केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान ने टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निशियन के 54 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 27 सितंबर 2021 तक CECRI भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में ग्रेड-III पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com के माध्यम से 23 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 535 पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (GSECL) ने जूनियर इंजीनियर या विद्युत सहायक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट gsecl.in 14 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 155 पदों पर भर्ती की जाएगी।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विशाखापट्टनम और दिल्ली में E2 ग्रेड में मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के 27 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates 2021: CHECK HERE
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज, अर्थमैटिक, जनरल इंग्लिश, मेंटल एबिलिटी और पदों से संबंधित अनुभव पर सवाल पूछे जाएंगे।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / मरीन / इलेक्ट्रॉनिक्स / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा जनरल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने चार्ज मैन, जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर यानी 13 सितंबर तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
