यहां हम आपको देशभर में निकली सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। भारतीय सेना ने 58वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष और 29वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) महिला कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी योग्य और अविवाहित उम्मीदवार Indian Army SSC Technical Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 28 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 191 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भारतीय डाक, उत्तर प्रदेश सर्कल, लखनऊ ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार India Post Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करके निर्धारित फॉर्मेट में 5 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी सहित अन्य जगहों पर कुल 125 पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
ओडिशा पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Odisha Police Constable Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 (ईएसई 2022) के माध्यम से विभिन्न ग्रुप-ए और ग्रुप-बी पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अधिसूचना जारी कर दिया है. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. UPSC पंजीकरण वेबसाइट - upsconline.nic.in पर UPSC ईएसई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 है।
उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन सहायक निदेशक (भर्ती) कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश सर्कल लखनऊ-226001 के पते पर 5 नवंबर 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- वल 4 में पे मैट्रिक्स के अनुसार 25500/- से 81000 रुपये.पोस्टमैन - पे मैट्रिक्स के अनुसार लेवल 3 में 21700/-से 69100/- रुपये.MTS (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) - पे मैट्रिक्स के अनुसार लेवल 1 में 18000/- to Rs 56900/- रुपये
पोस्टमैन: 12वीं उत्तीर्ण; स्थानीय भाषा का ज्ञान. उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए था.
मल्टीटास्किंग स्टाफ: 10वीं उत्तीर्ण; स्थानीय भाषा का ज्ञान. उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का अध्ययन कम से कम 10वीं कक्षा तक किया होना चाहिए.
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2021
यूपी पोस्टल सर्कल भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- 19 पद
पोस्टमैन - 12 पद
एमटीएस (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) - 15 पद
उत्तर प्रदेश पोस्ट सर्कल, लखनऊ ने पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से डाक विभाग में इन रिक्त पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 46 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021 तक उल्हासनगर नगर निगम (यूएमसी) में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: 10वीं कक्षा / एएनएम / जीएनएम / एमबीबीएस / संबंधित में डिप्लोमा / डिग्री।
UMC भर्ती 2021 आयु सीमा - 38 वर्ष
UMC भर्ती 2021 चयन मानदंड: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
मेडिकल ऑफिसर के 106
स्टाफ नर्स के 76
वर्ड ब्वाय के 78
लैब टेक्निशियन के 06
फार्मासिस्ट के 06
हॉस्पिटल मैनेजर के 02
उल्हासनगर नगर निगम (UMC) ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन और हॉस्पिटल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. कुल 251 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर - 53 वर्ष
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर -48 साल
डिप्टी जनरल मैनेजर - 45 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर - 35 वर्ष
सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर/डिपो कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- यूआर- 40 साल, ओबीसी- 43 साल, एससी/एसटी- 45 साल
सीनियर सेक्शन इंजीनियर -40 वर्ष
सेक्शन इंजीनियर - 40 वर्ष
जूनियर इंजीनियर - 40 वर्ष
सीनियर टेक्निशियन - 40 वर्ष
अकाउंट असिस्टेंट - 32 साल
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान फुल टाइम बी.ई. / बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई. / बीटेक होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर - 1 पद
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर - 1 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर - 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर - 1 पद
सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर/डिपो कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर - 23 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर - 3 पद
सेक्शन इंजीनियर - 1 पद
जूनियर इंजीनियर - 18 पद
सीनियर टेक्निशियन - 43 पद
अकाउंट असिस्टेंट - 4 पद
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने अतिरिक्त मुख्य परियोजना प्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, वरिष्ठ स्टेशन नियंत्रक / यातायात कांट्रोलर / डिपो कांट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 सितंबर से 07 अक्टूबर 2021 तक vamnicom.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। वर्तमान में विद्या सहकारी बैंक लिमिटेड में अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए विज्ञापन की तारीख को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
विद्या सहकारी बैंक लिमिटेड में क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और कंप्यूटर ऑपरेशनल नॉलेज होनी चाहिए।
विद्या सहकारी बैंक लिमिटेड ने क्लर्क के रिक्त पदों के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। नोटिफिकेशन वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार vamnicom.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2021 है।
हेड कांस्टेबल के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा केवल एक पेपर की होगी जिसमें 225 अंक होंगे जिसमें निम्नलिखित दो भाग होंगे। पहला पार्ट 200 अंक का होगा और दूसरा पार्ट 25 का होगा। पेपर के पहले पार्ट में हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलिजेंस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही कैंडिडेट्स का टाइपिंग टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) भी होगा। चयन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10 + 2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 10वीं कक्षा के बाद तकनीकी शिक्षा में दो या तीन वर्षीय डिप्लोमा प्रमाणपत्र इंटरमीडिएट (10+2) के समकक्ष नहीं माना जाएगा। कंप्यूटर पर न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ अंग्रेजी टाइपिंग। या कंप्यूटर पर न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हेड कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान 38 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2021 तक है।
गोवा पुलिस में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी और इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक हासिल करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए अपना आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में 21 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना। जबकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपए देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
कांस्टेबल ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों को ड्राइवर के रूप में 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के लिए 26 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 8 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 19 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 2 पद आरक्षित हैं। गोवा पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल – 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
गोवा पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर (ग्रेड 3) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Goa Police Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in के माध्यम से निर्धारित फॉर्मेट में 21 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
रिलेशनशिप मैनेजर - रु. 6-15 लाख
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)- रु. 10-28 लाख
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव - रु. 2-3 लाख
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - रु. 12-18 लाख
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) - रु. 25-45 लाख
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) - रु. 7-10 लाख
मैनेजर (मार्केटिंग) - रु. 63840-1990/5-73790-2220/2-78230
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) - रु. 48170-1740/1-49910-1990/10-69810
एग्जीक्यूटिव (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार) - रु. 8-12 लाख
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर - 616
रिलेशनशिप मैनेजर - 314
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) - 20
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव - 217
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - 12
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) - 2
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) - 2
मैनेजर मार्केटिंग) - 12
डिप्टी मैनेजर (विपणन) - 26
एग्जीक्यूटिव (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार) - 1