Chhattisgarh PSC Recruitment, Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) से राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे संबंधित जानकारियां http://www.psc.cg.gov.in पर दी गई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य प्रशासन ने 15 विभागों के लिए 199 नौकरियों (Government Jobs) का ऐलान किया है। इनमें डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) और डीएसपी (DSP) के पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनके अलावा उच्च शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Jobs) के 1300 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया है। हालांकि अभी तक मुख्य परीक्षा 2018 के नतीजे (CGPSC Mains Exam Result 2018) भी घोषित नहीं हुए हैं।
किन पदों पर, कितनी नौकरियांः नोटिफिकेशन के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर के लिए 15, डीएसपी के लिए 30 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 27 विषयों के करीब 1384 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें कॉमर्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, अंग्रेजी, बॉटनी, जूलॉजी शामिल हैं।
Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
महत्वपूर्ण तारीखेंः यह नोटिफिकेशन शनिवार (23 नवंबर) 2019 को जारी किया गया है। पीएससी के पदों पर नियुक्ति के लिए 6 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख (Last Date of Application) 4 जनवरी रखी गई है। किसी भी प्रकार के करेक्शन के लिए 7 से 13 जनवरी तक का समय है।
ये हैं परीक्षा की तारीखेंः नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी (Pre Exam Date) को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains Exam Date) 17 ms 20 जून 2020 के बीच होगी। इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official website) पर विजिट कर सकते हैं।