ट्रेड अप्रेंटिस फिटर – मैट्रिक के साथ 2 (दो) साल का आईटीआई फिटर.
ट्रेड अप्रेंटिस (बॉयलर) डिसिप्लिन – मैकेनिकल – 3 साल बी.एससी (भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान / औद्योगिक रसायन विज्ञान)
टेक्निशियन अप्रेंटिस – 3 वर्षों का डिप्लोमा
ट्रेड अप्रेंटिस सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट – B.A./B.Sc/B.Com
ट्रेड अप्रेंटिस एकाउंटेंट – बी.कॉम
डीईओ-12वीं पास.
DEO (स्किल सर्टिफिकेट) – घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर में कौशल प्रमाणपत्र के साथ बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
टेक्निशियन अप्रेंटिस डिसिप्लिन – रासायनिक
गुवाहाटी – 27
बरौनी – 12
गुजरात – 62
हल्दिया – 70
मथुरा – 40
पीआरपीसी पानीपत – 75
डिगबोई – 5
बोंगाईगांव – 17
पारादीप – 54
टेक्निशियन अप्रेंटिस डिसिप्लिन – इलेक्ट्रिकल
गुवाहाटी – 14
बरौनी – 12
गुजरात – 55
हल्दिया – 20
मथुरा – 29
पीआरपीसी पानीपत – 66
डिगबोई – 37
बोंगाईगांव – 22
पारादीप – 30
ट्रेड अप्रेंटिस (बॉयलर) डिसिप्लिन – मैकेनिकल
गुवाहाटी – 21
बरौनी – 18
गुजरात – 10
हल्दिया – 12
मथुरा – 6
पीआरपीसी पानीपत – 0
डिगबोई – 5
बोंगाईगांव – 8
पारादीप – 0
टेक्निशियन अप्रेंटिस डिसिप्लिन – यांत्रिक
गुवाहाटी – 16
बरौनी – 11
गुजरात – 45
हल्दिया – 30
मथुरा – 34
पीआरपीसी पानीपत – 17
डिगबोई – 37
बोंगाईगांव – 37
पारादीप – 9
कुल पद – 1900+
ट्रेड अप्रेंटिस – अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) डिसिप्लिन – केमिकल
गुवाहाटी – 29
बरौनी – 104
गुजरात – 62
हल्दिया – 50
मथुरा – 34
पीआरपीसी पानीपत – 79
डिगबोई – 57
बोंगाईगांव – 53
पारादीप – 20
ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) डिसिप्लिन – मैकेनिकल
गुवाहाटी – 11
बरौनी – 11
गुजरात – 45
हल्दिया – 20
मथुरा – 23
पीआरपीसी पानीपत – 79
डिगबोई – 0
बोंगाईगांव – 12
पारादीप – 4
IOCL अप्रेंटिस ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 22 अक्टूबर 2021 सुबह 10 बजे से
IOCL जॉब नोटिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 12 नवंबर 2021 शाम 5 बजे तक
PWD उम्मीदवारों के लिए ईमेल के माध्यम से स्क्राइब के लिए निर्धारित प्रोफार्मा जमा करने की अंतिम तिथि – 13 नवंबर 2021
उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित तिथि – 16 नवंबर 2021 से 20 नवंबर 2021
IOCL अप्रेंटिस परीक्षा तिथि – 21 नवंबर 2021
IOCL अप्रेंटिस परिणाम दिनांक – 04 दिसंबर 2021
IOCL अप्रेंटिस डीवी तिथि – 13 से 20 दिसंबर 2021
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया, मथुरा, पीआरपीसी, पानीपत, डिगबोई, बोंगईगांव और पारादीप में 1900 से अधिक रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने बड़ी संख्या में अपनी विभिन्न रिफाइनरी इकाइयों में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. IOCL अप्रेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से यानि 22 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी गई है. उम्मीदवारों को iocl.com पर 12 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन सबमिट करना होगा।
उम्मीदवार निम्न चरणों का पालन करके 29 अक्टूबर से 02 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
1. आधिकारिक वेबसाइट – joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
2. यदि पहले से पंजीकृत नहीं है, तो अपनी ईमेल आईडी के साथ स्वयं को पंजीकृत करें.
3.अब, पंजीकृत ईमेल से लॉग-इन करें और 'वर्तमान अवसर' पर क्लिक करें.
4. 'अप्लाई करें' बटन पर क्लिक करें.
5. फॉर्म को पूरी तरह से भरें.
6. 'सबमिट' बटन पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं, सभी आवश्यक दस्तावेजों को मूल रूप में स्कैन करके अपलोड किया गया है.
7. अपना आवेदन जमा करें.
1. चयन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) में अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य है।
2.पीएफटी में 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़, 20 स्क्वाट (उथक बैठक) और 10 पुश-अप शामिल होंगे। पीएफटी से गुजरने वाले उम्मीदवार अपने जोखिम पर ऐसा करेंगे.
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
1. लिखित परीक्षा
2. शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी)
भारतीय नौसेना एमआर परीक्षा पैटर्न 2021:
1. वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न 2 खंडों में विभाजित होंगे अर्थात विज्ञान और गणित और सामान्य ज्ञान.
2. प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा (हिंदी और अंग्रेजी)
3. प्रश्न पत्र का स्तर 10वीं लेवल का होगा और परीक्षा का पाठ्यक्रम वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध है.
4. लिखित परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों का उसी दिन पीएफटी किया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता:
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10 वीं उत्तीर्ण.
भारतीय नौसेना एमआर आयु सीमा:
उम्मीदवारों का जन्म 01 अप्रैल 2002 से 30 सितंबर 2005 के बीच होना चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित)
प्रारंभिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान 14,600/- रूपये प्रतिमाह देय होगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन पर, उन्हें रक्षा वेतन मैट्रिक्स (21,700 रुपये- 69,100 रुपये) के स्तर 3 में रखा जाएगा.
इंडियन नेवी नें अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से सेलर के रूप में मैट्रिक रिक्रूट (MR) के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसके तहत उम्मीदवारों का चयन अप्रैल 22 बैच के लिए किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 नवंबर 2021 तक joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. भारतीय नौसेना एमआर के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा.
इस प्रक्रिया के माध्यम से नई दिल्ली, भटिंडा, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, नागपुर, पटना, रायबरेली, रायपुर, राजकोट, ऋषिकेश, विजयपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर और बीबीनगर में स्थित एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपए से 34800 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा उम्मीदवारों को 4,600 रुपए ग्रेड पे मिलेगा।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार AIIMS Nursing Officer Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexam.org पर 30 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PSSSB Clerk Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर 18 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आईटी क्लर्क और अकाउंट्स क्लर्क के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2021 तक है।
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, भूतपूर्व सैनिक और आश्रित उम्मीदवारों को 200 और फिजिकली हैंडिकैप्ड उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, आईटी क्लर्क के पद के लिए कंप्यूटर साइंस मे B.Tech या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से B.Sc. या BCA की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, क्लर्क अकाउंट्स पद के लिए B.com की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2789 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, क्लर्क के 2374 पद, आईटी क्लर्क के 212 पद और अकाउंट्स क्लर्क के 203 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 2 के तहत 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया की बात करें तो पंजाब में क्लर्क के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड पंजाब (SSSB Punjab) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PSSSB Clerk Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से 18 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Gujarat Police Constable Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता आवश्यक जांच लें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिेए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10459 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, महिला कॉन्स्टेबल के 1720 पद और पुरुष कॉन्स्टेबल के 3492 पद सहित अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 5212 पद शामिल हैं। इसके अलावा आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के 797 पद हैं। जिसमें, महिला कॉन्स्टेबल के 263 पद और पुरुष कांस्टेबल के 534 पद हैं। इन पदों के अलावा SRPF कॉन्स्टेबल (पुरुष) के 4450 रिक्त पद हैं।
लोकरक्षक भर्ती बोर्ड (LRB), गुजरात ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Gujarat LRB Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 9 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Delhi Post Office Skilled Artisans Recruitment 2021 के लिए 11 दिसंबर 2021 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर और यहां चेक करते रहें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मोटर व्हीकल मैकेनिक के 6 पद, मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन के 2 पद, टायरमैन के 3 पद, पेंटर के 2 पद, फिटर के 2 पद, कॉपर एंड टिन स्मिथ का 1 पद और अपहोल्सटर का 1 पद शामिल है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC लेवल 2 पे मैट्रिक्स के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
डाक विभाग, नई दिल्ली ने स्किल्ड आर्टिसन पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Delhi Post Office Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 11 दिसंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जूनियर स्केल और सीनियर स्केल पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 1 नवंबर 2021 तक भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल डिग्री और संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 नवंबर 2021 को 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 (सीनियर स्केल) के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि, स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 (जूनियर स्केल) के 45 पदों पर भर्ती की जाएगी। सीनियर स्केल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 12 के तहत 78,800 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, जूनियर स्केल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 11 के तहत 67,700 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।