यहां हम आपको देश भर में निकली सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। गुजरात पुलिस ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI), आर्म्ड सब इंस्पेक्टर (ASI) और इंटेलिजेंस ऑफिसर के 1382 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से फिर से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार Gujarat Police SI Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 27 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4135 पदों पर भर्ती की जाएगी। बैंक में नौकरी के इच्छुक सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 51 कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के लिए अविवाहित और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 3 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों के 50 पद और महिला उम्मीदवारों के 5 पद सहित कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: बचपन से नेत्रहीन प्रांजल ने बिना कोचिंग के पास की यूपीएससी एग्जाम
15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी)
पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस चयन मानदंड: अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा.
शैक्षिक योग्यता:
1.सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष योग्यता.
2. एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट.
3.किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट.
कुल पद – 2206 पद
दानापुर मंडल – 675
धनबाद मंडल – १156
प्लांट डिपो/पं. दीन दयाल उपाध्याय – 135
समस्तीपुर मंडल – 81
पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल – 892
कैरिज और वैगन रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत-110
यांत्रिक कार्यशाला/समस्तीपुर – 110
सोनपुर मंडल – 47
रेलवे विभाग 8वीं/10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), पटना के पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) द्वारा विभिन्न डिवीजनों और इकाइयों में 2000 से अधिक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. यदि आप भारतीय रेलवे के लिए काम करने के इच्छुक हैं तो आप ईसीआर के आधिकारिक वेबसाइट – rrcecr.gov.in पर रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 08 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
एससी/एसटी/पंजाब के बीसी – रु. 750/-
पूर्व सैनिक – रु. 500/-
ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी – रु. 500/-
अन्य सभी श्रेणियाँ – रु. 1500/-
शैक्षिक योग्यता: असिस्टेंट प्रोफेसर- 55% अंकों के साथ प्रासंगिक अनुभव में मास्टर डिग्री और पंजाबी के साथ 10वीं पास.
पंजाब असिस्टेंट प्रोफेसर आयु सीमा: 18 से 37 वर्ष
पंजाब असिस्टेंट प्रोफेसर वेतन: रु. 56100 प्रति माह तीन साल की परिवीक्षा के लिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी – 40
असिस्टेंट प्रोफेसर नृत्य – 2
असिस्टेंट प्रोफेसर रक्षा अध्ययन – 2
असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा – 3
असिस्टेंट प्रोफेसर पर्यावरण विज्ञान – 3
असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी – 154
असिस्टेंट प्रोफेसर ललित कला – 10
असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल – 43
असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी – 30
असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत वाद्ययंत्र – 7
असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत वोकल – 10
असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शन – 6
असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान – 12
असिस्टेंट प्रोफेसर लोक प्रशासन – 32
असिस्टेंट प्रोफेसर यूआरडीयू – 1
लाइब्रेरियन – 67
कुल पद – 1158
असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि विज्ञान – 1
असिस्टेंट प्रोफेसर जैव रसायन – 1
असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी – 39
असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान – 41
असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य – 70
असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर विज्ञान – 56
असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र – 53
असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास – 73
असिस्टेंट प्रोफेसर कला का इतिहास – 1
असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान – 9
असिस्टेंट प्रोफेसर बागवानी – १
असिस्टेंट प्रोफेसर गणित – 73
असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा – 54
असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिकी – 47
असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र – 14
उम्मीदवार educationrecruitmentboard.com और eservices.gndu.ac.in/govtrecruitment पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 08 नवंबर 2021 है।
डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (DHE) ने educationrecruitmentboard.com पर असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 1158 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से 1091 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए और 67 लाइब्रेरियन पदों के लिए हैं.
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / ईडब्ल्यूएस / बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, भूतपूर्व सैनिक और आश्रित उम्मीदवारों को 200 रुपए और फिजिकली हैंडिकैप्ड उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डेयरी टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी या बैचलर ऑफ साइंस डेयरी या डेयरी हसबेंडरी में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार पंजाबी विषय से कक्षा दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से डेयरी डेवलपमेंट इंस्पेक्टर के कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने डेयरी डेवलपमेंट इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर 31 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर 1 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
AEE (ड्रिलिंग / सिमेंटिंग) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE 2021 में प्राप्त अंकों, शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 309 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, AEE के कुल 220 पद, केमिस्ट के 14 पद, जियोलॉजिस्ट के 19 पद, जियोफिजिसिस्ट के 35 पद, मैटेरियल मैनेजमेंट ऑफिसर के 13 पद और ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के 8 पद हैं।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने इंजीनियरिंग और जियो साइंस डिसिप्लिन में ग्रैजुएट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ongc.co.in के माध्यम से 1 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 10 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एससी / एसटी / पीडब्लूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस प्रिलिमनरी परीक्षा में उम्मीदवारों से इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4135 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, बैंक ऑफ इंडिया के 588 पद, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 400 पद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 620 पद, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 912 पद, कैनरा बैंक के 650 पद, पंजाब और सिंध बैंक के 427 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 52000 रुपए से 55000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक में नौकरी के इच्छुक सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 है।
गुजरात पुलिस में सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर 27 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से गुजरात पुलिस में कुल 1382 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के 202 पद, अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला) के 98 पद, आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के 72 पद, इंटेलिजेंस ऑफिसर (पुरुष) के 18 पद, इंटेलिजेंस ऑफिसर (महिला) के 9 पद, अनआर्म्ड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (महिला) के 324 पद और अनआर्म्ड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के 659 पद शामिल हैं।
गुजरात पुलिस ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI), आर्म्ड सब इंस्पेक्टर (ASI) और इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से फिर से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 27 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।