हम यहां देशभर में निकली नौकरियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPPO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने State Engineering Service Exam 2021 के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKPSC Engineering Service Exam के लिए आधिकारिक वेबसाइटukpsc.gov.in के माध्यम से 21 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू की जा चुकी है। इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 154 पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल-1 और स्केल-2) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार bankofmaharashtra.in या ibpsonline.ibps.in/bomrcpomay21 पर जाकर 19 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 4 अक्टूबर तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लिया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया से 190 पद भरे जाने हैं। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने एक साल की ट्रेनिंग के लिए ITI अप्रेंटिस, ग्रैजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates 2021: CHECK HERE
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2021 है।
प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में कला, विज्ञान, वाणिज्य या इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के पास 45 प्रतिशत अंको के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस को देखें।
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया 119 पदों को भरने के लिए की जा रही है। प्रिंसिपल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने स्कूल शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल (ग्रुप-ए) के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर एक अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 119 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PPSC Recruitment 2021 के लिए 27 सितंबर, 2021 को या उससे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रोफेसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों 37400 से 67000 रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा। उम्मीदवार इन पदों के लिए सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट-psc.cg.gov.in से 13 सितंबर 2021 से 12 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी। छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित है। महिला (अनारक्षित) उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदावार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 695 है। अनारक्षित पदों की संख्या 256, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 71 पद रिक्त हैं। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 185 पद रिक्त हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या 83 है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में 595 प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CGPSC Professor Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू होगी। प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2021 है।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विशाखापट्टनम और दिल्ली में अस्पतालों, डिस्पेंसरी, ऑफिस आदि के लिए E2 ग्रेड में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए मेडिकल प्रोफेशनल्स से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 7 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय डाक, हरियाणा सर्कल में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन चीफ पोस्टमास्टर जनरल, 107 मॉल रोड, हरियाणा सर्कल, अंबाला कैंट - 133001 पर निर्धारित फॉर्मेट में 29 सितंबर तक भेज सकते हैं।
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड और एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10 वीं पास होना चाहिए और उनकी आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपए से 81,100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन / मेल गार्ड पद के लिए उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए, एलडीसी पद के लिए 19900 रुपए से 63200 रुपए और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 75 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट के 28 पद, पोस्टमैन / मेल गार्ड के 18 पद, एलडीसी के 1 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 28 पद शामिल हैं।
भारतीय डाक ने हरियाणा सर्कल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड, एलडीसी और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 29 सितंबर 2021 तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 8 सितंबर से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार UGC, CSIR/ AIU द्वारा आयोजित NET/SLET/SET पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 173 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मैथ्स के 5 पद, बायो केमिस्ट्री के 2 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 पद, जियोग्राफी के 8 पद, एजुकेशन के 6 पद, हिंदी के 12 पद, पॉलिटिकल साइंस के 23 पद, उर्दू के 15 पद, इकोनॉमिक्स के 14 पद, हिस्ट्री के 10 पद, फिलोसॉफी के 5 पद और सोशियोलॉजी के 26 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2021 है।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in या ukpsc.net.in पर 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 276.55 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 154 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से 21 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को आईटीआई के लिए ट्रेड अप्रेंटिसशिप के आधिकारिक पोर्टल और ग्रेजुएट / टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम (NATS) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
WCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन 100 अंकों के टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
आईटीआई अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। जबकि, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में BE / B.Tech / AMIE की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास माइनिंग / माइनिंग और माइन सर्वेइंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवार के पास अगर एक साल का ITI सर्टिफिकेट है तो उन्हें 7750 रुपए महीने और अगर दो साल का ITI सर्टिफिकेट है तो 8050 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए महीने और ग्रैजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से आईटीआई अपरेंटिस के 965 पद, टेक्नीशियन अपरेंटिस के 215 पद और ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 101 पदों पर भर्ती की जाएगी।
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने एक साल की ट्रेनिंग के लिए ITI अप्रेंटिस, ग्रैजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in के माध्यम से 6 सितंबर से 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ऑफिस ऑफ द चीफ पोस्टमास्टर जनरल, तेलंगाना सर्कल, हैदराबाद ने स्पोर्ट कोटा के तहत एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ), एलडीसी (लोअर डिवीजन सर्कल), पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2021 है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600 से 39,100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा कर आवेदन करना होगा।