यहां हम आपको विभिन्न सरकारी विभागों में निकली नौकरी के बारे में बताएंगे। भारतीय नौसेना ने आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के कुल 2500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 28 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर 71 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी उम्मीदवार IOCL AQCO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर 22 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: बिहार के प्रवीण कुमार ने तीसरे प्रयास में पाई कामयाबी, परीक्षा के लिए देते हैं यह सलाह
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज से 120 नंबर के 120 सवाल पूछे जाएंगे। पेपर करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।
उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:1. लिखित परीक्षा- 120 अंक2. शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) - योग्यता
कुल पद - 380अनारक्षित - 178एससी - 72ओबीसी - 102ईडब्ल्यूएस - 38एफसीआई हरियाणा चौकीदार वेतन:रु. 23,000 से 64,000
भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने हरियाणा राज्य में फैले अपने डिपो और कार्यालयों में 380 चौकीदारों की पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच 8वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2021 से fciharyana-watch-ward.in पर ऑनलाइन मोड से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एफसीआई द्वारा 19 नवंबर 2021 को आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा।
उम्मीदवार पासपोर्ट के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ विधिवत समर्थित पूर्ण नाम, पूरा पता, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता और अन्य जैसे विवरण देते हुए 29 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर स्टेनोग्राफर-(1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र या तकनीकी शिक्षा के लिए अखिल भारतीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए.
(२) शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
(३) कंप्यूटर में न्यूनतम तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स.
(4) कोंकणी का ज्ञान.
सब-ऑफिसर- (1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या अखिल भारतीय परिषद से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र.
(2)कोंकणी का ज्ञान
जूनियर स्टेनोग्राफर-01सब- ऑफिसर-12ड्राइवर ऑपरेटर-44वॉच रूम ऑपरेटर-10फायर फाइटर-189लोअर डिवीजन क्लर्क-12
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा निदेशालय (DFES) गोवा सरकार ने 268 फायर फाइटर, एलडीसी, ड्राइवर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 29 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चरण 1 - एनएफएल की आधिकारिक वेबसाइट - Nationalfertilizers.com पर जाएं
चरण 2 - 'करियर' अनुभाग पर जाएँ
चरण 3 - 'एनएफएल में भर्ती' पर जाएं
चरण 4 - अब, 'मार्केटिंग, ट्रांसपोर्टेशन और विभिन्न तकनीकी विषयों में गैर-कार्यकारी (कार्यकर्ता) की भर्ती 2021' पर क्लिक करें.
चरण 5 - "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक फ़ील्ड भरें.
चरण 6 - भुगतान करना- "भुगतान करें" पर क्लिक करें जो आपको भुगतान गेटवे पर ले जाएगा, जिसे एनएफएल की ओर से आवेदन शुल्क / प्रसंस्करण शुल्क लेने के लिए अथॉराइज किया गया है.
शैक्षिक योग्यता: JEA इलेक्ट्रिकल - इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिप्लोमा. आरक्षित श्रेंणी के उम्मीदवारों के लिए न्यनतम अंकों में नियमानुसार छूट का प्रावधान।
आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष
NFL नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए चयन प्रक्रिया: चयन केवल ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. कोई साक्षात्कार नहीं होगा।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट - रु. 23000-56500लोको अटेंडेंट ग्रेड II - रु. 21500-52000लोको अटेंडेंट ग्रेड III - रु. 21500-52000अटेंडेंट जीआर I - रु. 21500-52000मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव - रु. 24000-67000
कुल पद - 183
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड 2 (प्रोडक्शन) - 87
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड 2 (इंस्ट्रुमेंटेशन) - 87
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड 2 (इलेक्ट्रिकल) - 87
लोको अटेंडेंट ग्रेड II - 04
लोको अटेंडेंट ग्रेड III - 19
अटेंडेंट ग्रेड I - 36
मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव - 15
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लिंक 10 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेंगे. विज्ञापन संख्या 03/2021 के खिलाफ मार्केटिंग, ट्रांसपोर्टेशन और विभिन्न तकनीकी विषयों 2021 के तहत कुल 183 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, लोको अटेंडेंट जीआर II, लोको अटेंडेंट जीआर III, अटेंडेंट जीआर I और मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2021 से Nationalfertilizers.com पर नॉन-एग्जीक्यूटिव (कार्यकर्ता) लेवल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 27 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए सरकारी पोर्टल apprenticeshipindia.org पर 29 अक्टूबर 2021 तक रजिस्टर कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मैट्रिक / कक्षा 10 पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेंनिंग (NCVT) द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 242 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रिशियन के 80 पद, वेल्डर के 40 पद, टर्नर के 15 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 5 पद, मैकेनिक डीजल के 12 पद, कारपेंटर के 5 पद और प्लंबर के 5 पद शामिल हैं।
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 29 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवार असिस्टेंट अकाउंटेंट पद पर भर्ती के लिए uppcl.org पर 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 पदों पर भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट अकाउंटेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 29800 रुपए से 94300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 28 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर 22 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री या समकक्ष विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 30 सितंबर 2021 को 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन / ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के कुल 71 पदों पर भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपए से 1,40,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर 22 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। माइनिंग सरदार और सर्वेयर पदों पर भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in के माध्यम से 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
माइनिंग सरदार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए या माइनिंग और माइन सर्वेयर में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, सर्वेयर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी सर्वेयर सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 11 अक्टूबर 2021 को 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से माइनिंग सरदार के 167 पद और सर्वेयर के 44 पद सहित कुल 211 पदों पर भर्ती की जाएगी। माइनिंग सरदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31852 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सर्वेयर पद के लिए उम्मीदवारों को 34391 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।