Sarkari Naukri 2022: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार देने की घोषणा के बाद विभागवार भर्तियां निकलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इसी के तहत ग्रामीण कार्य विभाग में 10 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही इस संबंध में विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के अनुसार 6000 रिक्त पद स्थायी तौर पर और 4000 पद संविदा के तौर पर भरे जाएंगे लाइव हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार अभी विभाग में एक तिहाई पद खाली हैं।
ग्रामीण कार्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी से लेकर अभियंता के रिक्त पदों को भरा जाएगा।विभाग नें दो हजार से अधिक नए पदों को भी सृजित किया गया है। कुल 10147 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
बता दें कि अभी बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से 12771 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। एएनएम के 10709 पदों, ऑपरेशन थिएटर-असिस्टेंट के 1096 पदों, एक्स – रे तकनीशियन के 803 पदों और ईसीजी तकनीशियन के 163 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2022 से शुरू है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in के जरिए 1 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदक की उम्र 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। चयन प्रक्रिया मेरिट के जरिए संपन्न होगी।