SSC, UPSC, India Post सहित कई सरकारी संस्थान समय समय रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा के अनुसार इन रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड) ने निश्चित अवधि के आधार पर एनटीपीसी के सोलर पीवी में उपलब्ध सोलर स्पेशलिस्ट पद के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइटntpccareers.net के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनटीपीसी सोलर स्पेशलिस्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर, 2021 है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
पंजाब पुलिस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Punjab Police Recruitment 2021 की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में कांस्टेबल पदों के लिए आमंत्रित किये हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 2340 है। इन पदों पर उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in के माध्यम से 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID), मध्य प्रदेश ने डिप्टी रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, अकाउंट ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदावर इन पदों पर 30 सितंबर 2021 तक या उससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी), मध्य प्रदेश भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड (KIOCL) द्वारा जारी नोटिफेकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अयु 28 वर्ष निर्धारित है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 1 साल का अनुभव होना चहिए।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रुमेंटेशन में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग / बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी [फुलटाइम] 60% अंकों के साथ होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड (KIOCL) ने सिस्टम्स/सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27.09.2021 है जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले है।
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, सी/ओ 151 बेस हॉस्पिटल, वशिष्ठ मंदिर रोड, बशिष्ठ, गुवाहाटी - 781029, असम में 30 सितंबर 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तिथि के बारे में सूचित किया जाएगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
ट्यूटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमएससी नर्सिंग या बी.एससी. पास होना चाहिए साथ ही 1 वर्ष के नर्सिंग अनुभव होना चाहिए। अकाउंटेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम / एमकॉम पास होना चाहिए और कम से कम पांच साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
असिस्टेंट प्रोफेसर, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमएससी पास होना चाहिए। एमएससी के बाद तीन साल के शिक्षण अनुभव एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमएससी पास होना चाहिए। साथ ही चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग स्पेशिलिटी में नर्सिंग एमएससी के बाद तीन साल के शिक्षण अनुभव एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग - 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग- 1 पद
ट्यूटर - 5 पद
अकाउंटेंट- 1 पद
एसकेटी- 1 पद
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, गुवाहाटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, असिस्टेंट प्रोफेसर, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, ट्यूटर, अकाउंटेंट आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
वर्क सुपरवाइजर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मैट्रिक और आईटीआई में एक विषय के रूप में हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिक होना चाहिए। इलेक्शन नायब तहसीलदार के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 से 112400 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इलेक्शन नायब तहसीलदार के 6 पद, इलेक्शन कानूनगो के 21, वर्क सुपरवाइजर के 112 पद, ऑटो डीजल मैकेनिक के 39 पद, कारपेंटर के 33 पद, प्लम्बर के 4 पद, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर के 9 पद, सर्वेयर के 1 पद, पेंटर के 27 पद, मेसन के 23 पद, मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) के 7 पद, लिफ्ट ऑपरेटर के 2 पद, चार्जमैन के 2 पद, चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) के 10 पदइलेक्ट्रीशियन के 115 पद, मशीन टूल ऑपरेटर के 7 पद, ऑटो इलेक्ट्रीशियन के 11 पद स्टोर कीपर के 15 पद, फिटर हेवी मशीन के 39 पद, सुपरवाइजर के 12 पद, वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर के 14 पद, चार्जमैन हेवी प्लांट के 14 पद, इंस्पेक्टर के 32 पद, सेक्शन ऑफिसर के 5 पद, सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट के 2 पद, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद, जूनियर मैकेनिक के 10 पद, अकाउंट क्लर्क के 11 पद, स्टोर कीपर के 3 पद और स्टोर क्लर्क के 6 पद आदि
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 16 सितंबर 2021 को या उससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कोई ऑफ़लाइन आवेदन पत्र या डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रति स्वीकार नहीं की जाएगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इलेक्शन नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, ऑटो डीजल मैकेनिक, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर, इंस्पेक्टर, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टोर क्लर्क, टर्नर प्रशिक्षक, फिटर इंस्ट्रक्टर, फार्मासिस्ट आदि के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दी है।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / मरीन / इलेक्ट्रॉनिक्स / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा जनरल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने चार्ज मैन, जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर यानी 13 सितंबर तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार UGC, CSIR/ AIU द्वारा आयोजित NET/SLET/SET पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 173 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मैथ्स के 5 पद, बायो केमिस्ट्री के 2 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 पद, जियोग्राफी के 8 पद, एजुकेशन के 6 पद, हिंदी के 12 पद, पॉलिटिकल साइंस के 23 पद, उर्दू के 15 पद, इकोनॉमिक्स के 14 पद, हिस्ट्री के 10 पद, फिलोसॉफी के 5 पद और सोशियोलॉजी के 26 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इंजीनियरिंग कैडर के पदों को भरने के लिए केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारियों में कार्यरत उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर, 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है।
उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 10 सितंबर से 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी के कुल 3896 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3222 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 674 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत सैलरी दी जाएगी।
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने विज्ञापन संख्या 04/2021 के तहत विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 10 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2021 है।
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pser.bhel.com या careers.bhel.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करें। इसके बाद आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें। फिर फोटो, दस्तावेज, डिमांड ड्राफ्ट और अपना आवेदन Sr. Deputy General Manager (HR), BHEL, Power Sector Eastern Region, BHEL Bhawan, Plot No. DJ-9/1 Sector -II, Salt Lake City, Kolkata - 700091 पर भेज दें।
इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री या फिर 5 साल की इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। वहीं, सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 71,040 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सुपरवाइजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 39,670 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 22 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इंजीनियर के 7 पद और सुपरवाइजर के 25 पद शामिल हैं।