असम राइफल द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 1230 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2021 है। उम्मीदवार असम राइफल द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इलेक्शन नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, ऑटो डीजल मैकेनिक, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर, इंस्पेक्टर, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टोर क्लर्क, टर्नर प्रशिक्षक, फिटर इंस्ट्रक्टर, फार्मासिस्ट आदि के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दी है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: आईएएस अधिकारी बनने के बाद बिहार को तरक्की की राह पर ले आए प्रत्यय अमृत, जानिए इनकी कहानी
कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड (KIOCL) ने इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2021 है जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने स्केल I और II में 190 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट- bankofmaharashtra.in पर 19 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
रीजनल डायरेक्टर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.Sc. की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E / B.Tech / B.Sc. की डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से रीजनल डायरेक्टर के 1 पद, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) के 10 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 8 पद, सीनियर साइंटिफिक ऑफीसर ग्रेड – II के 3 पद, जूनियर रिसर्च ऑफिसर के 3 पद और असिस्टेंट इंजीनियर / असिस्टेंट सर्वेयर ऑफ वर्क / इंजीनियरिंग अस्सिटेंट (सिविल) के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने रीजनल डायरेक्टर, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 16 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार केंद्र बोर्ड राज्य बोर्ड से कक्षा 12 या इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 6 महीने की फायरमैन ट्रेनिंग होनी चाहिए। जबकि, असिस्टेंट फायर ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा असिस्टेंट फायर ऑफिसर की भी डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से 629 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें फायरमैन के 29 पद और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 600 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 19 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को सबसे पहले कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की वेबसाइट http://www.apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ECIL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecil.co.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ट्रेड अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 243 पदों पर भर्ती की जाएगी। ट्रेड अप्रेंटिसशिप पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7700 रुपए से 8050 रुपए महीने का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने हाल ही में हैदराबाद में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecil.co.in के माध्यम से 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को गेट में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करें और सभी आवश्यक जानकारी भर कर jrf.rectt@cabs.drdo.in पर तय समय के अंदर मेल कर दें।
उम्मीदवार के पास वैलिड गेट स्कोर के साथ B.E. / B.Tech की डिग्री या संबंधित विषय में M.E. / M.Tech की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 31,000 रुपए महीने का स्टाइपेंड भी मिलेगा।
सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम (CABS), बेंगलुरु ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।
