UPSC, SSC सहित कई सरकारी संस्थान समय समय पर रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। कैंडिडेट्स अपनी आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने डेयरी विकास निरीक्षक के पद पर भर्ती के लिए एक भर्ती नोटिफिकेश जारी किया है। आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। डेयरी विकास निरीक्षक के कुल 25 रिक्त पदों को अधिसूचित किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। sbi.co.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। उम्मीदवार अपना आवेदन 18 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले जमा कर सकते हैं। मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, एग्जीक्यूटिव, रिलेशन मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और सेंट्रल रिसर्च टीम पदों सहित कुल 606 पद भरे जाएंगे।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
गोवा पुलिस ने हाल ही में पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर ग्रेड 3 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 21 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र गोवा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर उपलब्ध है। उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 12 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021 है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
सेंट्रल पुलिस रिजर्व फोर्स (CRPF) ने मेसन और सीवर मैन पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 27 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन 25 अक्टूबर तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा।
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) ने जूनियर मेंटेनेंस और ऑपरेटर ट्रेनी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 18 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले जमा कर सकते हैं।
रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है, रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। इनवेस्टमेंट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
मैनेजर (मार्केटिंग)- 63840-78230 रुपए
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग)- 48170 69810 रुपए
रिलेशनशिप मैनेजर- 6-15 लाख रुपए
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) – 10-28 लाख रुपए
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जिकेटिव – 2-3 लाख रुपए
इनवेस्टमेंट ऑफिसर – 12-18 लाख रुपए
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) – 25-45 लाख रु.
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) – 7-10 लाख रुपए, आदि
वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वार जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिलेशनशिप मैनेजर के 314 पद, रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) के 20 पद, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर के 217 पद, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के 12 पद, सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) के 2 पद, सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) के 2 पद, मैनेजर (मार्केटिंग) के 12 पद, डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के 26 पद और एग्जिकेटिव के 1 पद रिक्त है। रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 18 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले जमा कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 25 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
लाइनमैन और असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 43 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 43 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स, डीजल मैकेनिक, मोटर मकैनिक, वैल्डर और फिटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल और वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स के 4 पद, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स के 8 पद, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल के 8 पद, इंस्ट्रक्टर डीजल मैकेनिक के 2 पद, इंस्ट्रक्टर मोटर मैकेनिक के 2 पद, इंस्ट्रक्टर वेल्डर के 2 पद, इंस्ट्रक्टर फिटर के 5 पद, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के 109 पद, लाइनमैन के 1 पद, असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन के 13 पद और टेक्निकल असिस्टेंट के 3 पद सहित कुल 157 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 12 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021 है।
